कील मुंहासे के उपाय, keel muhashe ke upay,
युवावस्था में चेहरे पर कील मुंहासे ( keel, Muhanse ),पिंपल्स ( Pimples ),एक्ने ( acne ), छोटे-छोटे दाने फुन्सियां निकलना एक आम बात है अधिकतर कील मुंहासे ( keel Muhanse ) तैलीय त्वचा पर निकलते हैं अत: चेहरे पर क्रीम तेल कोई चिकनाई युक्त पदार्थ न लगाऐं ये हार्मोन की गड़बड़ी, त्वचा की सफाई न करने, पेट की खराबी से भी होते हैं।
कील मुंहासे ऐसी ही समस्या है जिसको लेकर लड़किया काफी परेशान रहती हैं क्योंकि यह समस्या आमतौर पर टीनेज और युवावस्था में अधिक होती है। हालाकि अधिक उम्र में भी इस तरह की समस्या परेशान कर सकती हैं।
दरअसल, मुंहासे त्वचा में जलन और पिंपल्स ( Pimples ) होने की स्थिति को कहते हैं। इन्हें हाथ से न फोड़ेंने से चहरे पर निशान पड़ जाते हैं। मुंहासे ( Muhanse ) खाने पीने की गलत आदत से भी होते हैं।
कारण जब पेट अपना काम सुचारू रूप से नहीं करता जिसकी वजह से जो भी टॉक्सिक बाहर आ जाना चाहियें वो नहीं आ पाता तथा रक्त में जहरीले पदार्थ फैल जाते हैं और वह इस रूप में बाहर निकलते हैं।
पिम्पल ( Pimples ) से बचने के लिए ऐसे भोजन जिनमें स्टार्च, प्रोटीन, वसा अधिक हो उनका सेवन न करें । मांस, सफेद चीनी, कड़क चाय, अचार, कॉफी, रिफाइंड, सॉफ्ट ड्रिंक्स, आइसक्रीम, मैदे से बनी चीजों से बचना चाहिए ।
त्वचा को कील-मुंहासों और दाग-धब्बों से कैसे दूर रख सकते हैं, इसके लिए आसान से कील मुंहासे के उपाय, keel muhashe ke upay, अपनाये।
जानिए, कील मुंहासे के उपाय, keel muhashe ke upay, कील मुंहासे के उपचार, keel muhashe ke upchar, कील मुंहासे का इलाज, keel muhashe ka ilaz, कील मुंहासे कैसे ठीक करें, keel muhashe kaise thik karen,
कील मुंहासे के उपाय, keel muhashe ke upay,
* एक्ने ( acne ) और पिंपल ( pimples ) के इलाज में पानी के साथ घिसा हुआ जायफल लगाने में बहुत कारगर होता है। इससे मात्र 2-3 में ही मुहांसे जड़ से गायब हो जाते है।
* कपूर को नारियल तेल के साथ मिलाकर मुँहासे ( muhanse ) के निशान पर दिन में 2 बार लगाएँ और लगभग 10 मिनट बाद धो लें, यह कील मुहाँसों का रामबाण इलाज है। इससे दो दिन में ही मुँहासे समाप्त हो जाते है।
अवश्य पढ़ें :- अपने प्रेम में सफलता, मनचाहा जीवन साथी पाना चाहते है तो इस लिंक पर अवश्य क्लिक करें
* कील मुहाँसो ( keel muhaso ), सौंदर्य संबंधी चेहरे की समस्याओं को दूर करने के लिए चंदन बहुत ही किफायती होता है। आप चंदन और हल्दी पाउडर दूध के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएंगे तो आपको त्वचा की जलन और मुंहासों से आराम मिलेगा।
एक्ने ( acne ) और पिंपल ( pimples ) के इलाज में पानी के साथ घिसा हुआ जायफल लगाने में कारगर होता है।
* मुहाँसो के उपचार ( muhaso के उपचार ) में प्याज बहुत प्रभावी होता है | प्याज को काटकर तेल में पारदर्शी होने तक पकाए। ठंडी होने पर उसे मलमल के कपड़े में बांधकर चेहरे पर रगड़े,इससे मुँहासे दूर होते है ।
* यदि चेहरे पर दाग, मुंहासे से बिगड़ गया हो तो रोजाना पुदीने का पेस्ट का लेप करें एक माह तक, चेहरा सुंदर हो जायेगा।
* बेसन को छाछ में लेप बनाकर चेहरे पर लगाऐं।
* कपूर को नारियल तेल के साथ मिलाकर मुँहासे के निशान पर लगाएँ और लगभग 10 मिनट बाद धो लें, यह कील मुहाँसों का कारगर इलाज है ।
इस साइट के सभी आलेख शोधो, आयुर्वेद के उपायों, परीक्षित प्रयोगो, लोगो के अनुभवों के आधार पर तैयार किये गए है। किसी भी बीमारी में आप अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य ही लें। पहले से ली जा रही कोई भी दवा बंद न करें। इन उपायों का प्रयोग अपने विवेक के आधार पर करें,असुविधा होने पर इस साइट की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी ।