गोरा होने के उपाय, Gora hone ke upay,
गोरा साफ रंग ( Gora Saf Rang ) सभी चाहते है, सभी लोगो को यह पसंद है कि वह खूबसूरत, स्मार्ट गोरे नज़र आये । कुछ लोग जन्म से गोरे होते है लेकिन बहुत से लोगो का रंग साफ नहीं होता है|
आयुर्वेद में गोरा रंग करने के तरीके, गोरा होने के उपाय ( Gora hone ke upay ) बताये गए है जिन्हे यदि नियमपूर्वक घर पर ही करे तो प्राकृतिक तरीके से अपना रंग साफ कर सकते है गोरे हो सकते है। यह गोरा रंग करने के तरीके ( Gora rang karne ke tarike ) कोई भी आसानी से कर सकता है
जानिए गोरे कैसे हो ( Gore kaise ho ), गोरापन कैसे प्राप्त करें ( Gorapan Kaise Prapt Kare ), गोरा रंग कैसे पाएं,( Gora rang kaise payen ) गोरा रंग पाने के उपाय ( Gora rang pane ke upay ),गोरा होने के तरीके ( Gora hone ke tarike )
gora rang kaise payen, गोरा रंग कैसे पाएं,
* पेट को हमेशा ठीक रखें, कब्ज न रहने दें।
यह भी देखें :- प्रेम में सफलता के उपाय, मनचाहा प्यार पाने के उपाय,
* दो चम्मच नीबूं के रस में 5-6 तुलसी के पत्ते पीस कर उसे अपने चेहरे पर लगाएं फिर 15 – 20 मिनट के बाद धो दें चेहरा दमकने लगेगा ।
* पका केला मसल कर चेहरे पर लगाएं। आधा घंटे बाद ठंडे पानी से धो लें।यह त्वचा में कसाव लाता है तथा झुर्रियों को भी मिटाता है ।
अवश्य पढ़ें :- इन उपायों से परीक्षा में मिलेगी श्रेष्ठ सफलता,
* चार बडे चम्मच दूध, 1 छोटा चम्मच शहद और 1/2 नींबू का रस इन सबको अच्छी तरह से मिलाकर रूई से अपने चेहरे पर लगाएं।कुछ देर बाद सूखने पर धो लें । इससे सात दिन में ही त्वचा में फर्क नज़र आने लगता है , रंग साफ होता है त्वचा चमकने लगती है, रंग गोरा ( Rang Gora ) होता है ।
* मलाई वाले कच्चे नारियल की मलाई अपने चेहरे पर लगाएं। रंगत में निखार आ जाएगा। यह तुरंत रंग साफ करने ( Rang saf Karne ) का पुराने समय से चला आ रहा अजमाया हुआ उपाय है ।
* टमाटर के जूस में थोडा सा दही मिला कर इस मिश्रण से चेहरे पर हल्की मसाज करें। सूखने पर ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें। इससे बहुत जल्दी ही त्वचा में फर्क दिखाई देने लगता है ।
* नहाने के पानी में कुछ बूंदें बादाम तेल डालें। त्वचा मुलायम और चमकदार हो जाएगी ।
* गोरी, मुलायम और बेदाग त्वचा पाने के लिए रात्रि में सोते समय बादाम के तेल की कुछ बूंदें पेट की नाभि पर लगा कर धीरे धीरे मसाज करें इससे चेहरे पर निखार आता है और त्वचा में चमक भी आती है।