मधुमेह के लक्षण, Madhumeh ke Lakshan,
मधुमेह ( madhumeh ), डायबिटीज ( diabetes ) को तमाम बिमारियों का जनक माना गया है। मधुमेह होने के बाद शरीर को बहुत सी बीमारियाँ आसानी से घेर लेती है । 35 वर्ष के बाद तो नियमित रूप से शुगर की जाँच अवश्य ही करानी चाहिए । वैसे बहुत से ऐसे मधुमेह के लक्षण है, madhumeh ke lakshan जिनसे मधुमेह होने का संकेत मिलने लगता है। इसलिए शरीर पर इन मधुमेह के लक्षण, madhumeh ke lakshan नज़र आते ही सावधान हो जाना चाहिए , अपने खान-पान का ध्यान रखे , और कुशल चिकित्सक से शीघ्र ही परामर्श करें
जानिए मधुमेह के लक्षण, madhumeh ke lakshan, मधुमेह का कैसे पता लगाएं, डायबिटीज के लक्षण, diabetes ke lakshan, madhumeh ka kaise pata lagayen, मधुमेह की जानकारी , madhumeh ki jankari, sugar ki jankari, शुगर की जानकारी, diabetes ki jankari, डायबिटीज की जानकारी ।
* Madhumeh, मधुमेह, मधुमेह के कारण, Madhumeh ke karan, ( diabetes, diabetes problem, diabetes treatment, how to control diabetes, )
* Madhumeh, मधुमेह, मधुमेह के प्रकार, Madhumeh ke karan ( diabetes, diabetes problem, diabetes treatment, how to control diabetes, )
* Madhumeh,मधुमेह, मधुमेह के लक्षण, Madhumeh ke lakshan (diabetes, diabetes problem, diabetes treatment, how to control diabetes, )
* Madhumeh, मधुमेह, मधुमेह के उपाय, मधुमेह के घरेलू उपचार | Madhumeh ke gharelu Upchaar, (diabetes, diabetes problem, diabetes treatment, how to control diabetes, )
* Madhumeh, मधुमेह, Sugar, शुगर, शुगर का उपचार, Sugar ka upchar, (diabetes, diabetes problem, diabetes treatment, how to control diabetes, )
मधुमेह के लक्षण, Madhumeh Ke lakshan,
* सबसे बड़ा मधुमेह का लक्षण madhumeh ka lakshan यह है की इसमें बार-बार पेशाब आता है ।
* एक और मधुमेह का लक्षण madhumeh ka lakshan है की इसमें बहुत ज्यादा प्यास लगती है ।
* बहुत पानी पीने के बाद भी गला सूखे तो यह भी मधुमेह का लक्षण madhumeh ka lakshan है ।
* एक और मधुमेह का लक्षण madhumeh ka lakshan यह है की इसमें खाना खाने के बाद भी बहुत भूख लगती है ।
* बार बार जी मचलाना और कभी-कभी उल्टी होना भी मधुमेह का लक्षण madhumeh ka lakshan हो सकता है ।
* हाथ-पैर में अकड़न और शरीर में झंझनाहट होना भी मधुमेह का लक्षण madhumeh ka lakshan है तुरंत सावधान हो जाइये ।
अवश्य पढ़ें :- कैसे इन छोटे,आसान लेकिन बहुत ही अचूक उपाय आप अपने कैरियर / व्यापार में चार चाँद लगा सकते है,
* हर समय कमजोरी और थकान की शिकायत होना साफ साफ मधुमेह का लक्षण madhumeh ka lakshan है ।
* मधुमेह, Madhumeh, ( डायबिटीज, Diabetes ) होने पर आंखों से धुंधलापन होना लगने लगता है ।
* त्वचा या मूत्रमार्ग में संक्रमण भी मधुमेह का लक्षण है ।
* मधुमेह, Madhumeh, ( डायबिटीज, Diabetes ) होने पर त्वचा में रूखापन आने लगता है ।
* बहुत अधिक चिड़चिड़ापन आने का मतलब भी है की डॉक्टर से मधुमेह की जाँच madhumeh ki jach अवश्य करवा ले ।
* मधुमेह, Madhumeh, ( डायबिटीज, Diabetes ) होने पर अधिकतर सिरदर्द भी होने लगता है ।
* मधुमेह, Madhumeh, ( डायबिटीज, Diabetes ) में शरीर का तापमान कम हो जाता है।
* मांसपेशियों में दर्द भी मधुमेह का लक्षण madhumeh ka lakshan हो सकता है ।
* यदि शरीर के वजन में कमी होने लगे तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें यह मधुमेह का लक्षण madhumeh ka lakshan हो सकता है ।
यदि हम थोड़ी सी सावधानी बरते,आपने जीवनशैली , खान-पान की आदतों में सुधार करें तो इसपर अवश्य ही विजय प्राप्त कर सकते है।
Published By : Memory Museum
Updated On : 2020-11-17 00:20:00 PM
इस साइट के सभी आलेख शोधो, आयुर्वेद के उपायों, परीक्षित प्रयोगो, लोगो के अनुभवों के आधार पर तैयार किये गए है। किसी भी बीमारी में आप अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य ही लें। पहले से ली जा रही कोई भी दवा बंद न करें। इन उपायों का प्रयोग अपने विवेक के आधार पर करें,असुविधा होने पर इस साइट की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी ।