Somvar Ke Shub Ashubh Muhurt, सोमवार के शुभ अशुभ मुहूर्त,
आज का शुभ मुहूर्त
Aaj Ka Shubh Muhurt
अपने कार्यो में श्रेष्ठ फलो की प्राप्ति के लिए जानिए आज का मुहूर्त ( Aaj Aa muhurat ), सोमवार का मुहूर्त ( Budhwar Ka Muhurt ) शुभ अशुभ मुहूर्त
( shubh ashubh muhurat ) ।
तिथि- तृतीया 10:02 तक तत्पश्चात चतुर्थ
- तिथि समय – आज अश्विन (अधिक) माह की कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि दिन सोमवार है ।
Somvar Ke Shub Ashubh Muhurt, सोमवार के शुभ अशुभ मुहूर्त,
तृतीया तिथि की स्वामी माँ गौरी और कुबेर जी है । तृतीया तिथि में माँ गौरी जी की दूध मिठाई, अक्षत और सफ़ेद फूल से पूजा अर्चना करने से जीवन में सुख सौभाग्य की वृद्धि होती है। तृतीया को देवताओं के कोषाध्यक्ष और भगवान शंकर के प्रिय मित्र कुबेर जी की अवश्य ही पूजा करनी चाहिए। शिवजी को सर्वाधिक प्रिय बेल पत्रों से कुबेर जी की पूजा करने, कुबेर देव के मन्त्र का जाप शिवजी के मंदिर में या बिल्व (बेल) पेड़ के नीचे बैठ कर करने से विशेष फल फल मिलता है। कुबेर का मंत्र इस प्रकार है- ‘ओम श्री ओम हृं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नम:।’ इस जप के लिये सर्वोत्तम समय प्रातः काल है। घर में उत्तर दिशा में कुबेर देव जी की तस्वीर अथवा मूर्ति की स्थापना करनी चाहिए । शास्त्रों के अनुसार कुबेर देव की आराधना करने वाला मनुष्य धनाढ्य तथा सुख-समृद्धि से संपन्न हो जाता है औरउसके परिवार के सभी सदस्य आरोग्य प्राप्त करते है।
आज के शुभ मुहूर्त
आज का अभिजित मुहूर्त abhijit muhurat (शुभ समय) ( auspicious time )
अभिजित मुहूर्त abhijit muhurat दिन का आठवां मुहूर्त होता है और यह मघ्याह्न ( दोपहर लगभग 12 बजे ) के समय आता है। और इसके 24 मिनट पहले और 24 मिनट बाद में (अर्थात 48 मिनट) इसका प्रारम्भ और अंत माना जाता है।अर्थात 11.36 से 12.24 तक |
आज का गुलीक काल (शुभ समय)
सोमवार —– प्रातः 10.30 से 12 बजे तक
चौघड़िया, ( Chaughadiya ) किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत में, कार्यो की सफलता हेतु चौघड़िया को अवश्य ही देखना चाहिए| एक चौघड़ियाँ 1.30 घंटे की होती है, शुभ चौघड़ियां में कार्य करने से समान्यता कार्य सफल होते है |
आज की दिन की शुभ चौघड़िया
दिन की लाभ चौघड़िया —– प्रात: काल 6.00 AM To 7.30 AM
दिन की अमृत चौघड़िया — प्रात: काल 7.30 AM To 9.00 AM
दिन की शुभ चौघड़िया —- प्रात: काल 10.30 AM To 12.00 PM
दिन की चर चौघड़िया —- अपराह्न 03:00 PM To 04:30 PM
दिन की लाभ चौघड़िया —— सायं काल 4:30 PM To 6.00 PM
आज की रात्रि की शुभ चौघड़िया
शुभ चौघड़िया —— रात्रि 7.30 PM To 9.00 PM
अमृत चौघड़िया —- रात्रि 9.00 PM To 10.30 PM
चर चौघड़िया —- रात्रि 10:30 PM To 12:00 AM
लाभ चौघड़िया —– मध्य रात्रि 3.30 AM To 4.30 AM
सोमवार का दिशा शूल——– सोमवार के शुभ उपाय
उत्तर दिशा———घर से सुखा/हरा धनिया या तिल खाकर जाएँ
आज के अशुभ मुहूर्त
राहु काल (Rahu kaal)
राहु काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए |
आज का राहु काल (अशुभ समय)
सोमवार —- दिन -12.00 से 01.30 तक।
अशुभ चौघड़िया ( aashubh chaughadiya )
अशुभ चौघड़ियाँ में शुभ कार्य टालना ही बुद्धिमानी है|
आज की दिन की अशुभ चौघड़िया
दिन की काल चौघड़िया —– प्रात: काल 9.00 AM 10.30 AM
दिन की रोग चौघड़िया —- मध्यान 12.00 PM 1.30 PM अपराह्न
दिन की उद्बेग चौघड़िया —– अपराह्न 1.30 AM 3.00 AM
आज की रात्रि की अशुभ चौघड़िया
रात्रि की उद्बेग चौघड़िया —– सायं काल 6.00 PM 7.30 PM
रात्रि की रोग चौघड़िया —– मध्य रात्रि 12.00 AM 1.30 AM
रात्रि की काल चौघड़िया —— मध्य रात्रि 1.30 AM 3.00 AM
रात्रि की उद्बेग चौघड़िया —– प्रात: काल 4.30 AM 6.00 AM
सावन माह (जुलाई-अगस्त) में साग खाना मना है। श्रावण में हरड़ स्वास्थ्य के लिए अच्छा है (श्रावण में जठराग्नि कम होने से पेट सम्बन्धी बीमारियाँ बहुत ज्यादा होती हैं, इसलिए हरड़ खाना लाभदायक है ।)
ज्योतिषाचार्य मुक्ति नारायण पाण्डेय
( हस्त रेखा, कुंडली, ज्योतिष विशेषज्ञ )