सुरीली आवाज के उपाय, Surli awaz ke upay
आवाज़ किसी भी व्यक्ति की पहचान होती है । मीठी,स्पष्ट और सुरीली आवाज सभी लोग चाहते हैं। सभी चाहते है की उसकी आवाज़ में कर्कशपन या बेसुरापन ना हो लेकिन सभी को यह नसीब में नहीं होता है । लेकिन अब हर कोई कुछ आसान से उपायों को अपनाकर अपनी आवाज़ को मधुर, सुरीला बना सकता है,
जानिए सुरीली आवाज, Surli awaz, सुरीली आवाज के उपाय, Surli awaz ke upay ।
1. सुरीली आवाज Surli awaz के लिए नित्य सुबह शाम शहद के साथ गाय के दूध का सेवन करें इससे आवाज मधुर होती है।
2. अगर ठण्ड में आवाज बैठ गयी है तो 2 चम्मच अदरक के रस में 1 चम्मच शहद मिलाकर दिन में 3 बार सेवन करें, और अदरक का रस गरम पानी में मिलाकर उसके गरारे करें, इससे आवाज़ में मधुरता आ जाएगी ।
चेहरे से कील मुहाँसे हटाने हो तो तुरंत करें ये उपाय, कील मुहांसों को जड़ से हटाने के अचूक उपाय,
3. 2 चम्मच प्याज़ के रस में शहद मिलाकर सुबह शाम चाटें , और उसके 1 घंटे तक कुछ भी सेवन ना करें एवं प्याज़ का रस गरम पानी में मिलाकर पीने से भी गला सुरीला होता है।
4. प्याज़ को हल्का भून लें फिर उसे कुचलकर फिटकरी को भून कर उसके ऊपर बुरककर चबा चबाकर खाएं, आवाज़ सुरीली होने लगेगी ।
5. ग्लिसरीन को गुनगुने पानी में मिलाकर सुबह शाम गरारे किया करें, आपका गला आपको धोखा नहीं देगा।
6. सुरीली आवाज Surli awaz की चाह रखने वाले अनानास का सेवन किया करें या उसका रस पियें ।
इस साइट के सभी आलेख शोधो, आयुर्वेद के उपायों, परीक्षित प्रयोगो, लोगो के अनुभवों के आधार पर तैयार किये गए है। किसी भी बीमारी में आप अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य ही लें। पहले से ली जा रही कोई भी दवा बंद न करें। इन उपायों का प्रयोग अपने विवेक के आधार पर करें,असुविधा होने पर इस साइट की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी ।