धनु राशि, Dhanu Rashi का राशिस्वामी गुरु है । आप शान्त,सरलस्वभाव,धार्मिक प्रवृत्ति,परोपकारी होते हैं ।
आपकी बौद्धिक व मानसिक शक्ति प्रबल होती है । आपका राशिरत्न पुखराज है । 23,27,32,36 वें वर्ष भाग्योदय होता है ।
अवश्य पढ़ें :- इन उपायों से परीक्षा में मिलेगी श्रेष्ठ सफलता,
इस वर्ष धनु राशि पर शनि का संचार रहने से शनि साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा । जिसके कारण अत्यधिक परिश्रम के वावजूद कम फल की प्राप्ति,मानसिक परेशानी,भाई व सम्बन्धियों से विरोध रहेगा ।
इस राशि का स्वामी गुरु 10 अक्तूबर तक लाभ स्थान में होने से अकस्मात धन प्राप्ति के योग बनेंगे ।
11 अक्तूबर से वर्ष के अंत तक गुरु द्वादश भाव में होने से हर कार्य में देरी व फालतू के खर्चे बढ़ेंगे l किसी पवित्र स्थान की यात्रा हो सकती है । आपके लिए विशेष —
जानिए, 2018 का राशिफल, 2018 ka rashifal, धनु राशि का 2018 का राशिफल, dhanu rashi ka 2018 ka rashifal, वार्षिक राशिफल, varshik rashifal, धनु राशि का राशिफल, dhanu rashi ka rashifal, 2018 का धनु राशि का राशिफल, 2018 ka dhanu rashi ka rashifal ।
यह भी देखें :- प्रेम में सफलता के उपाय, मनचाहा प्यार पाने के उपाय,
विशेषकर मर्यादा के खिलाफ कोई कार्य न करें वरना मन सम्मान की हानि हो सकती है l
शुभ ग्रह- सूर्य, मंगल, गुरु। शुभ रंग- पीला, गुलाबी, क्रीम, केसरिया, नारंगी।
धनु राशी का 2018 का राशिफल ( Dhanu rashi ka 2018 ka rashifal ) कहता है की शुभ वार- रवि, मंगल, गुरुवार। शुभ अंक- 1, 2, 3, 7, 9।
2018 का राशिफल ( 2018 ka rashifal ) के अनुसार शुभ रत्न- माणिक्य, मूंगा, पुखराज।
शुभ रुद्राक्ष- तीन, पांच व सात मुखी रुद्राक्ष।
शुभ देवता- सूर्य, राम, विष्णु, हनुमानजी।
शुभ व्रत- गुरुवार, एकादशी। शुभ मंत्र- ॐ जूं स: मंत्र जपें।
यह भी देखें :- जानिए रात्रि में किस समय के देखे सपने अवश्य सच होते है, स्वप्नों की अनोखी दुनिया
राशिफल 2018 के अनुसार कॅरियर
धनु राशी का 2018 का राशिफल ( Dhanu rashi ka 2018 ka rashifal ) कहता है की नौकरी में पदोन्नति होगी।
साझेदारी में प्रतिकूलता रहेगी। अत: सामंजस्य बैठाएं,करियर की दृष्टि से इस वर्ष मनमाफिक परिणाम मिलेंगे।
यदि आप नए कारोबार में निवेश करना फ़ायदे का सौदा होगा। कारोबार में पिता का सहयोग आपके लिए वरदान साबित होगा।
नए घर या वाहन ख़रीदने का योग बन रहा है। स्टॉक मार्केट में पैसे लगाना आपके लिए हितकर होगा और आपको इससे मुनाफ़ा होगा, लेकिन आपको सलाह दी जाती है कि आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें और पैसों से संबंधित कागज़ात को संभालकर रखें।
किसी के ऊपर आँख बंद करके विश्वास ना करें, वरना आप धोख़ाधड़ी के शिकार हो सकते हैं। मनचाहे स्थान पर नियुक्ति तथा पदोन्नति होगी।
यह भी देखें :- यह है मधुमेह / शुगर के अचूक उपचार,
व्यावसायिक यात्राएं लंबी तथा सफल रहेंगी। बार-बार यात्रा तथा एकाधिक स्थान पर जाना पड़ सकता है।
धनु राशिफल 2018 के अनुसार शिक्षा
उच्च शिक्षा में विद्यार्थियों का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ़ होगा। साथ ही यह समय प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए बहुत ही उपयुक्त है।
सुखःद परिणाम मिलने की पूरी संभावना है , उच्च शिक्षा में सफलता तथा विदेश यात्रा के योग बनते हैं ।
इस अवधि में माता-पिता और शिक्षकों का पूरा सहयोग मिलेगा जो कि आपकी सफलता में काफ़ी मददगार साबित होगा।
इस दौरान आपको ख़ुद को किसी से प्रेरित महसूस करेंगे और पाएँगे कि आपकी सभी ख्वाहिशें पूरी हो रही हैं।
साल 2018 की भविष्यवाणी के अनुसार यह साल बैंकिंग, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग और कला की पढ़ाई के लिए बहुत ही उपयुक्त है।
अवश्य पढ़ें :- इन उपायों से मिलेगा योग्य और मनचाहा जीवन साथी, जानिए शीघ्र विवाह के उपाय,
कुल मिलाकर इस साल आपकी सफलता आपकी मेहनत और पॉज़िटिव रवैये पर निर्भर करती है।
धनु राशिफल 2018 के अनुसार पारिवारिक भविष्यफल
नकारात्मक लोगों और गतिविधियों से दूर रहें और क्रोध पर काबू करना सीखें। इसके अलावा आपको यह महसूस नहीं करना चाहिए कि आप परिवार से कटे हुए हैं और परिवार के लोग आपको प्यार नहीं करते, क्योंकि इससे परिवार के सदस्यों के साथ आपके संबंध ख़राब हो सकते हैं और आपके ऊपर से उनका विश्वास उठ सकता है। जीवनसाथी की सेहत का इस समय थोड़ा ख़्याल रखें। मनोरंजक यात्राएं परिवार के साथ होंगी ।
यह भी पढ़े :- नौकरी पाने के अचूक उपाय,
बच्चों की पढ़ाई-लिखाई शानदार रहेगी और वे परीक्षा में अच्छे अंक भी लाएँगे। उनकी सफलता को देखकर आप ख़ुशी से झूम उठेंगे। इसके अलावा आपके भाई-बहन उच्च शिक्षा के लिए देश से बाहर जा सकते हैं। कुल मिलाकर पारिवारिक मामला ठीक ही रहने वाला है, घर में कोई बड़ी पूजा-अनुष्ठान होंगे जिनका लाभ पूरे परिवार को मिलेगा।
राशिफल 2018 के अनुसार आर्थिक स्थिति
कर्ज से निवृत्ति तथा जमा-पूंजी में वृद्धि होगी। रुका पैसा मिलेगा। स्थायी तथा चल संपत्ति में वृद्धि होगी। आय के स्रोत बढ़ेंगे। घर में मांगलिक कार्य होंगे। पारिवारिक सदस्यों की संख्या में वृद्धि होगी। दूसरों की जवाबदारी भी निभाना पड़ेगी।
काम के सिलसिले में यात्राएँ करनी पड़ सकती है। ग्रहों की स्थिति बता रही है कि आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आपको मेहनत करनी होगी और आप इसमें सफल भी रहेंगे। इसके अलावा आप पार्टनर के लिए हीरे की ज्वेलरी ख़रीदेंगे। वहीं दूसरी ओर मई महीने में आपके ख़र्चों में भी वृद्धि होगी, इसलिए अनावश्यक ख़र्चों पर लगाम लगाएँ और समझदारी पूर्वक निवेश करें। कुल मिलाकर इस साल आपको आर्थिक संकट से जूझना नहीं पड़ेगा।
धनु राशिफल 2018 के अनुसार प्रेम व विवाह
अवश्य जानिए :- शरीर के इस स्थान पर है तिल तो होंगे मालामाल
इस वर्ष की अवधि में आपका रुखा रवैया वैवाहिक जीवन में मुसीबतें ला सकता है। आपके लिए यही बेहतर होगा कि संबंधों में पारदर्शिता रखें। दूसरे शब्दों में कहें तो पार्टनर के ऊपर शक़-संदेह करने से बचें। पार्टनर की मदद करें और झूठी चीज़ों को सपोर्ट करना बंद करें। पार्टनर के साथ सैर-सपाटे की योजना बन रही है और आपको जाना भी चाहिए। इससे आपके रिश्तों में मधुरता आएगी। साथी को प्रसन्न करने के लिए आप कोई महंगे उपहार ले सकते हैं।
इस वर्ष उन जातकों लिए अच्छी ख़बर है जो अभी तक कुँवारे हैं, क्योंकि इस साल उन्हें कोई ख़ास मिलने वाला है, लेकिन प्रपोज़ करने से पहले शुभ समय ज़रूर जान लें। कुल मिलाकर इस साल आपके प्रेम-संबंध अच्छे ही रहने वाले हैं।
धनु राशिफल 2018 के अनुसार स्वास्थ्य
इस साल आपको पुराने रोग से छुटकारा मिलेगा। जोड़ों के दर्द या हड्डी की समस्या हो सकती है, किंतु स्वास्थ्य के मामले में इस साल आपको सावधान रहने की सलाह दी जाती है, क्योंकि मार्च से मई 2018 तक सेहत ख़राब होने की संभावना नज़र आ रही है। पेट और आँखों में परेशानी के साथ-साथ अनिद्रा की बीमारी हो सकती है। साथ ही हाई-ब्लडप्रेशर के कारण भी दिक्क़तें हो सकती है, इसलिए ग़ुस्सा करने और आक्रामक होने से बचें।
साल 2018 में धनु राशि के लिए उपाय साल 2018 में ग्रहों के बुरे प्रभाव और भाग्योदय के लिए नीचे लिखे उपायों को करें।
जन्मदिन के मौक़े पर अपने वज़न के हिसाब से सप्त धान्य (7 प्रकार के अनाज) दान करें।
गले में धतूरे की जड़ धारण करें।
यह भी देखें :- प्रतियोगी परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता के लिए करें ये उपाय,
रस वाली मिठाई का दान करें तथा स्वयं भी सेवन करें, जैसे- रसगुल्ला और जलेबी।
शनिवार के दिन शाम को पीपल के पेड़ के नीचे सरसो के तेल का दीपक जलाएँ।
शनि मंत्र तथा हनुमानजी की आराधना शनि की साढ़ेसाती तथा राहु के दुष्प्रभाव को कम करेगी।
गरीबों की सहायता तथा अन्न-वस्त्र दान से शांति रहेगी।
Published By : Memory Museum
Updated On : 2020-05-12 07:02:00 PM
ज्योतिषाचार्य डॉ० अमित कुमार द्धिवेदी
कुण्डली, हस्त रेखा, वास्तु
एवं प्रश्न कुण्डली विशेषज्ञ
दोस्तों यह साईट बिलकुल निशुल्क है। यदि आपको इस साईट से कुछ भी लाभ प्राप्त हुआ हो , आपको इस साईट के कंटेंट पसंद आते हो तो मदद स्वरुप आप इस साईट को प्रति दिन ना केवल खुद ज्यादा से ज्यादा विजिट करे वरन अपने सम्पर्कियों को भी इस साईट के बारे में अवश्य बताएं …..धन्यवाद ।