<< तुला राशि का आज का राशिफल
तुला राशि के 2018 के उपाय >>
2018 का राशिफल , तुला राशि का वार्षिक राशिफल
2018 ka rashifal, Tula Rashi ka varshik Rashifal
तुला राशि 2018, तुला राशि का 2018 का राशिफल
Tula Rashi 2018, Tula Rashi ka 2018 ka Rashifal
88 Shares Share Share Tweet Email Share
धन लाभ के उपाय, गोरा होने के उपाय, कारोबार बढाने के उपाय, मधुमेह के उपचार
तुला राशिफल 2018 – Tula Rashifal 2018
तुला राशि 2018 Tula Rashi 2018 :- तुला राशि ( Tula Rashi ) का राशि स्वामी शुक्र है । आप सुंदर,आकर्षक व्यक्तित्व,हंसमुख,सौम्य प्रवृत्ति,सौन्दर्य प्रेमी,संगीत,कला,साहित्य के क्षेत्र में रूचि वाले होते हैं ।
आपका राशि रत्न हीरा या ओपल होता है । 25,27,32,33,35 वें वर्ष भाग्यकारक होते हैं । इस राशि पर वर्ष के आरम्भ से ही 10 अक्तूबर तक गुरु के रहने से भाई-बन्धुओं से विरोध,तनाव,घरेलू उलझनें व खर्च अधिक होगा ।
अवश्य पढ़ें :- क्या सपने सच होते है ? अपने सभी सपनो के अर्थ जानिए,
02 से 26 मार्च तक राशि स्वामी शुक्र मीन राशि में जाने से उच्च स्तर के लोगों से सम्बन्ध बनेंगे । 01 सितम्बर से वर्ष के अंत तक शुक्र तुला राशि में ही संचार करने से बिगड़े कार्यों में सुधार होगा । 05 अक्तूबर से 10 नवम्बर तक शुक्र वक्री रहने से यह समय संघर्षपूर्ण रहेगा ।
तुला राशी का 2018 का राशिफल ( Kumbh rashi ka 2018 ka rashifal ) कहता है की तुला राशिफल 2018 के अनुसार तुला राशि के जातकों के लिए यह साल काफ़ी महत्वपूर्ण रहने वाला है। कुछ सकारात्मक बदलाव होंगे। साल के शुरुआत में आप भरपूर जोश और ऊर्जा से लबरेज़ रहेंगे। वहीं दूसरी ओर आपको अपने ग़ुस्से पर नियंत्रण रखने की ज़रुरत होगी, क्योंकि क्रोध आपकी राह में रोड़ा बन सकता है और आपका बना-बनाया काम बिगड़ सकता है।
2018 का राशिफल ( 2018 ka rashifal ) के अनुसार राशिफल 2018 के अनुसार इस साल आपको हर मामले में संयम के साथ काम लेना होगा। क्योंकि अत्याधिक क्रोध का प्रभाव आपकी प्रोफ़ेशनल और पर्सनल लाइफ़ पर पड़ सकता है।
जीवनसाथी के साथ-साथ अन्य लोगों से भी बातचीत के दौरान ऐहतियात बरतें। कहासुनी होने की संभावना है। इस कहासुनी से आपके रिश्ते भी ख़राब हो सकते हैं।
अवश्य जानिए :- अगर विवाह में आती को रुकावटें तो करें ये उपाय,
अतः रिश्तों को बरकरार रखने के लिए अपने शब्दों पर ध्यान देना होगा। तुला राशि के जातकों के कार्यस्थल के बारे में बात करें तो आपको बेहतर मौक़े मिलेंगे।
सीनियर आपके काम की सराहना करेंगे। आपके सहकर्मी में से कई लोग आप से द्वेष भी कर सकते हैं, लेकिन आपको इस पर ध्यान देने के बजाय अपने काम पर ध्यान देना होगा।
तुला राशिफल 2018 के अनुसार कैरियर
तुला राशी का 2018 का राशिफल ( Tula rashi ka 2018 ka rashifal ) कहता है की इस साल तुला राशि के जातकों का कॅरियर एक नई ऊँचाई को छुएगा। ऐसे समय का लाभ उठाएँ और मौक़े को हाथ से ना जाने दें।
पदोन्नती के रूप में आपकी मेहनत का फल मिलेगा। सैलरी में भी वृद्धि हो सकती है। सीनियर की तारीफ़ मिलेगी और वे काम में आपकी मदद भी करेंगे।
अवश्य पढ़ें :- इन उपायों से आँखों की रौशनी होगी तेज,
बेहद ही कम समय में हुई आपकी प्रगति से आपके सहकर्मी आश्चर्यचकित हो सकते हैं। आपकी सफलता से आपके साथ काम करने वाले लोग ईर्ष्या भी कर सकते हैं, लेकिन आपका ध्यान सिर्फ़ और सिर्फ़ आपके काम पर होना चाहिए।
अपनी वाणी पर ध्यान रखें, क्योंकि विवाद होने की भारी संभावना है। इस विवाद की वजह से कार्य-स्थल का माहौल भी ख़राब हो सकता है।
2018 का राशिफल ( 2018 ka rashifal ) के अनुसार अगर आप व्यवसाय करते हैं तो साल 2018 की भविष्यवाणी के मुताबिक़ यह साल आपको प्रत्याशित मुनाफ़ा देने वाला साबित होगा। आपके कॅरियर में कई अहम बदलाव होंगे और पैसों की आवक अच्छी रहेगी। सच्ची लगन की बदौलत आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। इस साल आय के कई नए स्रोत सामने आएँगे। साथ ही विदेश की यात्रा भी सफल रहेगी। कला, अभिनय, डिज़ाइनिंग, फ़ैशन, आर्किटेक्ट (वास्तुकार), प्रिटिंग, मीडिया और कॉस्मेटिक से जुड़े कारोबार में बेहतर लाभ प्राप्त होगा।
तुला राशी का 2018 का राशिफल ( Kumbh rashi ka 2018 ka rashifal ) कहता है की काम के सिलसिले में बहुत सारी यात्राएँ आपको करनी पड़ सकती है, हालाँकि इन यात्राओं से आपको फ़ायदा ही होगा। इस साल आपको बड़े निवेश या ज़मीन-ज़ायदाद के सौदे के दौरान सावधान रहने की ज़रूरत है। कारोबार के विस्तार के लिए समय अनुकूल है। कुल मिलाकर यह साल आपके लिए बहुत कुछ लेकर आ रहा है। तो आप तैयार है ना स्वागत करने के लिए ?
तुला राशिफल 2018 के अनुसार आर्थिक स्थिति
यह भी पढ़े :- शरीर के किसी भी हिस्से पर तिल अवश्य ही कुछ कहता है, जानिए तिल विचार
इस साल तुला राशि के जातकों के पास पैसों की कमी नहीं रहने वाली है। दूसरे शब्दों में कहें तो पैसों के कारण कोई काम नहीं रुकेगा।
आर्थिक मामलों में आप कुछ सकारात्मक बदलाव करेंगे। इस दौरान आप अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत भी करेंगे।
इस अवधि में आप पुराने क़र्ज़ से भी ऊबर जाएँगे। जनवरी से मार्च तक की अवधि में आपकी कमाई में अप्रत्याशित वृद्धि देखी जाएगी।
नए कारोबार में निवेश की आप योजना बना सकते हैं और यह निवेश आपके लिए सुखःद भी रहेगा। व्यवसाय के विस्तार के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह ज़रूर लें। जो जातक विदेशी कारोबार से जुड़े हैं उन्हें भी अच्छा लाभ प्राप्त होगा।
ग्रहों की चाल बताती है कि साल 2018 की मध्यावधि में आप भोग-विलासिता के लिए पैसे ख़र्च करेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति इस अवधि में अच्छी रहेगी।
छोटे कारोबार से संबंधित यात्रा से बड़े लाभ संभव हैं। वित्तीय मामले में जीवनसाथी का सहयोग आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा।
अनावश्यक ख़र्चों से कुछ आर्थिक दिक्क़तें आ सकती हैं, इसलिए फ़ालतू के ख़र्चों पर ध्यान दें। इस समय की बचत आपको भविष्य में बहुत काम आने वाली है।
अवश्य जानें :- मिल गया, मिल गया सदा जवान रहने का नुस्खा, जवानी का उपाय
शेयर मार्केट से बेहतर रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं। कुल मिलाकर यह साल आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। तो बस अपने काम पर ध्यान दें और नए साल को बेहतर बनाएँ।
तुला राशिफल 2018 के अनुसार शिक्षा
भविष्यफल 2018 के अनुसार यदि तुला राशि के जातकों की शिक्षा की बात करें तो यह चुनौतियों से भरा है। बेहतर परिणाम के लिए आपको कड़ी मेहनत करने की दरकार होगी।
साल की शुरुआत में आपका ध्यान लक्ष्य से भटक सकता है। साथ ही एकाग्रता की कमी का असर आपके प्रदर्शन पर भी पड़ेगा।
अवश्य पढ़ें :- इन उपायों से परीक्षा में मिलेगी श्रेष्ठ सफलता,
ऐसे में आप हतोत्साहित भी हो सकते हैं, लेकिन आपको इससे बचना होगा और अपना ध्यान अपने लक्ष्य पर केंद्रित करना होगा। ऐसे समय में आपको शांतचित् से काम लेना होगा और सर्व-शक्तिमान भगवान पर भरोसा रखना है। पढ़ाई में ध्यान और एकाग्रता बनाए रखने में गायत्री मंत्र के जप से आपको मदद मिलेगी।
तुला राशिफल 2018 के अनुसार आपको पढ़ाई-लिखाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, क्योंकि नियमित अभ्यास ही सफलता मिलती है। अतः कोई चीज़ समझ में नहीं आ रही है तो उसे बार-बार समझने की कोशिश करें। विदेश में पढ़ाई करने का सपना इस साल पूरा हो सकता है। वहीं दूसरी ओर यदि आप प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन देना चाहते हैं तो जुलाई 2018 के बाद ही अप्लाई करें। सफल होने की पूरी संभावना है। कुल मिलाकर यह साल विद्यार्थियों के लिए औसत रहने वाला है।
तुला राशिफल 2018 के अनुसार पारिवारिक भविष्यफल
ज्योतिषफल के अनुसार साल 2018 में आपके गृहस्थ जीवन की बात करें तो यह मिलाजुला रहने वाला है। साल की शुरुआत आप जोश और उत्साह से भरे रहेंगे। साथ ही इस दौरान सकारात्मक ऊर्ज़ा से आप लबरेज़ रहेंगे, हालाँकि चीज़ें आपका मनमाफिक नहीं होंगी। दूसरे शब्दों में कहें तो आप जैसा चाहेंगे वैसा नहीं होगा। इस कारण कुछ समय के लिए आप चिड़चिड़े भी हो सकते हैं। इस कारण जीवनसाथी के साथ संबंधों में खटास भी आने की संभावना है। अतः आपके लिए ज़रूरी है कि अपने क्रोध पर काबू रखें और बोलने से पहले शब्दों को तौल कर बोलें।
अगर आप ग्रहों की दशा में विश्वास करते हैं तो किसी से भी सोच-समझकर ही बोलें। ऐसी कोई बात ना बोल दें जिससे सामने वाले व्यक्ति को ठेस पहुँच जाए। आपकी बातों का आपके संबंधों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। अगर आप वैवाहिक और गृहस्थ जीवन का वाक़ई आनंद लेना चाहते हैं तो कहासुनी से बचें और परिवार के सदस्यों के साथ मिलजुल कर रहें।
साल 2018 आपके सितारों का कहना है कि व्यस्त दिनचर्या से आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है। परिवार के साथ समय बिताने में आप असफल रहेंगे और आपके पार्टनर के नाख़ुश रहने का एक कारण यह भी हो सकता है। परिवार पर ध्यान देना इस समय बेहद ज़रूरी होगा। बच्चों और साथी के साथ समय वक़्त व्यतित करने की कोशिश करें। परिवार के साथ विदेश यात्रा का योग बन रहा है। पढ़ाई में बच्चों का प्रदर्शन अच्छा रहेगा और उनकी सेहत भी ठीक रहेगी, हालाँकि माता जी की सेहत पर ध्यान देना होगा। घर पर किसी शुभ कार्य का आयोजन हो सकता है। साल 2018 का सदुपयोग करने के लिए प्रोफ़ेशनल और निजी जीवन में तालमेल बिठाने की ज़रूरत है।
यह भी देखें :- प्रेम में सफलता के उपाय, मनचाहा प्यार पाने के उपाय,
तुला राशिफल 2018 के अनुसार प्रेम और विवाह
सितारों की चाल कहती है कि, साल 2018 की शुरुआत में आपको प्यार के मामले में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन घबराएँ नहीं। जो भी होगा आपके अनुरूप ही होगा। वैसे वार्टनर से बातचीत के दौरान आपको बेहद सावधान रहना होगा। कहीं ऐसा ना हो कि पार्टनर को आपकी बातों का बुरा लग जाए और वे नाराज़ हो जाएँ। साथी के साथ सलीके से पेश आएँ और बातचीत के साथ ही विवादों का हल निकालें। राशिफल 2018 के मुताबिक़ परिस्थितियों को बेहतर बनाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। इस साल आपको वही मिलेगा जिसे आप सच्चे दिल से चाहते हैं।
मार्च महीने के बाद साथी के साथ आप कुछ यादगार लम्हें गुज़ारेंगे। रोमाण्टिक जगहों पर आप दोनों का कई दफ़ा मिलना होगा। इससे रिश्तों में मिठास आएगी। पार्टनर के लिए आप कोई महंगा गिफ़्ट भी ख़रीद सकते हैं। उनके साथ सैर-सपाटे पर जाने की भी योजना बन रही है। साल के अंत तक आप दोनों का प्यार परवान चढ़ेगा और आप दोनों एक-दूसरे के बिना एक पल भी रहना पसंद नहीं करेंगे। शादीशुदा जातकों के लिए यह साल सुखःद रहने वाला है। वैवाहिक लोगों को संतान सुख की प्राप्ति होगी। वहीं जो लोग अभी तक कुँवारे हैं और शादी करना चाहते हैं तो उनके भी हाथ पीले होंगे। साथ ही मनचाहे जगह पर शादी होगी। अगर आप किसी के प्रति आकर्षित हैं या किसी को चाहते हैं तो इस समय प्रपोज़ कर सकते हैं। समय इसके लिए बेहद ही अनुकूल है।
तुला राशिफल 2018 के अनुसार स्वास्थ्य
भविष्यफल के अनुसार साल 2018 में तुला राशि के लिए सेहत की बात करें तो आपको थोड़ा सतर्क रहना होगा। सेहत के प्रति लापरवाही आपके लिए घातक हो सकती है। खानपान की आदतों पर विशेष ध्यान देना होगा। तेल-मसाला और मिर्च युक्त खाने की वस्तुओं के सेवन से परहेज करें, नहीं तो पेट संबंधी परेशानी हो सकती है। नियमित रूप से व्यायाम करना आपके लिए अच्छा रहेगा। काम से आराम के लिए समय निकालना भी एक समझदारी भरा फ़ैसला होगा, क्योंकि काम की अधिकता के कारण आपको थकान हो सकती है। इस समय आपको क्रोध का भी त्याग करना होगा।
इस समय आपकी कुण्डली में ग्रहों की स्थिति बता रही है कि आपको चोट लगने की संभावना है, इसलिए मशीन के इस्तेमाल के दौरान सावधानी बरतें। नेत्र रोग से आप कुछ समये के लिए परेशान हो सकते हैं। वहीं जिन जातकों को हृदय संबंधी विकार है उन्हें इस अवधि में बेहद ही सावधान रहने की ज़रूरत है। साथ ही बदलते मौसम का असर भी आपकी सेहत पर पड़ सकता है। मधुमेह, सिरदर्द और पीठ दर्द की शिक़ायत हो सकती है। नियमित रूप से योग और ध्यान करना आपके लिए फ़ायदेमंद होगा। इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी और एकाग्रता में वृद्धि होगी।
साल 2018 में तुला राशि के लिए उपाय
यदि आप साल 2018 में ग्रहों के बुरे प्रभाव से बचना चाहते हैं तो नीचे लिखे उपाय करें।
गले में अनंतमूल धारण करें।
मंगलवार के दिन रक्तदान करें।
यह भी देखें :- जानिए रात्रि में किस समय के देखे सपने अवश्य सच होते है, स्वप्नों की अनोखी दुनिया
मंगलवार के दिन बगीचे में या मंदिर परिसर में अनार का पौधा लगाएँ।
प्रत्येक गुरुवार को पीपल के पेड़ में बिना छुए जल अर्पित करें।
यथा-शक्ति गाय की सेवा करें एवं गौशालाओं का निर्माण करवाए या उनको आर्थिक सहयोग करें ।
Published By : Memory Museum
Updated On : 2020-05-12 07:02:00 PM
ज्योतिषाचार्य डॉ० अमित कुमार द्धिवेदी
कुण्डली, हस्त रेखा, वास्तु
एवं प्रश्न कुण्डली विशेषज्ञ
दोस्तों यह साईट बिलकुल निशुल्क है। यदि आपको इस साईट से कुछ भी लाभ प्राप्त हुआ हो , आपको इस साईट के कंटेंट पसंद आते हो तो मदद स्वरुप आप इस साईट को प्रति दिन ना केवल खुद ज्यादा से ज्यादा विजिट करे वरन अपने सम्पर्कियों को भी इस साईट के बारे में अवश्य बताएं …..धन्यवाद ।
- मेष राशि का वार्षिक राशिफल
- वृष राशि का वार्षिक राशिफल
- मिथुन राशि का वार्षिक राशिफल
- कर्क राशि का वार्षिक राशिफल
- सिंह राशि का वार्षिक राशिफल
- कन्या राशि का वार्षिक राशिफल
- तुला राशि का वार्षिक राशिफल
- वृश्चिक राशि का वार्षिक राशिफल
- धनु राशि का वार्षिक राशिफल
- मकर राशि का वार्षिक राशिफल
- कुम्भ राशि का वार्षिक राशिफल
- मीन राशि का वार्षिक राशिफल
- मेष राशि का वार्षिक राशिफल
- वृष राशि का वार्षिक राशिफल
- मिथुन राशि का वार्षिक राशिफल
- कर्क राशि का वार्षिक राशिफल
- सिंह राशि का वार्षिक राशिफल
- कन्या राशि का वार्षिक राशिफल
- तुला राशि का वार्षिक राशिफल
- वृश्चिक राशि का वार्षिक राशिफल
- धनु राशि का वार्षिक राशिफल
- मकर राशि का वार्षिक राशिफल
- कुम्भ राशि का वार्षिक राशिफल
- मीन राशि का वार्षिक राशिफल