Sunday, December 22, 2024
HomeHindiघरेलु उपचारपीलिया | पीलिया के घरेलु उपाय एवं उपचार

पीलिया | पीलिया के घरेलु उपाय एवं उपचार

पीलिया ( piliya ) अर्थात जॉन्डिस ( jaundice ) एक खतरनाक रोग है इसमें लापरवाही नहीं करनी चाहिए । सामन्यता: पीलिया ( piliya ) भोजन में पौष्टिक पदार्थो की कमी, कुपोषण, दूषित खान पान , बाहर की खुली हुई वस्तुओं का सेवन करना अथवा अधिक फ़ास्ट फ़ूड के सेवन से होता है । इसके अतिरिक्त वायरल इन्फेक्शन या किसी अन्य कारण से खून की कमी होने पर भी पीलिया ( piliya ) हो सकता है,
जानिए पीलिया के उपाय, piliya ke upay,जॉन्डिस के उपाय, jaundice ke upay ।

पीलिया ( piliya ) होने पर रोगी के शरीर में खून की कमी होने लगती है उसको खाने का स्वाद बिलकुल भी नहीं आता है उसकी भूख मर जाती है उसका पूरा शरीर पीला पड़ने लगता है उसको पेशाब भी पीला आता है । पीलिया ( piliya ) होने पर बहुत ही सावधानी से काम लेना चाहिए तुरंत डाक्टर को दिखाना चाहिए अन्यथा मरीज की जान पर भी खतरा आ सकता है । पीलिया ( piliya ) होने पर मैदा, अधिक मिर्च मसाले, तले हुए पदार्थ, मिठाइयां, उड़द की दाल आदि का सेवन नहीं करना चाहिए।

Kidney Stone Wife

पीलिया ( piliya ) होने पर ऐसा भोजन करना चाहिए जिसे रोगी आसानी से पचा सके जैसे दलिया, खिचड़ी, फल, सब्जियां आदि। पीलिया होने पर किसी भी प्रकार की दालों का बिलकुल भी उपयोग न करें इससे रोगी को परेशानी हो सकती है ।

जॉन्डिस के उपाय
Jaundice Ke Upay

यहाँ पर हम कुछ ऐसे आसान से उपाय बता रहे है जिनके करने से हमें पीलिया ( piliya ) में शीघ्र ही लाभ मिल सकता है ।

hand logo पीलिया Piliya होने पर त्रिफला को बहुत कारगर माना जाता है ।एक बड़ा चम्मच पिसा हुआ त्रिफला एक गिलास पानी में रात को भिगोकर रख दें। सुबह खाली पेट इस पानी को छान कर पी जाएँ। ऐसा लगातार 10-12 दिनों तक करें ।

hand logo मूली के ताजे हरे पत्ते पीलिया में बहुत लाभ देते है। मूली के पत्ते पीसकर उनका रस निकालकर उसे छानकर पीना चाहिए । इससे रोगी की आंतें साफ होती है और भूख भी लगती है ।

hand logo पीलिया Piliya होने पर नींबू दवा के रूप में बहुत फायदा पहुंचाता है। पीलिया के रोगी को पानी में 20 ml नींबू का रस दिन में 2 – 3 बार लेना चाहिए ।

hand logo 250 ग्राम घर में जमाया हुआ दही और 10 ग्राम फुलाई हुई फिटकरी दोनों को मिलाकर सुबह और शाम दोनों बार खाएं। दही और छाछ का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें और अन्न का सेवन ना करें इससे बहुत ही जल्दी लाभ मिलता है ।

hand logo पीलिया Piliya होने पर साफ ताजा गन्‍ने का रस जरुर पीना चाहिये। गन्ने के रस से पीलिया में बहुत ही जल्दी आराम मिलता है ।

hand logo गोभी और गाजर का रस बराबर मात्रा में निकालकर एक गिलास रस बनाये । इसे रोगी को लगातार कुछ दिनों तक पिलाने पर बहुत लाभ मिलता है ।

hand logo पीलिया Piliya होने पर पपीते का सेवन जरूर करें । पीलिया होने पर रोगी को दिन में तीन चार बार पपीता खिलाना चाहिए ।

hand logo टमाटर पीलिया को ठीक करने का यह एक अच्छा घरेलू उपचार है। प्रात:एक गिलास टमाटर के जूस निकालकर उसमें एक चुटकी काली मिर्च और नमक मिलाकर उसका खाली पेट सेवन करें |

hand logo नीम के पत्तों को धोकर इनका रस निकाले। रोगी को दिन में दो बार एक बड़ा चम्मच पिलाएँ। इससे पीलिया में बहुत सुधार आएगा ।

hand logo पीलिया Piliya के रोगी को नित्य 5 – 6 ताजी लहसुन की कलियाँ खानी चाहिए अथवा लहसुन की पांच छ: कलियाँ एक गिलास दूध में उबालकर उसे पीना चाहिए, इससे भी बहुत लाभ मिलता है ।

hand logo आँवला भी विटामिन सी का बहुत बड़ा स्रोत माना जाता है। पीलिया होने पर रोगी को दिन में 2 – 3 बार आवँले का जूस देना चाहिए । आप इसके पाउडर का भी उपयोग कर सकते है । आँवले के उपयोग से लीवर साफ होता है । ।

hand logo रोगी को दिन में तीन बार एक एक प्लेट पपीता खिलाना चाहिए ।

hand logo पीलिया Piliya होने पर भोजन में मेथी, गाजर और पालक आदि की सब्जी या इनके सूप का ज्यादा से ज्यादा सेवन करना चाहिए ।

hand logo पीलिया होने पर कच्चे आम को शहद और काली मिर्च के साथ खाना चाहिए इससे पीलिया में लाभ तो होता ही है रोगी के मुँख का स्वाद भी अच्छा होता है ।

hand logo पीलिया में चुकंदर को सलाद के रूप में अथवा चुकंदर के रस में नींबू का रस मिलाकर दिन में तीन चार बार उसका उपयोग करना चाहिए ।

hand logo पीलिया में अदरक, पुदीना और नींबू का रास शहद के साथ लेना चाहिए , इससे भी बहुत लाभ मिलता है ।

hand logo पीलिया के रोगी को थोड़ा शहद और चने के दाने जितना कपूर मिलाकर दें । दिन में 3 बार चूने का पानी 2-2 चम्मच रोगी को पिलाएं ।

hand logo एक चम्मच पीली हरड़ का चूर्ण तथा शहद या पुराना देसी गुड़ दिन में 2-3 बार दें। इससे बहुत ज्यादा बड़ा हुआ पीलिया भी कंट्रोल में हो जाता है ।

इस साइट के सभी आलेख शोधो, आयुर्वेद के उपायों, परीक्षित प्रयोगो, लोगो के अनुभवों के आधार पर तैयार किये गए है। किसी भी बीमारी में आप अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य ही लें। पहले से ली जा रही कोई भी दवा बंद न करें। इन उपायों का प्रयोग अपने विवेक के आधार पर करें,असुविधा होने पर इस साइट की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी ।

Pandit Ji
Pandit Jihttps://www.memorymuseum.net
MemoryMuseum is one of the oldest and trusted sources to get devotional information in India. You can also find various tools to stay connected with Indian culture and traditions like Ram Shalaka, Panchang, Swapnphal, and Ayurveda.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Translate »