Wednesday, March 27, 2024
HomeHindiराशिफलमेष राशि का वार्षिक राशिफल

मेष राशि का वार्षिक राशिफल

<< मेष राशि का आज का राशिफल
मेष राशि के 2018 के उपाय >>

Kalash One Image 2018 का राशिफल, मेष राशि का वार्षिक राशिफल Kalash One Image
Kalash One Image 2018 Ka Rashifal, Mesh Rashi ka varshik Rashifal Kalash One Image

rashi

Kalash One Image मेष राशि 2018, मेष राशि का 2018 का राशिफल Kalash One Image
Kalash One Image Mesh Rashi 2018, Mesh Rashi ka 2018 ka Rashifal Kalash One Image

92 Shares facebook sharing button Share whatsapp sharing button Share twitter sharing button Tweet email sharing button Email linkedin sharing button Share
धन लाभ के उपाय, गोरा होने के उपाय, कारोबार बढाने के उपाय, मधुमेह के उपचार
Kalash One Image मेष राशि 2018 Mesh Rashi 2018 – मेष राशि Mesh Rashi का राशि स्वामी मंगल है । मेष राशि वाले तेजस्वी,धैर्यशाली,उत्साही व हिम्मत वाले होते हैं । कभी-कभी क्रोध की प्रवृत्ति भी देखी जा सकती है, इस राशि वालों को मूंगा रत्न पहनना लाभकारी होता है ।

Kalash One Image जानिए, 2018 का राशिफल, 2018 ka rashifal, मेष राशि का 2018 का राशिफल, mesh rashi ka 2018 ka rashifal, वार्षिक राशिफल, varshik rashifal, मेष राशि का राशिफल, mesh rashi ka rashifal, 2018 का मेष राशि का राशिफल, 2018 ka mesh rashi ka rashifal ।

Kalash One Image मेष राशि के जातको का 16,22,28,32,36 वें वर्ष इनका भाग्योदय होता है ।

Kalash One Image इस राशि पर वर्ष के शुरू से ही 10 अक्तूबर तक गुरु की सातवीं दृष्टि होने से आध्यात्मिक व धर्म-कर्म के क्षेत्र में रूचि उत्पन्न होते हुए उन्नति होगी ।

Kalash One Image मेष राशी का 2018 का राशिफल ( Mesh rashi ka 2018 ka rashifal ) कहता है की 16 जनवरी से 06 मार्च तक मंगल आठवें भाव में होने से गुप्त चिन्ताएं,घरेलू उलझनें व स्वास्थ्य हानि की सम्भावनाएं रहेंगी ।

यह भी पढ़े :- शरीर के किसी भी हिस्से पर तिल अवश्य ही कुछ कहता है, जानिए तिल विचार

Kalash One Image 2018 का राशिफल ( 2018 ka rashifal ) के अनुसार 02 मई से 05 नवम्बर तक मंगल उच्च का होने से इस राशि पर स्व-गृही दृष्टि होने से बिगड़े कार्यों में सुधार होगा ।

Kalash One Image मेष राशी का 2018 का राशिफल ( Mesh rashi ka 2018 ka rashifal ) कहता है की 06 नवम्बर से 22 दिसम्बर तक मंगल शत्रु राशि मेष राशि में होने से पुन: परेशानियाँ व संघर्ष बना रहेगा ।

Kalash One Image 2018 का राशिफल ( 2018 ka rashifal ) के अनुसार मेष राशिफल 2018 के अनुसार यह वर्ष आपके लिए कई मायने मे महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस दौरान आपकी ज़िन्दगी में कई अहम सकारात्मक बदलाव होंगे वर्ष के शुरुआत में आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जल्द ही आप इनसे बाहर निकल आएंगे।

अवश्य पढ़ें :- इन उपायों से परीक्षा में मिलेगी श्रेष्ठ सफलता,

Kalash One Image मेष राशी का 2018 का राशिफल ( Mesh rashi ka 2018 ka rashifal ) कहता है की वहीं नवम भाव का शुक्र होने के कारण मनोरंजन और भोग-विलासिता में अच्छे खासे पैसे ख़र्च होंगे, हालाँकि इन ख़र्चों पर आपको लगाम लगाने की भी ज़रूरत होगी। आज की बचत आपको भविष्य में बहुत ही काम आने वाली है।

Kalash One Image 2018 का राशिफल ( 2018 ka rashifal ) के अनुसार सेहत की बात करें तो शुरुआती दो महीनों में थोड़ी दिक्क़तों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन खान-पान पर ध्यान रखकर सेहत का ख़्याल भी रखा जा सकता है।

Kalash One Image मेष राशि के महिला और पुरुष जातकों को अपने संबंधों को लेकर गंभीर रहना होगा। एक-दूसरे के साथ ज़्यादा-से-ज़्यादा वक़्त गुज़ारने का प्रयास करें। वैवाहिक जीवन में भी एक-दूसरे को समय देना बेहद ही आवश्यक होगा।

Kalash One Image आपको कुछ बातों का ख़्याल रखना होगा, जैसे- सोच-समझकर बोलें, ग़लतफ़हमी ना पालें और शक़-संदेह करने से बचें। साल 2018 की भविष्यवाणी के मुताबिक़ मेष राशि के जातकों को प्रेम के मामले में मिले-जुले परिणाम मिलेंगे। आपके और आपके प्रियतम के विचारों में भिन्नता रह सकती है।

यह भी देखें :- प्रेम में सफलता के उपाय, मनचाहा प्यार पाने के उपाय,

Kalash One Image मेष राशि के जातको को वर्ष 2018 में अपने करीबी लोगों का सहयोग आपको हमेशा मिलता रहेगा। बड़े-बुज़ू्र्गों के सलाह आपके लिए वरदान साबित होंगे।

Kalash One Image घर-परिवार में किसी शुभ कार्य के आयोजन का भी योग बन रहा है।

Kalash One Image सामाजिक कार्यों में आपको शामिल होने का मौक़ा मिलेगा और इससे आपका सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा, हालाँकि लोगों के साथ डील के दौरान सतर्क रहने की भी ज़रूरत होगी।

यह भी देखें :- जानिए रात्रि में किस समय के देखे सपने अवश्य सच होते है, स्वप्नों की अनोखी दुनिया

Kalash One Image आध्यात्मिक कार्यों में आपकी रूची बढ़ेगी। आप अपने विरोधियों पर हावी रहेंगे।

Kalash One Image निष्कर्ष—कुल मिलाकर कहें तो यह साल २०१८ आपको बहुत कुछ देने वाला है और आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल भी रहेंगे % की बात करें तो इस स्वर्श आपको १०० में ८५% तक शुभ फल प्राप्त होंगे || भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद आपके साथ रहेगा ||

Kalash One Image मेष राशिफल 2018 के अनुसार कैरिअर Kalash One Image

Kalash One Image मेष राशी का 2018 का राशिफल ( mesh rashi ka 2018 ka rashifal ) कहता है की कार्यस्थल पर आपके लिए वर्ष 2018 कुछ ख़ास नहीं रहने वाला है। कर्म-स्थान में मंगल की चुतर्थ दृष्टि और सूर्य की स्थिति होने से कार्यक्षेत्र में काम का दबाव होने के कारण आप परेशान हो सकते हैं।

Kalash One Image2018 का राशिफल ( 2018 ka rashifal ) के अनुसार मेष राशि के जातको के लिए मई से आपके सितारे बदल जाएँगे। कहने का तात्पर्य यह है कि मई से नवंबर तक की अवधि में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। तनख़्वाह में बढ़ोत्तरी और पदोन्नती की पूरी संभावना है।

यह भी देखें :- यह है मधुमेह / शुगर के अचूक उपचार,

Kalash One Image मेष राशी का 2018 का राशिफल ( mesh rashi ka 2018 ka rashifal ) कहता है की मेष राशि वाले जातक यदि आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपकी यह ख़्वाहिश भी पूरी होगी। नौकरी पाने के कई बेहतरीन अवसर आपको प्राप्त होंगे। किन्तु आपका कर्मेश शनि होने के कारण आपके कार्य धीरे-धीरे पूरे होते रहेंगे, लेकिन बेहतर परिणाम के लिए आपको कड़ी मेहनत भी करनी होगी।

Kalash One Image 2018 का राशिफल ( 2018 ka rashifal ) के अनुसार मेष राशि के जातको के लिए आय के नए स्रोत बनेंगे और इन स्रोत से आप ठीक-ठाक पैसे भी कमाएँगे।

Kalash One Image मेष राशि के जातको की कुंडली में इस वर्ष दशम भाव राहु+केतु से प्रभावित होने कारण आपको लोगों से बात करते समय उनकी बातों पर ग़ौर करना होगा और उन्हें नोट करना होगा, नहीं तो आगे चलकर वे अपनी बात से पलट भी सकते हैं।

Kalash One Imageमेष के 2018 फलादेश के मुताबिक़ आपका सकारात्मक रवैया आपको एक ऊँचाई पर ले जाएगा। काम की अधिकता बनी रहेगी, लेकिन इसी बीच आपको आराम भी करना होगा, नहीं तो आप बीमार पड़ सकते हैं। कॅरियर के मामले में आप इस साल प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेंगे।

Kalash One Image मेष राशि के जातको को कार्यस्थल पर सीनियर का सहयोग प्राप्त होगा और वे आपके काम की तारीफ़ भी करेंगे। सहकर्मी आपकी मदद करेंगे किन्तु कुछ विरोधीगण भी उतपन्न होंगे उनसे उचित दूरी रखें ।

अवश्य पढ़ें :- इन उपायों से मिलेगा योग्य और मनचाहा जीवन साथी, जानिए शीघ्र विवाह के उपाय,

Kalash One Image मेष राशि के जातको को ऑफ़िस में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए आपकी तारीफ़ होगी, लेकिन आपके कई सहकर्मी आपकी सफलता के कारण आपसे द्वेष करेंगे और कूटनीति का जाल भी बुनेगें ।

Kalash One Image मेष राशि के जातकों को कार्यस्थल पर होने वाली कूटनीति के कारण परेशानी हो सकती है। ऐसे में आपको सावधान रहने की ज़रूरत होगी। तथा अपने बचाव के लिए आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें य करवाये स्वयं शङ्कटनाशक बजरंग बाण का नित्य पाठ करें लाभप्रद रहेगा ||

Kalash One Image इसके अतिरिक्त आप छोटी-छोटी बात पर ग़ुस्सा ना करें। मेष राशि का स्वामी मंगल ग्रह है जो उन्हें ऊर्जा प्रदान करता है। मेष राशि के जातकों के स्वभाव के कारण यह ऊर्जा या तो अच्छे कार्यों में खपत होती है या फिर ग़ुस्से के रूप में निकलती है। अब आप पर यह निर्भर करता है कि आप अपनी ऊर्जा को कहाँ ख़र्च करते हैं।

Kalash One Image नोट —

Kalash One Image यदि आप एक क़ारोबारी हैं तो इस साल आपको अच्छे मुनाफ़े प्राप्त होंगे, हालाँकि कही भी निवेश करने से पहले आपको उसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। नहीं तो नुक़सान हो सकता है। काम पूरा होने में समय लग सकता है, लेकिन अंत में आप पाएँगे कि आपको अप्रत्याशित फ़ायदा हुआ है। नौकरीपेशा और कारोबारी दोनों के लिए यह वर्ष की अवधि शानदार रहेगी।

Kalash One Image यदि आप कला, वित्त, मीडिया, प्रिंटिंग, नाट्य, पर्यटन, संगीत या फिर सौन्दर्य आदि उत्पाद के कारोबार से जुड़े हैं तो आपको उम्मीद से ज़्यादा मुनाफ़ा होगा। आप किसी नए बिज़नेस में भी पैसे लगा सकते हैं, लेकिन उससे पहले अनुभवी लोगों की राय लें और अच्छे से सोच-विचार लें। ज़मीन-जायदाद से जुड़े मामलों में सतर्क रहें। साल के मध्य में आर्थिक स्थिति मज़बूत रहेगी। शेयर बाज़ार से अच्छा रिटर्न प्राप्त होगा, हालाँकि आपको लॉटरी और सट्टेबाज़ी से दूर रहना होगा।

यह भी पढ़े :- नौकरी पाने के अचूक उपाय,

Kalash One Image मेष राशिफल 2018 के अनुसार आर्थिक स्थिति Kalash One Image

Kalash One Image मेष राशि वाले जातको की कुंडली में चतुर्थ भाव में राहु होने के कारण आर्थिक मामलों में आपको सतर्कता बरतने की आवश्यकता है

Kalash One Image मेष राशि वाले जातको की कुंडली में कर्मेश शनि के भाग्य स्थान में होने से आपको अमीर बनने से कोई रोक नहीं सकता है, क्योंकि आपके अंदर वह क्षमता है, लेकिन आपको इस क्षमता का सही दिशा में इस्तेमाल करना होगा।

Kalash One Image मेष राशि वाले जातको को इस साल एक बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग करके चलने की ज़रूरत पड़ेगी, ताकि आर्थिक परेशानियों से बचा जा सके।

Kalash One Image मेष राशि वाले जातको के लिए जहाँ तक कार्यस्थल का सवाल है तो धनेश शुक्र व पंचमेश सूर्य के दशम भाव में स्थित होने के कारण वर्ष 2018 में आपकी सैलरी में वृद्धि की संभावना नज़र आ रही है।

अवश्य जानिए :- शरीर के इस स्थान पर है तिल तो होंगे मालामाल

Kalash One Image मेष राशि वाले जातको की वित्तीय स्थिति की बात करें तो अक्टूबर 2018 महीने के मध्य में कुछ आर्थिक परेशानी हो सकती है। कम आय होने के कारण आपको संघर्ष भी करना होगा, इसलिए आपके लिए यही बेहतर होगा कि इस साल आर्थिक मामलों में सतर्कता बरतें और यथा-संभव पैसे बचाने की कोशिश करें।

Kalash One Image मेष राशि के जातक बच्चों के बिगड़ते स्वास्थ्य से आप चिंताग्रस्त रह सकते हैं |

Kalash One Image मेष राशि वाले जातको के लिए अक्टूबर 2018 के मध्य में आपके मुताबिक़ चीज़ें नहीं होंगी। दूसरे शब्दों में कहें तो आपके आय में कमी हो सकती है जिससे आप तनावग्रस्त हो सकते हैं। इस महीने को छोड़ दें तो पूरे साल पैसे की आवक ठीक-ठाक रहेगी।

Kalash One Image मेष राशि वाले जातको के लिए इस वर्ष कुछ शानदार फ़ायदे भी होंगे, लेकिन इसके साथ ही ख़र्च में भी वृद्धि होगी।

Kalash One Image मेष राशि वाले जातको के लिए इस वर्ष काम के सिलसिले में की गई यात्राएँ सफल होंगी और आपको फ़ायदे भी होंगे।

Kalash One Image मेष राशि के जातक इस साल आप नया घर ख़रीद सकते हैं। घर में सौभाग्य वृद्धि के लिए वास्तु के उपाय करें व वास्तु का जप करवावें ||

यह भी देखें :- प्रतियोगी परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता के लिए करें ये उपाय,

Kalash One Image मेष राशि वाले जातको के लिए सितंबर माह में सप्तमेश शुक्र स्वगृही रहेगा फलस्वरूप कारोबार में जीवनसाथी और बच्चों का सहयोग प्राप्त होगा।

Kalash One Image मेष राशि के जातक यदि आप सोच-समझकर फ़ैसले लेते हैं और आँख बंद करके लोगों पर भरोसा करना बंद करते हैं तो आपको निश्चित ही फ़ायदा होगा। यदि आप कारोबार का विस्तार करना चाहते हैं तो समय इसकी गवाही दे रहा है। इस अवधि में उधार में दिए गए पैसे आपको वापस मिलेंगे।

Kalash One Image मेष राशिफल 2018 के अनुसार शिक्षा Kalash One Image

Kalash One Image मेष राशि के छात्रों के लिए यह साल बढ़िया भी है और महत्वपूर्ण भी है। इस साल विद्यार्थियों को कई सारे शानदार अवसर भी प्राप्त होंगे।

Kalash One Image मेष राशि के छात्र परीक्षा के परिणाम आपके पक्ष में होंगे। यदि आप लगन से पढ़ाई करते हैं तो आपको रिजल्ट्स भी अच्छे मिलेंगे।

अवश्य पढ़ें :- क्या सपने सच होते है ? अपने सभी सपनो के अर्थ जानिए,

Kalash One Image मेष राशि वाले जातको की राशि कुंडली में ग्रहो की स्थिति संकेत कर रही है कि आपका रुझान कुछ नया सीखने में होगा और आपके कौशल का विकास होगा। साथ ही आपके कुछ बेहतरीन अनुभव भी होंगे जो आपकी भविष्य में मदद करेंगे।

Kalash One Image मेष राशि वाले जातको को मेहनत का परिणाम प्राप्त होगा और सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। आपके शिक्षक आपके मेहनत को सराहेंगे जिससे आपके मनोबल में वृद्धि होगी।

Kalash One Image मेष राशि के जातक यदि आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो भी आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे।

अवश्य पढ़ें :- इन उपायों से आँखों की रौशनी होगी तेज,

Kalash One Image मेष राशि के जातक यदि आप इंजीनियरिंग या एमबीए की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको सफलता मिलने की संभावना बहुत ज़्यादा है। सॉफ़्टवेयर इंजीनियरिंग में आपका प्रदर्शन क़ाबिल-ए-तारीफ़ रहेगा। कला के क्षेत्र में आप अपने भाग्य को आज़मा सकते हैं। पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई कोताही ना बरतें और पढ़ाई में ज़्यादा-से-ज़्यादा समय बिताएँ।

Kalash One Image मेष राशि वाले जातको के लिए उच्च शिक्षा प्राप्ति के योग बन रहे हैं। वहीं कई बार आपको पढ़ाई के सिलसिले में कुछ बाधाओं का सामना भी करना पड़ेगा, लेकिन आपको इससे परेशान नहीं होना है। आपका पूरा ध्यान लक्ष्य पर होना चाहिए। निश्चित तौर पर आपको शानदार परिणाम प्राप्त होंगे। ऐसा हम नहीं, बल्कि आपके सितारे कह रहे हैं।

Kalash One Image मेष राशिफल 2018 के अनुसार पारिवारिक भविष्यफल Kalash One Image

Kalash One Image इस साल समझदारीपूर्वक लिए गए आपके कुछ फ़ैसले आपको बेहतर परिणाम देंगे, शनि की सप्तम दृष्टि तृतीय भाव में पड़ने से परिवार/गृहस्थी के मामलों में आपको मिले-जुले परिणाम ही मिलेंगे। परिवार के सदस्यों के बीच आपसी कहासुनी हो सकती है और कुछ समय के लिए परिवार में शांति और ख़ुशियों की कमी रहेगी। इससे आप थोड़े परेशान हो सकते हैं।उपाय हेतु शनि का दान व भगवान भोलेनाथ का पार्थिव पूजन व रुद्राभिषेक कराएँ ||

Kalash One Image इस साल के ग्रहो की स्थिति के मुताबिक़ पारिवारिक मामलों को लेकर थोड़ा तनाव रह सकता है। परिवार में ग़लतफ़हमियों और दुविधा के कारण भी आप परेशान हो सकते हैं। इसके पीछे आपकी व्यस्त दिनचर्या है। परिवार के साथ वक़्त गुज़ारने का समय बहुत ही कम मिलेगा। परिवार में ख़ुशियों की कमी रहेगी।

Kalash One Image मेष राशिफल 2018 के मुताबिक़ परिवार के साथ कही घूमने का प्लान बन सकता है, क्योंकि आप जानते हैं कि आपके बच्चों को आपका प्यार चाहिए। परिवार में किसी बात को लेकर वाद-विवाद होने की संभावना है। इस कारण आप परेशान हो सकते हैं, हालाँकि आपको हताश होने की ज़रूरत नहीं है। ख़ुद पर यक़ीन रखें और पारिवारिक मामलों को सुलझाने की कोशिश करें व किसी की कहीं हुयी बातो म तब तक यकीन न करे जब तक आप उस स्वयं न सुन ले | \

Kalash One Image इस अवधि में बच्चों के ज्ञान के स्तर का विकास होगा और उनके जीवन में सकारात्मकता आएगी। वहीं दूसरी ओर आप अपने व्यवहार में कुछ बदलाव पाएँगे, हालाँकि आपको बच्चों के गंदे व्यवहार का सामना भी करना पड़ सकता है। बच्चों की सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। बच्चों के साथ वक़्त गुज़ारने की कोशिश करें। इससे आपके बच्चों को अकेलापन महसूस नहीं होगा और वे ख़ुश रहेंगे।

अवश्य जानें :- मिल गया, मिल गया सदा जवान रहने का नुस्खा, जवानी का उपाय

Kalash One Image माता-पिता का पूरा सहयोग मिलेगा। इस अवधि में आपकी समझदारी बढ़ेगी और आप अपने कर्तव्यों को बखूबी निभाएँगे। पैतृक संपत्ति के मामलों का निपटारा होगा। बड़े भाइयों के साथ संबंधों में मधुरता आएगी। क़ारोबार में उनका सहयोग मिलेगा और आपको अच्छा मुनाफ़ा प्राप्त होगा।

Kalash One Image पिता की सेहत अच्छी रहेगी, लेकिन माता जी की सेहत पर ध्यान देने की ज़रूरत होगी। माता जी को गला से संबंधित विकार हो सकते हैं। इस अवधि में रक्तचाप से पीड़ित जातकों को एहतियात बरतने की आवश्यकता है, नहीं तो परेशानी बढ़ सकती है। इस अवधि में आपको सकारात्मक रहने की ज़रूरत है।

Kalash One Image मेष राशिफल 2018 के अनुसार प्रेम व विवाह Kalash One Image

Kalash One Image पार्टनर के साथ कुछ कहासुनी होने की संभावना नज़र आ रही है। आपको अपने ग़ुस्से पर काबू रखने की आवश्यकता होगी, ख़ासकर जब आप अपने पार्टनर से बात कर रहे हों। बिना सोचे-समझे ऐसे शब्द ना बोलें जो आपके संबंधों को प्रभावित कर सकते हैं। बिना मतलब पार्टनर पर शक़-संदेह करने से बचें, नहीं तो आपके सालों से बनाए रिश्ते पर पानी फिर सकता है।

अवश्य पढ़ें :- इन उपायों से परीक्षा में मिलेगी श्रेष्ठ सफलता,

Kalash One Image ग्रहो की स्थिति इंगित कर रही है कि जीवनसाथी के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। पेट और आँख संबंधी विकार के होने की संभावना ज़्यादा है। इसलिए पार्टनर का पूरा ख़्याल रखें और प्यार-मोहब्बत से रहें। जीवनसाथी के साथ रोमांटिक और यादगार यात्रा का योग बन रहा है। इस दौरान आप दोनों के बीच के मन-मुटाव दूर होंगे। बिज़नेस में अपने पार्टनर की मदद करें। इससे अच्छे मुनाफ़े प्राप्त होंगे।

Kalash One Image वहीं शादीशुदा जातकों को विवाहेत्तर संबंधों से दूर रहना होगा। सप्तम भाव में गुरु होने के कारण इस अवधि में कुछ नए रिश्ते बनेंगे और कुछ नए लोग भी आपकी मित्रमंडली में शामिल होंगे। संबंधों को बेहतर बनाने के लिए आपको मेहनत करने की ज़रूरत होगी। मई 2018 से लेकर नवंबर 2018 तक की अवधि आपके लिए मुश्किल भरी होगी।

Kalash One Image जहाँ तक आपके प्रेम-संबंधों की बात है तो आपको थोड़ा सतर्क रहने की दरकार है। आपका पार्टनर आपको किसी बात से ठेस पहुँचा सकता है। अहंकार के कारण आपके रिश्तों में दरार भी आ सकती है, इसलिए अहंकार और ग़ुस्से से दूर रहें।

नोट — जो जातक प्रेम-संबंधों को शादी के बंधन में बांधना चाहते हैं उनके लिए राशि कुंडली में पंचमेश सूर्य+सप्तमेश शुक्र का परस्पर संबंध होने के कारण समय गवाही दे रहा है, हालाँकि शादी के पहले पार्टनर के साथ कुंण्डली मिलान कराना ना भूलें। यदि आप किसी को पसंद करते हैं और उसे प्रपोज़ करना चाहते हैं तो यह समय इसके लिए बहुत ही शानदार है। साल 2018 में आपका सुनहरा समय मार्च से लेकर मई के बीच है।

यह भी देखें :- प्रेम में सफलता के उपाय, मनचाहा प्यार पाने के उपाय,

Kalash One Image मेष राशिफल 2018 के अनुसार स्वास्थ्य Kalash One Image

वैदिक ज्योतिष के दृष्टिकोण से सेहत के मामले में आपके लिए यह समय बढ़िया नहीं है, इसलिए स्वास्थ्य के मामले में बरती गई कोताही आपको परेशानी में डाल सकती है। सेहत का पूरा ख़्याल रखें। लग्नेश मंगल के मारक स्थान में होने के कारण आपको जनवरी से लेकर मार्च के बीच की अवधि में आपको सेहत संबंधी विकार हो सकते हैं। अतः इस समय स्वास्थ्य के मामले में आपको कुछ ज़्यादा ही ऐहतियात बरतने की दरकार है। हनुमान जी की उपासना करें || इस वर्ष जोख़िम भरे कामों में बेहद ही सतर्क रहने की ज़रूरत है, क्योंकि चोट लगने की ज़्यादा संभावना है।कुंडली के चतुर्थ भाव में राहु होने के कारण वाहन चलाते समय भी सतर्क रहना ज़रूरी है। इस अवधि में आप किसी बात को लेकर दवाब में आ सकते हैं और क्रोधित भी हो सकते हैं, हालाँकि आपको अपने क्रोध पर काबू रखना होगा, नहीं तो दिक्क़तें और भी बढ़ सकती हैं।

नोट—-यदि आपको डायबिटीज़ या हृदय संबंधी विकार है तो आपको बहुत ही सावधान रहना होगा। खान-पान पर भी विशेष ध्यान देना होगा। व्यायाम और अच्छी डाइट के साथ स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को दूर कर सकते हैं। माता जी की सेहत आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। उनकी सेहत का आपको विशेष ख़्याल रखना होगा। योग व ध्यान करना इस अवधि में आपके लिए बेहतर होगा। इससे आप मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से स्वस्थ रहेंगे। इस अवधि में आपको हाई कोलेस्ट्रॉल और पाचन संबंधी विकार हो सकते हैं।

यह भी देखें :- जानिए रात्रि में किस समय के देखे सपने अवश्य सच होते है, स्वप्नों की अनोखी दुनिया

Kalash One Image विशेष सलाह — जैसा की पहले ही बताया जा चूका है की इस वर्ष काम की अधिकता के कारण आप तनावग्रस्त रह सकते हैं, इसलिए आपके लिए बेहतर होगा कि समय निकालकर आराम करें। आपके बेहतर स्वास्थ्य के लिए यह बेहद ही ज़रूरी है। बदलते मौसम के कारण कुछ दिक्क़तें जैसे- सर्दी और जुकाम हो सकते हैं। नियमित रूप से सुबह टहलना और दौड़ना आपके लिए अच्छा होगा, इससे आपकी कई समस्याएँ दूर हो सकती हैं। शराब और नशे से आपको दूर रहने की ज़रूरत है। गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा।

Kalash One Image साल 2018 में मेष राशि के लिए आवश्यक सामान्य उपाय Kalash One Image

Kalash One Image प्रतिदिन तांबे के पात्र से सूर्य को अर्घ्य दें।

यह भी देखें :- यह है मधुमेह / शुगर के अचूक उपचार,

Kalash One Image बेहतर परिणाम के लिए बेल मूल धारण करें।

Kalash One Image रोज़ प्रातः काल उठने की कोशिश करें और सूर्योदय व सूर्यास्त के समय उगते/डूबते हुए लाल सूर्य को नग्न आँखों से देखें व प्रणाम करें ।

Kalash One Image शुक्रवार को कन्याओं को मिश्री और खीर खिलाएं |

Published By : Memory Museum
Updated On : 2020-05-12 07:02:00 PM

pandit-ji

ज्योतिषाचार्य डॉ० अमित कुमार द्धिवेदी
कुण्डली, हस्त रेखा, वास्तु
एवं प्रश्न कुण्डली विशेषज्ञ

Ad space on memory museum

दोस्तों यह साईट बिलकुल निशुल्क है। यदि आपको इस साईट से कुछ भी लाभ प्राप्त हुआ हो , आपको इस साईट के कंटेंट पसंद आते हो तो मदद स्वरुप आप इस साईट को प्रति दिन ना केवल खुद ज्यादा से ज्यादा विजिट करे वरन अपने सम्पर्कियों को भी इस साईट के बारे में अवश्य बताएं …..धन्यवाद ।

मेष राशि का वार्षिक राशिफल

mesh

Pandit Ji
Pandit Jihttps://www.memorymuseum.net
MemoryMuseum is one of the oldest and trusted sources to get devotional information in India. You can also find various tools to stay connected with Indian culture and traditions like Ram Shalaka, Panchang, Swapnphal, and Ayurveda.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Translate »