Thursday, March 23, 2023
Home Hindi घरेलु उपचार उल्टी दस्त के घरेलु उपचार, Ulti Dast Ke Upchaar,

उल्टी दस्त के घरेलु उपचार, Ulti Dast Ke Upchaar,


उल्टी दस्त के उपचार, Ulti Dast Ke Upchaar,

घर के किसी भी छोटे बड़े सदस्य को उल्टी दस्त ulti dast किसी भी वजह से हो सकते हैं जिनमें से बदहजमी सबसे मुख्य है। कभी-कभी सर्दी या गर्मी लगने, दूषित खानपान से भी उल्टी और दस्त ulti aur dast ) की समस्या हो जाती है ।
यहाँ पर हम आपको कुछ आसान से उपाय बता रहे है जिनको करके हम उल्टी दस्त ulti dast में निश्चित रूप से आराम पा सकते है।
जानिए, उल्टी दस्त के उपचार, Ulti Dast Ke Upchaar, उल्टी दस्त के उपाय, Ulti Dast Ke Upay, उल्टी दस्त की दवा, Ulti Dast Ki dava,

उल्टी दस्त के उपचार, Ulti Dast Ke Upchaar,

* उल्टी ( Ulti ) होने पर नीँबू का रस पानी में घोल कर लेने से शीघ्र ही फायदा होता है ।

* आप एक दो लौंग, दालचीनी या इलायची मुहँ में रखकर चूसिये यह मसाले उल्टियाँ विरोधक औषधियों होने के कारण उल्टियाँ रोकने में बहुत ही मददगार साबित होते है।

एकादशी के इन उपायों से पाप होंगे दूर, सुख – समृद्धि  की कोई कमी नहीं रहेगी 

* तुलसी के पत्तों का एक चम्मच रस शहद के साथ लेने से उल्टी ( Ulti ) में लाभ मिलता है ।

* एक चम्मच प्याज का रस पीने से भी उल्टी ( Ulti ) में लाभ मिलता है ।

* गर्मियों में यदि बार बार उल्टियाँ आती है तो बर्फ चूसनी चाहिए ।

* पुदीने के रस को लेने से भी उल्टी ( Ulti ) में लाभ मिलता है ।

* धनिये के पत्तों और अनार के रस को थोड़ी थोड़ी देर के बाद बारी-बारी से पीने से भी उल्टी ( Ulti ) रुक जाती है ।

* 1/4 चम्मच सोंठ एक चम्मच शहद के साथ लेने से उल्टी ( Ulti ) में शीघ्र आराम मिलता है ।

* नींबू का टुकड़ा काले नमक के साथ अपने मुंह में रखने से आपको उल्टी ( Ulti ) महसूस नहीं होती है, रुक जाती है ।

* आधा चम्मच पिसे हुए जीरे का पानी के साथ सेवन करने से उल्टियों से शीघ्र छुटकारा मिलता है ।

अवश्य पढ़ें :- मधुमेह से है परेशानी तुरंत करें ये उपाय, मधुमेह से मिलेगा छुटकारा,

* एक गिलास पानी में एक चम्मच एप्पल का सिरका डालकर पियें उल्टी ( Ulti ) में तुरंत आराम मिलेगा ।

* उल्टियाँ होने से 12 घंटो बाद तक ठोस आहार का सेवन न करें, लेकिन भरपूर मात्रा में पानी और फलों के रस का सेवन करते रहें।

* तैलीय, मसालेदार, भारी और मुश्किल से पचनेवाले खाद्द्य पदार्थों का सेवन न करें इससे भी उल्टियाँ आती है ।

* पित्त की उल्टी ( Ulti ) होने पर शहद और दालचीनी मिलाकर चाटें ।

* हरर को पीसकर शहद के साथ मिलाकर चाटने से उल्टी ( Ulti ) बंद होती है|

* खाना खाने के तुरंत बाद न सोयें। खाने के बाद टहलने की आदत डालें । जब भी सोयें तो अपनी दाहिनी बाज़ू पर सोयें। इससे आपके पेट के पदार्थ मुंह तक नहीं आयेंगे ।

* दही, भात, को मिश्री के साथ खाने से दस्त ( dast ) में आराम आता है।

* एक एक चम्मच अदरक , नीबूं का रस काली मिर्च के साथ लेने पर भी दस्त में आराम मिलता है ।

* सौंफ और जीरे को बराबर-बराबर मिला कर भून कर पीस लें । इसे आधा-आधा चम्मच पानी के साथ दिन में तीन बार लेने से दस्तों में फायदा मिलता है ।

* केले, सेब का मुरब्बा और पके केले का सेवन करें दस्त में तुरंत आराम मिलेगा ।

* दस्त आने पर अदरक के टुकड़े को चूसे या अदरक की चाय पियें पेट की मरोड़ भी शांत होती है और दस्त में भी आराम मिलता है ।

अवश्य पढ़ें :- चेहरे से कील मुहाँसे हटाने हो तो तुरंत करें ये उपाय, कील मुहांसों को जड़ से हटाने के अचूक उपाय,

* दस्त रोकने के लिए चावल के माड़ में हल्का नमक और काली मिर्च डालकर उसका सेवन करें दस्त रुक जायेंगे ।

* जामुन के पेड़ की पत्तियाँ पीस कर उसमें सेंधा नमक मिला कर 1/4 चम्मच दिन में दो बार लेने से दस्त रुक जाते है ।

* दस्त आने पर दूध और उससे बनी हुई चीजों का सेवन कतई भी ना करें ।

* दस्त आने पर दस्त के साथ शरीर के खनिज वा तरल पदार्थ बाहर निकलते है इनकी कमी पूरी करने के लिए O.R.S का घोल पियें ।

उल्टी दस्त के उपचार, Ulti Dast Ke Upchaar, उल्टी दस्त के उपाय, Ulti Dast Ke Upay, उल्टी दस्त की दवा, Ulti Dast Ki dava,

इस साइट के सभी आलेख शोधो, आयुर्वेद के उपायों, परीक्षित प्रयोगो, लोगो के अनुभवों के आधार पर तैयार किये गए है। किसी भी बीमारी में आप अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य ही लें। पहले से ली जा रही कोई भी दवा बंद न करें। इन उपायों का प्रयोग अपने विवेक के आधार पर करें,असुविधा होने पर इस साइट की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी ।

Pandit Jihttps://www.memorymuseum.net
MemoryMuseum is one of the oldest and trusted sources to get devotional information in India. You can also find various tools to stay connected with Indian culture and traditions like Ram Shalaka, Panchang, Swapnphal, and Ayurveda.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

नरक चतुर्दशी का महत्व, Narak Chaturdashi ka mahatva, नरक चतुर्दशी 2022,

नरक चतुर्दशी का महत्व, Narak Chaturdashi ka mahatva,दीपावली पर्व से एक दिन पहले...

माइग्रेन के घरेलू उपचार

माइग्रेन, आधा सिरदर्दMigraine , Adha sirdardमाइग्रेन Migraine एक सिरदर्द का रोग है। इसमें सिर के आधे भाग...

पौष्टिक आहार, Paushtik Aahar,

पौष्टिक आहार, Paushtik Aahar,हमारे शरीर को पौष्टिक आहार, Paushtik Aahar की नितांत आवश्यकता होती है, पौष्टिक आहार,...

Satan Gopal Yantra

For attaining Love , Peace and Togetherness at homeSantan Gopal Mantraमन्त्र -- ॐ...
Translate »