बुरे समय को भी बदलने वाले अचूक उपाय
दोस्तों कभी भी वक्त एक जैसा नहीं रह्ता है, जीवन भर व्यक्ति उतार चढ़ाव का सामना करता है, लेकिन हमारे ऋषियों मुनियों ने हमारे क्ल्याण के अनेकोँ आसान और छोटे छोटे उपाय बताएं है जिससे चाहे कैसा भी समय हो, जितनी भी परेशानियाँ क्यों ना हो हम पर परिस्तिथि को अपने अनुकूल कर सकते है यह उपाय यहाँ पर राशि अनुसार दिए जा रहे हैं। माना जाता है कि स्वयं इन उपायों को अपने घर में ही करने से घर की आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है, काम बनने लगते है, सभी क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होती है। यहां हम आपके लिए राशिनुसार उन खास उपायोँ को बता रहे है ……
1. मेष राशि : मेष राशि के जातक अपने घर के दक्षिण भाग में गुड़ की एक डली छोड़कर ही कहीं भी बाहर जाएँ। इससे कार्यों में मनचाही सफलता मिलेगी। अत: किसी भी महत्वपूर्ण काम के लिए घर से जाते समय यह उपाय अवश्य करें।
2. वृष राशि : वृष राशि के जातक प्रतिदिन किसी सफेद गाय को कच्चे चावल खिलाएं धन की प्रप्ति होंगी।यह उपाय शुक्रवार से आरम्भ करना चाहिए। चावल की मात्रा रोज़ एक ही रखे। इस उपाय से आपके लिए धन लाभ की स्थितियाँ बनेगी । `
3. मिथुन राशि : मिथुन राशि के जातक बुधवार के दिन खड़े हरे मूंग का किसी भी ज़रूरतमन्द को दान करें।नियमित रूप से सफेद गाय को हरी घास खिलाने, किसी सुहागन स्त्री को सुहाग के सामान का दान देने से भी धन लाभ के साथ साथ घर-परिवार के दोष भी दूर होते है।आप घर की पश्चिम-उत्तर दिशा में पैसा रखें इससे भी धन लाभ होगा ।
4. कर्क राशि : कर्क राशि के जातक अपने घर के पश्चिम भाग में नियमित रूप से कबूतरों को ज्वार के दाने चुगाने को डालें इससे घर का पश्चिमी भाग लाभप्रद्द हो जाता है। इससे धन लाभ तो होगा ही परिवार में शांति भी बनी रहगी।
यह कुछ ऐसे आसान और अचूक उपाय है जिसको करने से व्यक्ति निश्चित ही हर परिस्थिति को अपने पक्ष में कर सकता है, तो चाहे कैसा भी समय क्यों ना हो हिम्मत ना हारें प्रभु पर भरोसा रखते हुए इन उपायों को करते हुए अपने कर्म करें आपके सभी काम अवश्य ही बनने लगेँगे ।
दोस्तों यह साईट बिलकुल निशुल्क है। यदि आपको इस साईट से कुछ भी लाभ प्राप्त हुआ हो , आपको इस साईट के कंटेंट पसंद आते हो तो मदद स्वरुप आप इस साईट को प्रति दिन ना केवल खुद ज्यादा से ज्यादा विजिट करे वरन अपने सम्पर्कियों को भी इस साईट के बारे में अवश्य बताएं …..धन्यवाद ।