Saturday, December 21, 2024
HomeHindiराशिफलधनु राशि का वार्षिक राशिफल

धनु राशि का वार्षिक राशिफल

Kalash One Image धनु राशि, Dhanu Rashi का राशिस्वामी गुरु है । आप शान्त,सरलस्वभाव,धार्मिक प्रवृत्ति,परोपकारी होते हैं ।

Kalash One Image आपकी बौद्धिक व मानसिक शक्ति प्रबल होती है । आपका राशिरत्न पुखराज है । 23,27,32,36 वें वर्ष भाग्योदय होता है ।

अवश्य पढ़ें :- इन उपायों से परीक्षा में मिलेगी श्रेष्ठ सफलता,

Kalash One Image इस वर्ष धनु राशि पर शनि का संचार रहने से शनि साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा । जिसके कारण अत्यधिक परिश्रम के वावजूद कम फल की प्राप्ति,मानसिक परेशानी,भाई व सम्बन्धियों से विरोध रहेगा ।

Kalash One Image इस राशि का स्वामी गुरु 10 अक्तूबर तक लाभ स्थान में होने से अकस्मात धन प्राप्ति के योग बनेंगे ।

Kalash One Image 11 अक्तूबर से वर्ष के अंत तक गुरु द्वादश भाव में होने से हर कार्य में देरी व फालतू के खर्चे बढ़ेंगे l किसी पवित्र स्थान की यात्रा हो सकती है । आपके लिए विशेष —

Kalash One Image जानिए, 2018 का राशिफल, 2018 ka rashifal, धनु राशि का 2018 का राशिफल, dhanu rashi ka 2018 ka rashifal, वार्षिक राशिफल, varshik rashifal, धनु राशि का राशिफल, dhanu rashi ka rashifal, 2018 का धनु राशि का राशिफल, 2018 ka dhanu rashi ka rashifal ।

यह भी देखें :- प्रेम में सफलता के उपाय, मनचाहा प्यार पाने के उपाय,

Kalash One Image विशेषकर मर्यादा के खिलाफ कोई कार्य न करें वरना मन सम्मान की हानि हो सकती है l

Kalash One Image शुभ ग्रह- सूर्य, मंगल, गुरु। शुभ रंग- पीला, गुलाबी, क्रीम, केसरिया, नारंगी।

Kalash One Image धनु राशी का 2018 का राशिफल ( Dhanu rashi ka 2018 ka rashifal ) कहता है की शुभ वार- रवि, मंगल, गुरुवार। शुभ अंक- 1, 2, 3, 7, 9।

Kalash One Image 2018 का राशिफल ( 2018 ka rashifal ) के अनुसार शुभ रत्न- माणिक्य, मूंगा, पुखराज।

Kalash One Image शुभ रुद्राक्ष- तीन, पांच व सात मुखी रुद्राक्ष।

Kalash One Image शुभ देवता- सूर्य, राम, विष्णु, हनुमानजी।

Kalash One Image शुभ व्रत- गुरुवार, एकादशी। शुभ मंत्र- ॐ जूं स: मंत्र जपें।

यह भी देखें :- जानिए रात्रि में किस समय के देखे सपने अवश्य सच होते है, स्वप्नों की अनोखी दुनिया

Kalash One Image राशिफल 2018 के अनुसार कॅरियर Kalash One Image

Kalash One Image धनु राशी का 2018 का राशिफल ( Dhanu rashi ka 2018 ka rashifal ) कहता है की नौकरी में पदोन्नति होगी।

Kalash One Image साझेदारी में प्रतिकूलता रहेगी। अत: सामंजस्य बैठाएं,करियर की दृष्टि से इस वर्ष मनमाफिक परिणाम मिलेंगे।

Kalash One Image यदि आप नए कारोबार में निवेश करना फ़ायदे का सौदा होगा। कारोबार में पिता का सहयोग आपके लिए वरदान साबित होगा।

Kalash One Image नए घर या वाहन ख़रीदने का योग बन रहा है। स्टॉक मार्केट में पैसे लगाना आपके लिए हितकर होगा और आपको इससे मुनाफ़ा होगा, लेकिन आपको सलाह दी जाती है कि आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें और पैसों से संबंधित कागज़ात को संभालकर रखें।

Kalash One Image किसी के ऊपर आँख बंद करके विश्वास ना करें, वरना आप धोख़ाधड़ी के शिकार हो सकते हैं। मनचाहे स्थान पर नियुक्ति तथा पदोन्नति होगी।

यह भी देखें :- यह है मधुमेह / शुगर के अचूक उपचार,

Kalash One Image व्यावसायिक यात्राएं लंबी तथा सफल रहेंगी। बार-बार यात्रा तथा एकाधिक स्थान पर जाना पड़ सकता है।

Kalash One Image धनु राशिफल 2018 के अनुसार शिक्षा Kalash One Image

Kalash One Image उच्च शिक्षा में विद्यार्थियों का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ़ होगा। साथ ही यह समय प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए बहुत ही उपयुक्त है।

Kalash One Image सुखःद परिणाम मिलने की पूरी संभावना है , उच्च शिक्षा में सफलता तथा विदेश यात्रा के योग बनते हैं ।

Kalash One Image इस अवधि में माता-पिता और शिक्षकों का पूरा सहयोग मिलेगा जो कि आपकी सफलता में काफ़ी मददगार साबित होगा।

Kalash One Image इस दौरान आपको ख़ुद को किसी से प्रेरित महसूस करेंगे और पाएँगे कि आपकी सभी ख्वाहिशें पूरी हो रही हैं।

Kalash One Image साल 2018 की भविष्यवाणी के अनुसार यह साल बैंकिंग, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग और कला की पढ़ाई के लिए बहुत ही उपयुक्त है।

अवश्य पढ़ें :- इन उपायों से मिलेगा योग्य और मनचाहा जीवन साथी, जानिए शीघ्र विवाह के उपाय,

Kalash One Image कुल मिलाकर इस साल आपकी सफलता आपकी मेहनत और पॉज़िटिव रवैये पर निर्भर करती है।

Kalash One Image धनु राशिफल 2018 के अनुसार पारिवारिक भविष्यफल Kalash One Image

Kalash One Image नकारात्मक लोगों और गतिविधियों से दूर रहें और क्रोध पर काबू करना सीखें। इसके अलावा आपको यह महसूस नहीं करना चाहिए कि आप परिवार से कटे हुए हैं और परिवार के लोग आपको प्यार नहीं करते, क्योंकि इससे परिवार के सदस्यों के साथ आपके संबंध ख़राब हो सकते हैं और आपके ऊपर से उनका विश्वास उठ सकता है। जीवनसाथी की सेहत का इस समय थोड़ा ख़्याल रखें। मनोरंजक यात्राएं परिवार के साथ होंगी ।

यह भी पढ़े :- नौकरी पाने के अचूक उपाय,

Kalash One Image बच्चों की पढ़ाई-लिखाई शानदार रहेगी और वे परीक्षा में अच्छे अंक भी लाएँगे। उनकी सफलता को देखकर आप ख़ुशी से झूम उठेंगे। इसके अलावा आपके भाई-बहन उच्च शिक्षा के लिए देश से बाहर जा सकते हैं। कुल मिलाकर पारिवारिक मामला ठीक ही रहने वाला है, घर में कोई बड़ी पूजा-अनुष्‍ठान होंगे जिनका लाभ पूरे परिवार को मिलेगा।

Kalash One Image राशिफल 2018 के अनुसार आर्थिक स्थिति Kalash One Image

Kalash One Image कर्ज से निवृत्ति तथा जमा-पूंजी में वृद्धि होगी। रुका पैसा मिलेगा। स्थायी तथा चल संपत्ति में वृद्धि होगी। आय के स्रोत बढ़ेंगे। घर में मांगलिक कार्य होंगे। पारिवारिक सदस्यों की संख्या में वृद्धि होगी। दूसरों की जवाबदारी भी निभाना पड़ेगी।

Kalash One Image काम के सिलसिले में यात्राएँ करनी पड़ सकती है। ग्रहों की स्थिति बता रही है कि आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आपको मेहनत करनी होगी और आप इसमें सफल भी रहेंगे। इसके अलावा आप पार्टनर के लिए हीरे की ज्वेलरी ख़रीदेंगे। वहीं दूसरी ओर मई महीने में आपके ख़र्चों में भी वृद्धि होगी, इसलिए अनावश्यक ख़र्चों पर लगाम लगाएँ और समझदारी पूर्वक निवेश करें। कुल मिलाकर इस साल आपको आर्थिक संकट से जूझना नहीं पड़ेगा।

Kalash One Image धनु राशिफल 2018 के अनुसार प्रेम व विवाह Kalash One Image

अवश्य जानिए :- शरीर के इस स्थान पर है तिल तो होंगे मालामाल

Kalash One Image इस वर्ष की अवधि में आपका रुखा रवैया वैवाहिक जीवन में मुसीबतें ला सकता है। आपके लिए यही बेहतर होगा कि संबंधों में पारदर्शिता रखें। दूसरे शब्दों में कहें तो पार्टनर के ऊपर शक़-संदेह करने से बचें। पार्टनर की मदद करें और झूठी चीज़ों को सपोर्ट करना बंद करें। पार्टनर के साथ सैर-सपाटे की योजना बन रही है और आपको जाना भी चाहिए। इससे आपके रिश्तों में मधुरता आएगी। साथी को प्रसन्न करने के लिए आप कोई महंगे उपहार ले सकते हैं।

Kalash One Image इस वर्ष उन जातकों लिए अच्छी ख़बर है जो अभी तक कुँवारे हैं, क्योंकि इस साल उन्हें कोई ख़ास मिलने वाला है, लेकिन प्रपोज़ करने से पहले शुभ समय ज़रूर जान लें। कुल मिलाकर इस साल आपके प्रेम-संबंध अच्छे ही रहने वाले हैं।

Kalash One Image धनु राशिफल 2018 के अनुसार स्वास्थ्य Kalash One Image

Kalash One Image इस साल आपको पुराने रोग से छुटकारा मिलेगा। जोड़ों के दर्द या हड्डी की समस्या हो सकती है, किंतु स्वास्थ्य के मामले में इस साल आपको सावधान रहने की सलाह दी जाती है, क्योंकि मार्च से मई 2018 तक सेहत ख़राब होने की संभावना नज़र आ रही है। पेट और आँखों में परेशानी के साथ-साथ अनिद्रा की बीमारी हो सकती है। साथ ही हाई-ब्लडप्रेशर के कारण भी दिक्क़तें हो सकती है, इसलिए ग़ुस्सा करने और आक्रामक होने से बचें।

Kalash One Image साल 2018 में धनु राशि के लिए उपाय Kalash One Image साल 2018 में ग्रहों के बुरे प्रभाव और भाग्योदय के लिए नीचे लिखे उपायों को करें।

Kalash One Image जन्मदिन के मौक़े पर अपने वज़न के हिसाब से सप्त धान्य (7 प्रकार के अनाज) दान करें।

Kalash One Image गले में धतूरे की जड़ धारण करें।

यह भी देखें :- प्रतियोगी परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता के लिए करें ये उपाय,

Kalash One Image रस वाली मिठाई का दान करें तथा स्वयं भी सेवन करें, जैसे- रसगुल्ला और जलेबी।

Kalash One Image शनिवार के दिन शाम को पीपल के पेड़ के नीचे सरसो के तेल का दीपक जलाएँ।

Kalash One Image शनि मंत्र तथा हनुमानजी की आराधना शनि की साढ़ेसाती तथा राहु के दुष्प्रभाव को कम करेगी।

Kalash One Image गरीबों की सहायता तथा अन्न-वस्त्र दान से शांति रहेगी।

Published By : Memory Museum
Updated On : 2020-05-12 07:02:00 PM

pandit-ji

ज्योतिषाचार्य डॉ० अमित कुमार द्धिवेदी
कुण्डली, हस्त रेखा, वास्तु
एवं प्रश्न कुण्डली विशेषज्ञ

दोस्तों यह साईट बिलकुल निशुल्क है। यदि आपको इस साईट से कुछ भी लाभ प्राप्त हुआ हो , आपको इस साईट के कंटेंट पसंद आते हो तो मदद स्वरुप आप इस साईट को प्रति दिन ना केवल खुद ज्यादा से ज्यादा विजिट करे वरन अपने सम्पर्कियों को भी इस साईट के बारे में अवश्य बताएं …..धन्यवाद ।

Pandit Ji
Pandit Jihttps://www.memorymuseum.net
MemoryMuseum is one of the oldest and trusted sources to get devotional information in India. You can also find various tools to stay connected with Indian culture and traditions like Ram Shalaka, Panchang, Swapnphal, and Ayurveda.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Translate »