Thursday, March 23, 2023
Home Hindi घरेलु उपचार झुर्रियां मिटाने के उपाय, jhuriyan mitane ke upay,

झुर्रियां मिटाने के उपाय, jhuriyan mitane ke upay,

झुरियां मिटाने के उपाय, Jhuriyan Mitane ke upay,

* झुरियां मिटाने, झुरियां मिटाने चेहरे को जवान रखने के लिए एक आसान उपाय करें । दो चम्मच नारियल के तेल में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर उसका पेस्ट बना लें । इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर हलके हाथों से धीरे धीरे चेहरे की लगभग 5 मिनट तक मसाज करें । फिर मसाज के 15 मिनट बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से इसे साफ़ कर दें।

इस उपाय को सप्ताह में कम से कम एक बार नियमित रूप से करने से चेहरे की मृत कोशिकाएं दूर होती है , स्किन टाइट होती है, झुर्रियाँ, Jhuriyan नहीं आती है, अगर हो तो झुर्रियाँ दूर होती है |

अवश्य पढ़ें :- पथरी को हो समस्या, ऑपरेशन कराने की सोच रहे है तो, थोड़ा रुके, इस उपाय से पथरी की समस्या होगी जड़ से दूर,

* चेहरे से झुर्रियाँ को दूर रखने के लिए नित्य दूध में शहद डालकर उसका सेवन करें । इससे त्वचा चमकने , दमकने लगती है । दूध व शहद साथ लेने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है ।

नित्य एक गिलास दूध में शहद लेने से शरीर बलशाली होता है, शरीर को ऊर्जा मिलती है।
दूध व शहद का सेवन एक बेहतरीन एंटीएजिंग का भी काम करता है। इससे शरीर पर उम्र का असर देर से पड़ता है ।

* हर रात को कम से कम 7-8 घंटे की नींद लें, इससे चेहरे के डार्क सर्किल (Chehre Ke Dark Circle) और आंखें सूजी हुई नजर नहीं आएंगी। कभी भी तकिये में मुंह छिपा कर भी नहीं सोएं क्योंकि इससे भी चेहरे पर झुर्रियां पड़ जाती हैं।

* हमारी त्वचा पर तेज धूप का बहुत कुप्रभाव पड़ता है। इसलिए धूप में निकलने से पहले त्वचा पर ऐसा सनस्क्रीन, जिसमें जिंक ऑक्साइड हो जरूर लगाएं।

* एलोवेरा एवं शहद एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर हैं। त्वचा में नमी का स्तर बढ़ाने के लिए इन्हे प्रतिदिन आजमाएं इनसे भी झुर्रियां कम होंगी।

* उम्र बढ़ने के साथ-साथ हमारे शरीर में कोलाजिन बनाना बंद हो जाता है, जिससे त्वचा में लचीलापन कम हो जाता है। इस बचने के लिए नमी वाला साबुन और क्रीम का रोज़ इस्तमाल करें। नित्य विटामिन सी युक्त क्रीम प्रयोग करें और ज्यादातर समय धूप से दूर रहें।

अवश्य पढ़ें :- मधुमेह से है परेशानी तुरंत करें ये उपाय, मधुमेह से मिलेगा छुटकारा,

* अपनी त्वचा को झुर्रियों से बचाने के लिए हमें नियमित रूप से ताजे फलों जैसे आम, जामुन, संतरा, मौसम्मी, लीची, सेव, अंगूर, नाशपाती, पपीता, अनार और हरी सब्जियों पालक, बंदगोभी और दिन में कम से कम एक बार सलाद का सेवन करना चाहिए ।

इनमें ढेर सारे विटामिन्स एवं खनिज मसलन आयरन, विटामिन सी, विटामिन बी, फाइबर इत्यादि होते हैं । जो अत्यंत हीं लाभकारी होते हैं तथा हमारी त्वचा को जवान एवं खुबसूरत बनाये रखते हैं ।

* नियमित व्यायाम करना बहुत जरुरी है। व्यायाम करने से हमारी हर कोशिका को ओक्सिजन एवं रक्त प्राप्त होता है जिससे आपकी त्वचा जवान रहती है तथा झुर्रियां भी दूर रहती है ।

* पेट साफ रखने और कब्ज जैसी समस्याओं को दूर कर भी आप चेहरे पर झुर्रियां (Chehre Par Jhuriya) पड़ने से रोक सकते हैं।

* तनाव से यथासंभव बचे । तनाव से हमारे शरीर में एक रसायन कोरटीसोल का स्राव होता है जो हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाता है जिससे झुर्रियां शीघ्र पड़ती है ।

* गुस्सा करने से बचे । गुस्सा करने अथवा तरह तरह से मुंह बनाने से भी चेहरे पर उम्र के पहले हीं झुर्रियां पड़ जाती हैं।

अवश्य पढ़ें :- पेट एक बार में साफ नहीं होता है तो करे ये उपाय, ये है कब्ज का बहुत अचूक उपाय,

* सिगरेट और शराब दोनों की ही वजह से झुर्रियों बहुत तेजी से पड़ती है । स्मोकिंग से हमारे होठों का रंग काला पड़ जाता है और चेहरे की त्वचा का कोलाजिन भी नष्ट होता है, जिससे चेहरे पर तेजी से झुर्रियां पड़ने लगती हैं।

झुर्रियां, jhuriyan, झुर्रियां मिटाने के उपाय, jhuriyan mitane ke upay, झुर्रियां कैसे मिटायें, jhuriyan kaise mitayen, झुर्रियां कैसे दूर करें, jhuriyan kaise door karen,


इस साइट के सभी आलेख शोधो, आयुर्वेद के उपायों, परीक्षित प्रयोगो, लोगो के अनुभवों के आधार पर तैयार किये गए है। किसी भी बीमारी में आप अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य ही लें। पहले से ली जा रही कोई भी दवा बंद न करें। इन उपायों का प्रयोग अपने विवेक के आधार पर करें,असुविधा होने पर इस साइट की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी ।

Pandit Jihttps://www.memorymuseum.net
MemoryMuseum is one of the oldest and trusted sources to get devotional information in India. You can also find various tools to stay connected with Indian culture and traditions like Ram Shalaka, Panchang, Swapnphal, and Ayurveda.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

रविवार का पंचांग, Raviwar Ka Panchag, 19 मार्च 2023 का पंचांग,

सोमवार का पंचांगशनिवार का पंचांगPreview(opens in a new tab)

पितरों का महत्त्व, Pitron ka Mahatva,

पितरों का महत्त्व, Pitron ka Mahatva,संसार के समस्त धर्मों में कहा गया है कि मरने के बाद भी...

सावन / सावन 2021 | Savan/ Savan 2021

सावन मास ( savan mas ) भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। मान्यता है भगवान शिव भक्तो द्वारा इस माह किये गए...

नरक चतुर्दशी का महत्व, Narak Chaturdashi ka mahatva, नरक चतुर्दशी 2022,

नरक चतुर्दशी का महत्व, Narak Chaturdashi ka mahatva,दीपावली पर्व से एक दिन पहले...
Translate »