जलने के उपचार, jalne ke upchar,
कभी कभी आग या किसी गर्म चीज़ से किसी भी व्यक्ति का शरीर जल जाता है, अगर कभी भी ऐसा हो तो बिलकुल भी परेशान ना हों। जलने के उपचार, jalne ke upchar, हमारे लिए बहुत उपयोगी साबित होते है, हमारे आपके घर पर, हमारे आस पास कुछ ना कुछ ऐसे समान अवश्य ही होते है जिनका प्रयोग करने पर हमें जलने ( jalne ) पर तुरंत आराम मिल सकता है । उसके बाद आप डॉक्टर के पास जा कर भी जले हुए हिस्से का इलाज करवा सकते हैं।
जानिए जलने पर क्या करें कि जिससे जले हुए हिस्से पर निशान और छाले भी नहीं पड़े और जलन से भी तुरंत राहत मिले,
जानिए जलने के उपचार, jalne ke upchar, जलने पर कैसे राहत पाएं, jalne par kaise rahat payen ।
जलने के कारण, jalne ke karan,
* हम केवल आग से ही नहीं वरन गरम तेल, गरम पानी, गरम दूध, किसी अन्य गरम पेय पदार्थ या गरम गरम बरतन पकडने के कारण भी जल सकते है ।
- अधिकतर घरों में खाना पकाने के समय महिलाएं या अपनी शैतानियों के कारण बच्चे आग या किसी गरम वस्तु की चपेट में आकर जल जाते हैं।
- कई बार आग की भट्टियों, होटलों पर काम करने वाले मजदुर / कर्मचारी या लोहे के काम करने वाले / वैल्डिंग मशीन पर काम करने वाले लोग भी अक्सर जल जाते है ।
घर बनाने में आती हो अड़चने तो ना हो परेशान, यह है अपना घर बनाने के ज्योतिष के अचूक उपाय
- जलने ( jalne ) पर सबसे पहले यह देखना चाहिए कि शरीर का कितना हिस्सा जला हुआ है और वह कितना गंभीर है । उसी हिसाब के अनुसार से उसका उपचार करें। अगर शरीर ज्यादा जल गया हों तो प्राथमिक उपचार के साथ साथ तुरंत डाक्टर से भी संपर्क करना चाहिए।
- जलने पर उपचार, jalne ke upchar,
- * जलने ( jalne ) पर सबसे पहले उस अंग पर ठंडा पानी डालिए या जले हुए अंग पर नल के पानी को खुला छोड़ दें। कुछ देर बाद उस पर जीवाणुरहित पट्टी को हल्का-हल्का लगाइए जिससे जली हुई त्वचा पर जलन न महसूस हो।
- जलने ( jalne ) )पर उस हिस्से पर नमक के पानी का घोल लगाएं इससे शीघ्र ही जलन में राहत मिलती है और छाले भी नहीं पड़ते है ।
- जलने ( jalne ) पर तुरंत हल्दी का घोल उस स्थान पर लगाएं और थोड़ी देर उसे सूखने दें । हल्दी में दर्द को दूर करने के करिश्माई प्राकृतिक गुण है। यह दर्द को अति शीघ्र सोख लेती है। जब हल्दी सूख जाए तब इसे धोकर उसपर फिर से हल्दी का पेस्ट लगाएं । ऐसा लगातार करने से जलन और दर्द दोनों में ही तुरंत आराम मिलता है । यह बहुत ही उपयोगी जलने का उपचार, jalne ka upchar, है।
- जलने ( jalne ) पर तुरंत उस स्थान पर टूथपेस्ट लगाएं और उसे लगा कर सूखने दें । यह दर्द को बहुत ही जल्दी दूर कर देता है और इसको लगाने से छाले भी नहीं पड़ते है । इसको भी आप कुछ देर तक बार बार लगाएं ।
- जलने ( jalne ) पर उस अंग पर तुरंत टमाटर का स्लाइस काट कर लगाएं । टमाटर में कुछ ऐसे तत्व होते हैं, जो दर्द और जलन दोनों में ही तुरंत आराम देते है। टमाटर को सूखने पर बार बार काट कर लगाते रहे।
कान में कैसी भी हो दर्द, हो कोई भी परेशानी, तुरंत आजमाए कान दर्द के अचूक उपाय,
- जलने ( jalne ) पर प्रभावित स्थान पर ग्लिसरीन को लगाएं । ग्लिसरीन को जले हुए स्थान पर लगाने से दर्द में भी आराम मिलता है और छाले भी नहीं पड़ते है।
- जलने ( jalne ) पर प्रभावित अंग पर नारियल का तेल लगाएं। इससे जलन भी कम होती है और दर्द से भी आराम मिल जाता है ।
- जले हुई स्थान पर तुरंत आलू को काटकर लगाएं इससे जलन भी ठीक हो जाती है और छाले भी नहीं पड़ते है ।
- देसी घी को जली हुई जगह पर लगाने से भी तुरंत आराम मिलता है और जलने के घाव भी जल्दी ही भर जाते हैं।
- जलने ( jalne ) पर जले हुए अंग पर तिलों को पीसकर उसका लेप करने से भी शीघ्र लाभ मिलता है।
जलने पर क्या क्या ना करे, jalne par kya kya na kare,
- * जलने ( jalne ) पर जले हुए हिस्से पर ना तो बर्फ को रगड़िये और ना ही उसे बर्फ से ढकें । जले हुए हिस्से पर बर्फ का प्रयोग करने से फफोले पडने की संभावना बढ़ जाती है।
- जले हुए जगह पर रूई को भी मत लगाइए, क्योंकि रूई जले हुए स्थान से चिपक सकती है जिसके कारण मांस के छिल और उधड़ सकता है और जलन भी बढ़ सकती है ।
- शरीर के जले हुए हिस्से पर किसी भी प्रकार की मरहम या मलाई बिलकुल भी नहीं लगाइए। इससे छाले पड़ सकते है और इंफेक्शन भी हो सकता है।
इस साइट के सभी आलेख शोधो, आयुर्वेद के उपायों, परीक्षित प्रयोगो, लोगो के अनुभवों के आधार पर तैयार किये गए है। किसी भी बीमारी में आप अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य ही लें। पहले से ली जा रही कोई भी दवा बंद न करें। इन उपायों का प्रयोग अपने विवेक के आधार पर करें,असुविधा होने पर इस साइट की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी ।