बालो को काला करने के उपाय, Balo ko kala karne ke upay
एक उम्र के बाद सभी के बाल सफ़ेद हो जाते है लेकिन आज के दौर में बहुत कम उम्र में ही , असमय भी लोगो के बाल सफ़ेद हो जाते है । बालो के सफ़ेद होने पर लोग बालो को काला करने, balo ko kala karne, के लिए कई तरह के रंग, डाई का इस्तेमाल करते है लेकिन चूँकि इन सबमें अधिकतर कत्रिम रंग, कैमिकल आदि होते है जिससे और भी तेजी से बाल सफ़ेद हो जाते है, बाल कमजोर भी होते है तेजी से बाल झड़ने ( baal jadne ) भी लगते है।
बालो को प्राकृतिक रंग से काले करने के लिए, बालो को काला करने, balo ko kala karne, के लिए बालो को काला उगाने ( balo ko kala ugane ) के लिए सुरक्षित और प्राकृतिक उपाय करें ।
हम यहाँ पर आसान घरेलु उपाय बता रहे है जिससे प्राकृतिक तरीके से बाल काले ( baal kale ) और मजबूत होंगे ।
जानिए बालो को काला करने के उपाय, balo ko kala karne ke upay, बालो को काला कैसे करें, balo ko kala kaise karen, काले बाल के उपाय, kale baal ke upay,
काले बाल के उपाय, kale baal ke upay,
- एक पैन में 2 चम्मच चाय की पत्ती डाल कर उसे अच्छी तरह से उबालें फिर इसे ठंडा करके छान कर इसके पानी को अपने बालो की जड़ो में अच्छी तरह से लगाएं फिर इसी पानी से बाल धो लीजिये, इससे ना केवल बाल काले ही होने लगेंगे वरन बालो में चमक भी आएगी लेकिन इसके बाद बालो में शैम्पू ना लगाएं ।
* नारियल के तेल को करी पत्ता और आँवला के साथ धीमी आँच पर गर्म करे । फिर ठंडा होने पर छान कर शीशी में भर ले ।
अब इस तेल को अपने बालो की जड़ो में नित्य लगाएं । इससे बाल मजबूत होते है, प्राकृतिक तरीके से काले होते है ।
* आँवले के तेल को बादाम के तेल में अच्छी तरह से मिलाये । फिर नित्य रात को सोते समय इसे बालो में लगाए । इससे बाल मजबूत होते है, बालो का झड़ना balo ka jadna, रुकता है, बाल उगने शुरू हो जाते है , बालो में रुसी भी नहीं होती है, बाल काले होते है, baal kale hote hai,।
- 5 -6 करी पत्ते लेंकर उन्हें धो लें. अब उन्हें मिक्सी में छाछ के 2-3 बड़े चम्मच डालकर पीसना चालू करें और तब तक चलाएं जब तक गाढ़ा हरा पेस्ट नहीं मिल जाता| फिर इसे अपने सिर पर लगाकर 5 मिनट तक मालिश करें फिर इसे 10-15 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें।
इस उपाय को महीने में दो तीन बार उपयोग करें , कभी सफेद बालों की समस्या ( safed balo ki samasya ) नहीं होगी, अगर बाल पहले से ही सफेद हैं, तो यह उपाय महीने में 5-6 बार करें बाल कुदरती तौर से काले होने लगेंगे ।
Tag :- काले बाल, kale baal, बाल काला, baal kala, काले बाल के उपाय, kale baal ke upay, बालो को काला, balo ko kala, बालों को काला कैसे करें, balo ko kala kaise karen, बालो को काला करने के उपाय, balo ko kala karne ke upay, बाल काले, baal kale,
इस साइट के सभी आलेख शोधो, आयुर्वेद के उपायों, परीक्षित प्रयोगो, लोगो के अनुभवों के आधार पर तैयार किये गए है। किसी भी बीमारी में आप अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य ही लें। पहले से ली जा रही कोई भी दवा बंद न करें। इन उपायों का प्रयोग अपने विवेक के आधार पर करें,असुविधा होने पर इस साइट की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी ।