Thursday, March 28, 2024
HomeHindiपूर्णिमा के उपायगुरु पूर्णिमा का महत्व, Guru purnima ka mahtv, गुरु पूर्णिमा 2023, Guru...

गुरु पूर्णिमा का महत्व, Guru purnima ka mahtv, गुरु पूर्णिमा 2023, Guru purnima 2023,


गुरु पूर्णिमा का महत्व, Guru purnima ka mahtv, गुरु पूर्णिमा 2023,

हिन्दू धर्म शास्त्रों में गुरु पूर्णिमा का महत्व, Guru purnima ka mahtv, बहुत अधिक बताया गया है । आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) कहते हैं। इस दिन अपने गुरु की पूजा का विधान है।

हर मनुष्य को किसी न किसी को अपना गुरु अवश्य ही बनाना / मानना चाहिए । गुरु ऐसा हो जो आपको रास्ता दिखाए, जो आपकी शंकाओं – समस्याओं का निवारण करें, जो नित्य प्रतिदिन किसी भी रूप में आपके साथ रहे, या उसकी शिक्षायें आपके साथ हो, जिसे अपनी समस्या बता कर आपको यह विश्वास हो कि गुरु आपका अवश्य ही कल्याण करेंगे ।

गुरु पूर्णिमा का महत्व, Guru purnima ka mahtv, इसलिए भी बहुत अधिक है क्योंकि इस दिन महाभारत के रचयिता कृष्ण द्वैपायन व्यास का जन्म हुआ था। इनकी माता मछुआरे की पुत्री सत्यवती और पिता ऋषि पराशर थे।

वे संस्कृत के प्रकांड विद्वान थे, जिन्होंने महाभारत की रचना की थी साथ ही उन्होंने 6 शास्त्रों, 18 पुराणों की भी रचना की। उन्होंने चारों वेदों की रचना की थी वेदों को विभाजित किया। इसी कारण इनका नाम वेद व्यास प्रसिद्ध हुआ।

व्यासजी द्वापर युग के अंतिम भाग में प्रकट हुए थे। उन्होंने अपनी सर्वज्ञ दृष्टि से समझ लिया कि कलियुग में मनुष्यों की शारीरिक एवं बौद्धिक शक्ति बहुत कम हो जाएगी। इसलिए कलियुग में मनुष्यों को वेदों का अध्ययन करना उनका ज्ञान प्राप्त करना संभव नहीं रहेगा। इसी कारण व्यासजी ने वेदों के चार विभाग कर दिए।

वह आदिगुरु कहलाते है मान्यता है कि आषाढ़ पूर्णिमा के दिन ही महर्षि व्यासजी ने सबसे पहले अपने शिष्यों एवं ऋषि मुनियों को शास्त्रों का ज्ञान प्रदान किया था, और उनके सम्मान में गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) को व्यास पूर्णिमा (Vyas Purnima) नाम से भी जाना जाता है।

गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) से चार महीने तक ऋषि-मुनि एक ही स्थान पर रहकर ज्ञान की गंगा बहाते हैं, इस समय मौसम भी अनुकूल होता है अत: उनके अनुयायी उनके शिष्य, भक्त जन अपने गुरु के चरणों में उपस्थित रहकर ज्ञान, भक्ति, शान्ति, योग एवं अपने कर्तव्यों के पालन आदि की शिक्षा प्राप्त करते है, उनके सत्संग का लाभ उठाते है ।

Guru purnima ka mahtv, गुरु पूर्णिमा का महत्व

अवश्य पढ़ें :- इन उपायों को करने से निश्चय ही जीवन से दूर होंगी विघ्न बाधाएं, जानिए विघ्न बाधाएं दूर करने के उपाय

हिन्दु धर्म शास्त्रों में गुरू को अंधकार को दूर करके ज्ञान का प्रकाश देने वाला कहा गया है। शास्त्रों के अनुसार गुरु की कृपा से ही धर्म, ज्ञान, सांसारिक कर्तव्यों का पालन एवं ईश्वर की भक्ति संभव है ।

“गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागूं पाय। बलिहारी गुरु आपके जिन गोविंद दियो बताय”॥

इस श्लोक में गुरु को ईश्वर से भी अधिक महत्व दिया गया है क्योंकि वह ही हमें अज्ञान रूप अंधकार से ज्ञान रूपी प्रकाश की ओर लेकर जाता है और उसी के दिखाए हुए मार्ग पर चलकर ही ईश्वर की प्राप्ति होती है ।

इन उपायों को करने से बनने लगेंगे सभी काम, कार्यो में रुकावटें होंगी दूर, जानिए कार्यो में रूकावट दूर करने के उपाय

“गुरु” दो अक्षरों से मिलकर बना है, ‘गुरु’ शब्द का अर्थ – ‘गु का अर्थ- ‘अंधकार’ है और ‘रु’ का अर्थ- ‘उसको हटाने वाला’ होता है।
अर्थात अंधकार को हटाकर प्रकाश की ओर ले जाने वाले, जीवन को ज्ञान से प्रकाशित करने वाले को ‘गुरु’ कहते है।


गुरु अपने शिष्य को नया जन्म देता है, गुरु अपने शिष्य की ना केवल समस्त जिज्ञासाएं ही शान्त करता है वरन वह उसको जीवन के सभी संकटो से बाहर निकलने का मार्ग भी बतलाता है । गुरु ही शिष्य को सफलता के लिए उचित मार्गदर्शन करता है, अपने शिष्य को नयी ऊँचाइयों पर ले जाता है।

गुरु वह होता है जिसमें दूसरो का उद्दार करने की क्षमता होती है, वह स्वयं का उद्दार तो नहीं करता है लेकिन गुरु की कृपा प्राप्त करने वाले उनके निकट आने वाले का कल्याण निश्चित है ।

Guru purnima ka mahtv, गुरु पूर्णिमा का महत्व,


शास्त्रों के अनुसार जीवन में ज्ञान, प्रभु भक्ति, सुख-शान्ति और देव ऋण, ऋषि ऋण एवं पितृ ऋण से मुक्ति पाने के लिए, अपने समस्त कर्तव्यों का निर्वाह करने के लिए सच्चे गुरु की नितान्त आवश्यकता होती है।

वास्तव में जिस भी व्यक्ति से हम से कुछ भी सीखते हैं , वह हमारा गुरु होता है और हमें उसका अवश्य ही सम्मान करना चाहिए।

आषाढ़ पूर्णिमा के दिन गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है। वर्ष 2023 में यह पर्व 3 जुलाई सोमवार को मनाया जाएगा।
अवश्य पढ़ें : यदि घर में किसी की तबियत ख़राब रहती हो, तो अवश्य ही करें ये उपाय, जानिए रोग निवारण के अचूक उपाय



वैसे तो हमें सदैव ही अपने गुरु का पूर्ण आदर एवं सम्मान करना चाहिए लेकिन शास्त्रों में आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा ‘गुरु पूर्णिमा’ (Guru Purnima) को गुरु सम्मान करना अत्यन्त पुण्यदायक माना है । प्राचीन काल से ही इस दिन लोग अपने गुरु का सम्मान करते हैं । इस दिन गुरु को गुरु दक्षिणा देने की भी परंपरा है।

गुरु पूर्णिमा के दिन भक्तो की आस्था सैलाब उमड़ पड़ता है ।

लोग अपने गुरु को पुष्प भेंट करते है उनका माल्यापर्ण करते हैं उन्हें अपनी श्रद्धा और सामर्थ्य से फल, मिष्ठान, वस्त्र, उपहार, भूमि, स्वर्ण आभूषण, और दक्षिणा आदि अर्पित करके उनका पूजन करते है उनका आशीर्वाद, उनकी कृपा दृष्टि प्राप्त करते है ।

गुरु पूर्णिमा के दिन अपने माता -पिता, बड़े भाई-बहन आदि की भी अवश्य ही पूजा करनी चाहिए।

गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) के दिन समस्त मनुष्यों को अपने गुरु का आशीर्वाद अनिवार्य रूप से लेना चहिये। गुरु का आशीर्वाद सभी विद्यार्थी , समस्त छोटे-बड़े के लिए अत्यन्त ज्ञानवर्द्धक, कल्याणकारी और समस्त संकटो से रक्षा करने वाला होता है ।

अपना भाग्य प्रबल करने के लिए, जीवन में सफलता पाने के लिए करे ये आसान उपाय

गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) के दिन हमें ‘गुरुपरंपरासिद्धयर्थं व्यासपूजां करिष्ये’ मंत्र की माला का अवश्य ही जाप करना चाहिए ।

इस दिन हमें

गुरु व्यासजी, गुरु ब्रह्माजी, गुरु बृहस्पति, गुरु शुक्राचार्य, गुरु गोविंद स्वामीजी और आदि गुरु शंकराचार्यजी के

नाम का 11 बार अवश्य ही स्मरण , ध्यान करना चाहिए, उनसे अपनी जाने अनजाने में की गयी गलतियों के लिए माँगनी चाहिए।

इस दिन सप्त ऋषियों

ऋषि वशिष्ठ, ऋषि कश्यप, ऋषि अत्रि, ऋषि जमदग्नि, ऋषि गौतम, ऋषि विश्वामित्र और ऋषि भारद्वाज का

स्मरण भी कम से कम 11 बार अवश्य ही करें, ऐसा करने से पापो का नाश होता है, पुण्य की प्राप्ति होती है ।

अगर आप गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरु का सम्मान करते है, उन्हें दक्षिणा, उपहार देते है तो आपको पूरे वर्ष इसका पुण्य मिलता है, पूरे वर्ष गुरु की कृपा मिलती है, गुरु का आशीर्वाद रूपी कवच आपके साथ रहता है इसलिए प्रत्येक मनुष्य को इस दिन गुरु के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन अवश्य ही करना चाहिए ।

अपने धर्म, अपनी संस्कृति अपने नैतिक मूल्यों के प्रचार, प्रसार के लिए तन – मन – धन से अपना बहुमूल्य सहयोग करें । आप हमें अपनी इच्छा – सामर्थ्य के अनुसार सहयोग राशि 6306516037 पर Google Pay कर सकते है ।
आप पर ईश्वर का सदैव आशीर्वाद बना रहे ।

Guru purnima, Guru purnima 2023, Guru purnima 3 July, Guru purnima ka mahtv, गुरु पूर्णिमा, गुरु पूर्णिमा 3 जुलाई, गुरु पूर्णिमा का महत्व, गुरु पूर्णिमा 2023,

Published By : Memory Museum
Updated On : 2023-6-30 04:42:00 PM

यदि आपको इस साईट से कुछ भी लाभ प्राप्त हुआ हो , आपको इस साईट के कंटेंट पसंद आते हो तो मदद स्वरुप आप इस साईट को प्रति दिन ना केवल खुद ज्यादा से ज्यादा विजिट करे वरन अपने सम्पर्कियों को भी इस साईट के बारे में अवश्य बताएं …..धन्यवाद ।

Pandit Ji
Pandit Jihttps://www.memorymuseum.net
MemoryMuseum is one of the oldest and trusted sources to get devotional information in India. You can also find various tools to stay connected with Indian culture and traditions like Ram Shalaka, Panchang, Swapnphal, and Ayurveda.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Translate »