जानिए स्त्री का स्वभाव
कहते है कि स्त्री का स्वभाव बड़े बड़े ज्ञानि महापुरुष भी नहीं जान पाते है। लेकिन यदि आप किसी भी स्त्री का स्वभाव बहुत ही जल्दी जानना चाहते हैं, उसे समझना चाहते है तो इस विधि से आपका मनोरथ पूर्ण हो सकता है। किसी भी स्त्री का स्वभाव जानने के लिए आपको उसके जन्म से संबंधित सिर्फ एक महत्वपूर्ण बात मालूम करनी होगी की उसका जन्म किस माह में हुआ है।
![January February Image](https://www.memorymuseum.net/new/wp-content/uploads/2020/04/january-february.jpg)
जिन महिलाओं का जन्म जनवरी-फरवरी इन महीनों में हुआ है, वे दिखने बहुत आकर्षक होती हैं । ये सामान्यता गोरे , गेंहुए रँग वाली होती है। इनके नेत्र और मुस्कान बहुत ही मनोहारी होते हैं। यह स्वभाव से हँसमुख, सर्वगुण संपन्न एवं सभी कार्यों को करने में प्रवीण होती हैं। ये शान्त स्वभाव और उदार प्रवृति की होती है। इन्हें सोना अर्थात आराम करना बहुत ही पसन्द होता है जिससें ये कभी-कभी आलसी और असावधान भी हो जाती हैं।यह काम क्रिया के प्रति बहुत ही लापरवाह होती है इससे इनके वैवाहिक जीवन में प्राय: मतभेद भी होते रहते है। ये अपने परिवार की सेवा के लिये सदैव तत्पर रहती है। ये अपने अतिथि सत्कार के लिये बहुत जानी जाती है, हर व्यक्ति इनसे मिलना और बातेँ करना पसन्द करता है। इन स्त्रियों की सामान्यता उनके पीठ पीछे भी लोग तारीफ ही करते है ।
![March April Image](https://www.memorymuseum.net/new/wp-content/uploads/2020/04/march-april.jpg)
जिन स्त्रियों का जन्म मार्च-अप्रैल में हुआ हो, वे बहुत ही मृदुभाषी, संस्कारी और व्यवहारकुशल होती है। उनका हृदय बिलकुल निर्मल होता है, वह अपने मन मे कुछ भी नहीं रखती है जो कुछ भी उनके मन मे होता है वह तुरन्त सामने कह देती है। ऐसी स्त्रियाँ बहुत ही धनवान और पुत्र वाली होती हैं। ऐसी स्त्री विद्वान और धर्म-कर्म की जानकारी रखने वाली एवं ईश्वर के प्रति गहन आस्था रखने वाली होती है । इनका रूप-रंग आकर्षक होता है और यह अपने स्वभाव के कारण जल्दी ही सबसे घुल मिल जाती है । सामान्यत: ऐसी स्त्रियां गायन,संगीत और विविध कलाओं की जानकार होती हैं।ऐसी स्त्रियाँ सच्चा प्रेम करने वाली होती है । सामान्यता ये हठी स्वभाव वाली होती है और अगर इन्हे कुछ भी बुरा लग जाये तो यह उसे अपने मन मेँ बैठा लेती है इसलिए बहुत ही जल्दी यह लोगो से अपने सम्बन्ध खऱाब कर लेती है ।
![May June Image](https://www.memorymuseum.net/new/wp-content/uploads/2020/04/may-june.jpg)
जिन स्त्रियों का जन्म मई-जून में अर्थात गर्मी के दिनों में हुआ है, वे क्रोधी स्वभाव की होती हैं। इन्हें छोटी-छोटी बातों में ही क्रोध आ जाता है।उस समय इन्हे किसी भी बात कि परवाह नहीं होती है। सामान्यता इन माह में जन्मी स्त्रियॉं साफ गुलाबी रँग की होती है । इन्हे अपने परिवार से बहुत ही प्रेम होता है, ये अपने परिवार के लिये कुछ भी कर सकती है । सामान्यत: ऐसी स्त्रियां अन्य स्त्रियों से अधिक कामुक होती हैं। ये स्वभाव से चतुर और मिलनसार होती हैं।कोई भी व्यक्ति इनके व्यवहार से पहली ही मुलाकात में इनसे प्रभावित हो जाता है। ये जितनी जल्दी लोगो से सम्बन्ध बनाती है उतनी ही जल्दी इनके सम्बन्ध ख़राब भी हो जाते है ।
दोस्तों यह साईट बिलकुल निशुल्क है। यदि आपको इस साईट से कुछ भी लाभ प्राप्त हुआ हो , आपको इस साईट के कंटेंट पसंद आते हो तो मदद स्वरुप आप इस साईट को प्रति दिन ना केवल खुद ज्यादा से ज्यादा विजिट करे वरन अपने सम्पर्कियों को भी इस साईट के बारे में अवश्य बताएं …..धन्यवाद ।