Thursday, March 23, 2023
Home Hindi गंभीर रोग cancer me kya khana chahiye kya nahi, कैंसर में क्या खाना चाहिए...

cancer me kya khana chahiye kya nahi, कैंसर में क्या खाना चाहिए क्या नहीं, Cancer,

कैंसर में क्या खाना चाहिए
Cancer Me kya Khana Chahiye

  • लाल, नीले, पीले और जामुनी रंग की फल-सब्जियां जैसे टमाटर, जामुन, काले अंगूर, अमरूद, पपीता, तरबूज आदि खाने से कैंसर का खतरा cancer ka khatra कम हो जाता है। इनको ज्यादा से ज्यादा अपने भोजन में शामिल करें ।
  • हल्दी का अपने खाने में प्रतिदिन सेवन करें । हल्दी ठीक सेल्स को छेड़े बिना ट्यूमर के बीमार सेल्स की बढ़ोतरी को धीमा करती है।
  • हरी चाय स्किन, आंत ब्रेस्ट, पेट , लिवर और फेफड़ों के कैंसर को रोकने में मदद करती है। लेकिन यदि चाय की पत्ती अगर प्रोसेस की गई हो तो उसके ज्यादातर गुण गायब हो जाते हैं।
  • सोयाबीन या उसके बने उत्पादों का प्रयोग करें । सोया प्रॉडक्ट्स खाने से ब्रेस्ट और प्रोस्टेट कैंसर की आशंका कम होती है। यह कैंसर का सर्वश्रेष्ठ आहार cancer ka aahar है ।
  • बादाम, किशमिश आदि ड्राई फ्रूट्स खाने से कैंसर का फैलाव रुकता है। यह कैंसर के आहार, cancer ke aahar में बहुत उपयोगी सिद्ध होता है ।
  • पत्तागोभी, फूलगोभी, ब्रोकली आदि में कैंसर को ख़त्म करने का गुण होता है।
  • कैंसर के इलाज / बचाव में लहसुन बहुत ही प्रभावी है । इसलिए रोज लहसुन अवश्य खाएं। इससे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है।
  • रोज नींबू, संतरा या मौसमी में से कम-से-कम एक फल अवश्य ही खाएं। इससे मुंह, गले और पेट के कैंसर की आशंका बहुत ही कम हो जाती है।
  • ऑर्गेनिक फूड का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें ,ऑर्गेनिक यानी वे दालें, सब्जियां, फल जिनके उत्पादन में पेस्टीसाइड और केमिकल खादें इस्तेमाल नहीं हुई हों।
  • पानी पर्याप्त मात्रा में पीएं, रोज सुबह उठकर रात को ताम्बे के बर्तन रखा 3-4 गिलास पानी अवश्य ही पियें ।
  • रोज 15 मिनट तक सूर्य की हल्की रोशनी में बैठें।
  • नियमित रूप से व्यायाम करें।
  • कैंसर का पता लगने पर दूध या दूध के बने पदार्थों का उपयोग बंद कर दें । इनसे व्यक्ति को नहीं वरन कैंसर के बैक्टीरिया को ताकत मिलती है ।
  • नियमित रूप से गेंहू के पौधे के रस का सेवन करें । यह कैंसर का सर्वश्रेष्ठ आहार cancer ka aahar है ।
  • तुलसी और हल्दी से मुंह में होने वाले इस जटिल रोग का इलाज संभव है।वैसे तो तुलसी और हल्दी में कुदरती आयुर्वेदिक गुण होते ही हैं मगर इसमें कैंसर रोकने वाले महत्वपूर्ण एंटी इंफ्लेमेटरी तत्व भी होते हैं। तुलसी इस रोग में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा देती है। घाव भरने में भी तुलसी मददगार होती है।
  • एक से अधिक साथी से यौन सम्बन्ध न रखने से भी मासाने व गर्भास्य के कैंसर से बचा जा सकता है।
  • अनार का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें अनार कैंसर के इलाज खासकर स्तन कैंसर में बहुत ही प्रभावी माना गया है ।
  • कैंसर होने पर आधी बड़ी चम्मच कलौंजी के तेल को एक गिलास अंगूर के रस में मिलाकर दिन में तीन बार लें । कैंसर के मरीज को लहसुन भी खुब खाना चाहिए ।
  • कैंसर के मरीज को 2 किलो गेहूँ और 1 किलो जौ के मिश्रित आटे की रोटी लगातार कम से कम 40 दिन तक खिलाएं। इसके साथ आलू, अरबी और बैंगन से परहेज़ करें।
  • हल्दी कैंसर में बहुत ही लाभदायक है । हल्दी में कर्कुमिन नाम का एक प्राकर्तिक रूप से पाया जाने वाला कैमिकल पाया जाता है जो कैंसर कोशिकायों को मार सकता है।

इस साइट के सभी आलेख शोधो, आयुर्वेद के उपायों, परीक्षित प्रयोगो, लोगो के अनुभवों के आधार पर तैयार किये गए है। किसी भी बीमारी में आप अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य ही लें। पहले से ली जा रही कोई भी दवा बंद न करें। इन उपायों का प्रयोग अपने विवेक के आधार पर करें,असुविधा होने पर इस साइट की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी ।

Pandit Jihttps://www.memorymuseum.net
MemoryMuseum is one of the oldest and trusted sources to get devotional information in India. You can also find various tools to stay connected with Indian culture and traditions like Ram Shalaka, Panchang, Swapnphal, and Ayurveda.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Navratri, Navratri 2021,

Navratri, Navratri 2021,* Navratri is one of the most important festivals of the Hindus wherein the devotees...

अमावस्या के अचूक उपाय, amavasya ke achuk upay, amavasya 2023,

अमावस्या के अचूक उपाय, amavasya ke achuk upay,ज्योतिष...

chandr grahan, चंदग्रहण, चंद्रग्रहण 2022,

chandr grahan ke upay, चंदग्रहण के उपाय,हिन्दू धर्म में ग्रहण को प्रमुख खगोलीय, ज्योतिषीय घटना माना जाता है...

गृह निर्माण के शुभ मुहूर्त

गृह निर्माण के शुभ मुहूर्त, grahnirman ke shubh muhurth,किसी भी वस्तु या कार्य को प्रारंभ करने में मुहूर्त...
Translate »