यदि पैदल चलने पर सांस ज्यादा फूलने लगे
शरीर में उच्च रक्तचाप रहने लगे
शरीर जल्दी थक जाता हो
थोड़ा सा परिश्रम करने पर ही कमज़ोरी लगने लगे
अधिक पसीना आने लगे ,
सीने में दर्द होता हो ,बेचैनी बढ़ने लगे
मधुमेह रोगी के शरीर में शर्करा की मात्रा अधिक होने पर उनका खून गाढ़ा होता हो
लगातार पैरों में दर्द रहने लगे
तो आपको समझ लेना चाहिए कि शायद आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ गया है और आपको उसकी जाँच अवश्य ही करा लेनी चाहिए । लिपिड प्रोफाइल परीक्षण, के अंतर्गत्त कोलेस्ट्राल की जांच होती है। ये जांच नियमपूर्वक हर साल करवानी चाहिये। और यदि किसी के परिवार में पूर्व में भी किसी को उच्च रक्तचाप रहा हो तो इसकी जाँच जल्दी जल्दी करवा लेनी चाहिए।
दोस्तों यह साईट बिलकुल निशुल्क है। यदि आपको इस साईट से कुछ भी लाभ प्राप्त हुआ हो , आपको इस साईट के कंटेंट पसंद आते हो तो मदद स्वरुप आप इस साईट को प्रति दिन ना केवल खुद ज्यादा से ज्यादा विजिट करे वरन अपने सम्पर्कियों को भी इस साईट के बारे में अवश्य बताएं …..धन्यवाद ।