Tuesday, March 19, 2024
HomeHindiराशिफलवृष राशि का वार्षिक राशिफल

वृष राशि का वार्षिक राशिफल

<< वृषभ राशि का आज का राशिफल
वृषभ राशि के 2018 के उपाय >>

Kalash One Image 2018 का राशिफल, वृषभ राशि का वार्षिक राशिफल Kalash One Image
Kalash One Image 2018 ka rashifal, vrashabh Rashi ka varshik Rashifal Kalash One Image

rashi

Kalash One Image वृषभ राशि 2018, वृषभ राशि का 2018 का राशिफल Kalash One Image
Kalash One Image vrashabh Rashi ka 2018, vrashabh Rashi ka 2018 ka Rashifal Kalash One Image

30 Shares facebook sharing button Share whatsapp sharing button Share twitter sharing button Tweet email sharing button Email linkedin sharing button Share
धन लाभ के उपाय, गोरा होने के उपाय, कारोबार बढाने के उपाय, मधुमेह के उपचार
Kalash One Image वृषभ राशिफल 2018 – vrishabh Rashifal 2018 Kalash One Image

hand-logo वृषभ राशि 2018 Vrashabh Rashi 2018 :- वृषभ राशि का स्वामी शुक्र है । आप सुंदर,आकर्षक व्यक्तित्व,हंसमुख,सौम्य प्रवृत्ति,सौन्दर्य प्रेमी,संगीत,कला,साहित्य के क्षेत्र में रूचि वाले होते हैं,

Kalash One Image जानिए, 2018 का राशिफल, 2018 ka rashifal, वृषभ राशि का 2018 का राशिफल, vrishabh rashi ka 2018 ka rashifal, वार्षिक राशिफल, varshik rashifal, वृषभ राशि का राशिफल, vrishabh rashi ka rashifal, 2018 का वृषभ राशि का राशिफल, 2018 ka vrishabh rashi ka rashifal । ।

hand-logoवृषभ राशि वाले जातको का राशि रत्न हीरा या ओपल होता है l 25,28,36,42,48 वें वर्ष भाग्यकारक होते हैं ।

अवश्य पढ़ें :- इन उपायों से परीक्षा में मिलेगी श्रेष्ठ सफलता,

hand-logoवृष राशि पर वर्ष 2018 में शनि की ढैय्या का प्रभाव साल भर रहने से आय कम व बनते कार्यों में विघ्न उत्त्पन्न होंगे । रोग आदि की सम्भावना भी बनी रहेगी ।

hand-logoवृषभ राशि वाले जातको की कुंडली में 01 अगस्त से 31 अगस्त तक इस राशि का स्वामी शुक्र नीचस्थ संचार करने से मानसिक व आर्थिक परेशानियाँ एवं विद्या में विघ्न बाधाएं रहेंगी ।

hand-logo वृषभ राशी का 2018 का राशिफल ( Vrashabh ka 2018 ka rashifal ) कहता है की वृषभ राशि वाले जातको की कुंडली में 05 अक्तूबर से 15 नवम्बर तक शुक्र वक्री होकर छठे भाव में संचार करने से आशा के अनुसार कार्यों में सफलता प्राप्त नहीं होगी तथा नई नई समस्याएँ प्रकट होंगी ।

hand-logo2018 का राशिफल ( 2018 ka rashifal ) के अनुसार वृषभ राशिफल 2018 के अनुसार यह वर्ष वृषभ राशि के जातकों को पर्सनल और प्रोफ़ेशनल दोनों मायनों में मिला-जुला परिणाम देने वाला है। बेहतर परिणामों के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।

यह भी देखें :- प्रेम में सफलता के उपाय, मनचाहा प्यार पाने के उपाय,

hand-logo वृषभ राशी का 2018 का राशिफल ( Vrashabh ka 2018 ka rashifal ) कहता है की वृषभ राशि वाले जातको की कुंडली में वर्ष 2018 के ग्रह स्थिति के अनुसार इस साल कुछ बाधाएँ आपके रास्ते में आएंगी लेकिन आप अपने सकारात्मक रवैये और कड़ी मेहनत की बदौलत इनसे आसानी से उबर जाएँगे।

hand-logo 2018 का राशिफल ( 2018 ka rashifal ) के अनुसार वृषभ राशि वाले जातको को पार्टनर और दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर ग़लतफ़हमी हो सकती है। इस अवधि में आपका रवैया थोड़ा अड़ियल और क्रोध भरा हो सकता है, लिहाजा आपको इस पर काबू करने की ज़रूरत है।

hand-logoवृषभ राशि वाले जातको को अपने ग़ुस्से पर कंट्रोल करना इसलिए भी ज़रूरी है, क्योंकि बेकार की बहस और क्रोध के कारण आप मुसीबत में पड़ सकते हैं और आर्थिक रूप से नुक़सान भी हो सकता है।

hand-logoवृषभ राशि वाले जातको की कुंडली में ग्रहो की स्थिति के अनुसार इस वर्ष कई बार मन-मुताबिक़ परिणाम नहीं मिलने के कारण आप हतोत्साहित हो सकते हैं, हालाँकि आपको अपने मार्ग से हटने का प्रयास नहीं करना चाहिए । कुछ समय बाद सबकुछ अपने-आप ठीक हो जाएगा और आपकी ख़्वाहिशें भी पूरी होगी।

hand-logoवृषभ राशि वाले जातक कार्यस्थल पर अच्छे परिणाम नहीं मिलने के कारण आप तनावग्रस्त हो सकते हैं। साल के शुरुआती 2 महीनों में आपको वाद-विवाद और ग़लत कार्यों से दूर रहना होगा, वरना सीनियर्स और बॉस की नज़रों में आपकी छवि ख़राब हो सकती है।

Kalash One Image वृषभ राशिफल 2018 के अनुसार कैरियर Kalash One Image

hand-logo वृषभ राशी का 2018 का राशिफल ( Vrashabh rashi ka 2018 ka rashifal ) कहता है की वृषभ राशि वाले जातको की कुंडली में वर्ष 2018 के ग्रहो की स्थिति के अनुसार कार्यस्थल पर यह साल आपके लिए अच्छा है। सफलता पाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी, क्योंकि इस वर्ष कार्येश शनि अष्टम भाव में है अतः आपके लिए सफलता का कोई शॉर्ट-कट नहीं है।

hand-logo2018 का राशिफल ( 2018 ka rashifal ) के अनुसार वृषभ राशि वाले जातको की कुंडली में लग्नेश भाग्य भाव में स्थित है जिसके कारण कार्यस्थल पर आपको सीनियर और बॉस का सहयोग प्राप्त होगा, साथ ही काम के लिए आपकी तारीफ़ होगी। जनवरी से मार्च की अवधि में आपकी अच्छे पद पर पदोन्नति होगी और सैलरी में भी वृद्धि होगी।

hand-logoवृषभ राशी का 2018 का राशिफल ( Vrashabh rashi ka 2018 ka rashifal ) कहता है की वृषभ राशि वाले जातको की कुंडली में गुरु की कार्यक्षेत्र में पंचम दृस्टि पड़ने से आप अपने कौशल और रचनात्मकता से अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़ सकते हैं। बस आपको ज़रूरत है तो ख़ुद को समझने की ।

यह भी देखें :- जानिए रात्रि में किस समय के देखे सपने अवश्य सच होते है, स्वप्नों की अनोखी दुनिया

hand-logo2018 का राशिफल ( 2018 ka rashifal ) के अनुसार वृषभ राशि वाले जातको की कुंडली में लग्नेश शुक्र राहु ग्रह से पीड़ित होने के कारण इसी अवधि में विवादों से आपका नाम जुड़ सकता है और आप ऑफ़िस में होने वाली पॉलिटिक्स के शिकार हो सकते हैं। इसलिए आपको कार्यस्थल पर इस दौरान बेहद ही सावधान रहना होगा और सोच-समझकर क़दम बढ़ाना होगा।

hand-logoवृषभ राशि वाले जातको की कुंडली के ग्रहों का कहना है कि आप विवादों से जितना दूर रहें उतना ही बेहतर होगा । सीनियर्स और सहकर्मियों के साथ उलझने से परहेज़ करें, नहीं तो अनावश्यक रूप से यह ग़ुस्सा आपको नए पचड़े में डाल सकता है। यहाँ तक कि आपकी नौकरी भी जा सकती है।

hand-logoवृषभ राशि वाले जातको को इसके अलावा सितंबर महीने में भी अपने काम पर विशेष ध्यान देना होगा, क्योंकि इस अवधि में सीनियर्स की नज़र आपके ऊपर कुछ ज़्यादा ही रहने वाली है। अगर आप नई नौकरी के लिए कोशिश करते हैं तो आपको सफलता मिल सकती है।

hand-logoवृषभ राशि वाले जातक यदि आप बिज़नेस करते हैं तो लेन-देन के मामले में सतर्कता बरतनी होगी। इस दौरान आपको मनमाफ़िक परिणाम नहीं मिलेंगे। हालाँकि ग्रहो के परिवर्तन के कारण आपको धीरे-धीरे मुनाफ़ा होगा। यदि आप कोई नया कारोबार करने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ समय इंतज़ार करना होगा, क्योंकि समय इसकी गवाही नहीं दे रहा है।

यह भी देखें :- यह है मधुमेह / शुगर के अचूक उपचार,

hand-logoवृषभ राशि वाले जातको की कुंडली में भाग्य भाव में पापी ग्रहो का प्रभाव होने के कारण आप जुआ और लॉटरी से दूर रहें, क्योंकि आर्थिक नुक़सान होने की ज़्यादा संभावना है।

hand-logoवृषभ राशि वाले जातक अगर आप कला, प्रिटिंग, मीडिया और पर्यटन से जुड़े हैं तो सुखःद परिणाम मिलेंगे।

Kalash One Image वृषभ राशिफल 2018 के अनुसार आर्थिक स्थिति Kalash One Image

hand-logoवृषभ राशि वाले जातको को वर्ष 2018 की कुंडली में स्थित ग्रहो के अनुसार आर्थिक मामलों में इस साल आपको बेहद ही सतर्क रहने की दरकार है धन भाव का स्वामी बुध शनि ग्रह के साथ अष्टम स्थान में स्थित है जो की अचानक धनहानि करवा सकता है ।

hand-logoवृषभ राशि वाले जातको को फालतू के ख़र्च पर लगाम की ज़रूरत है, तभी आप पैसे बचाने में सफल होंगे। आर्थिक तंगी के कारण पारिवारिक जीवन में परेशानियाँ हो सकती हैं। पैसे कमाने के लिए आपको कई बेहतरीन मौक़े मिलेंगे, लेकिन उम्मीद के मुताबिक़ आपको मुनाफ़ा नहीं होगा।

hand-logoवृषभ राशि वाले जातको को जनवरी के महीने में आर्थिक नुक़सान होने की संभावना है, इसलिए पहले से ही सतर्क रहें, हालाँकि वास्तु उपाय से आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाया जा सकता है।

अवश्य पढ़ें :- इन उपायों से मिलेगा योग्य और मनचाहा जीवन साथी, जानिए शीघ्र विवाह के उपाय,

hand-logoवृषभ राशि वाले जातक यदि आप किसी प्रकार का कारोबार कर रहे हैं तो आँख बंद करके किसी के ऊपर विश्वास ना करें, ख़ासकर रुपये-पैसों के मामलों में। इस अवधि में आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है |

hand-logoवृषभ राशि वाले जातको की कुंडली के ग्रहों की चाल बताती है कि इस साल आपको पैतृक संपत्ति मिलने की अपार संभावना है, हालाँकि अपनी ज़िम्मेदारियों को पूरा करने के लिए आपको कर्ज़ भी लेना पड़ सकता है।

hand-logoवृषभ राशि वाले जातको को ग्रहो के गोचर स्थिति के मुताबिक़ आपके कई मामलों में उलझने की संभावना है। आपकी आर्थिक स्थिति अक्टूबर 2018 के बाद सुधरेगी। आय में वृद्धि होगी और कारोबार से लाभ प्राप्त होगा। कार्य के सिलसिले में की गई यात्राएँ फलदायक होंगी।

hand-logoवृषभ राशि वाले जातक यदि आप अच्छे से सोच-विचार करने के बाद निवेश करते हैं तो निश्चित तौर पर आपको अप्रत्याशित मुनाफ़ा होगा। साथ ही आप पैसे बचाने में सफल होंगे।

hand-logoवृषभ राशि वाले जातको की कुंडली के मुताबिक़ पिता का सहयोग आपके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। उनकी सलाह आपकी सफलता का मूल मंत्र साबित हो सकती है, लेकिन भविष्य को लेकर आपको वित्तीय योजना बनाकर चलना होगा।

Kalash One Image वृषभ राशिफल 2018 के अनुसार शिक्षा Kalash One Image

hand-logoवृषभ राशि वाले जातको की कुंडली में वर्ष 2018 के ग्रह स्थिति के अनुसार शिक्षा के मामले में यह साल आपके पक्ष में रहेगा। इस साल आपका भाग्य भी पढ़ाई के मामले में आपके साथ साया बनकर रहेगा। इस अवधि में आप कई सकारात्मक बदलाव पाएँगे।

hand-logoवृषभ राशि वाले जातको का शुक्र राशि स्वामी है, इसलिए आप रचनात्मकता, जोश और उत्साह से लबरेज़ रहेंगे। अपने दृढ़ संकल्प और काम के प्रति समर्पण के लिए आप सम्मानित भी होंगे। आपके लिए यह भी ज़रूरी है कि आप अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें और उसे प्राप्त करने के लिए पढ़ाई में जी-जान से जुट जाएँ।

hand-logoवृषभ राशि वाले जातक अगर आप उच्च शिक्षा के बारे में विचार कर रहे हैं तो इस अवधि में आपको सफलता मिलेगी। साथ ही इस दौरान आपकी समझ भी बढ़ेगी।

hand-logoवृषभ राशि वाले जातको की कुंडली में वर्ष 2018 में आईटी और कम्यूनिकेशन के विद्यार्थियों के लिए यह सुनहरा समय है, हालाँकि कई बार परीक्षा के तनाव के कारण आपकी एकाग्रता में कमी दिखेगी। वैसे आपको नकारात्मक विचारों से दूर ही रहना होगा, नहीं तो आगे का रास्ता आपके लिए मुश्किल भरा हो जाएगा। तनाव से उबरने के लिए आप कुछ दिनों के लिए पढ़ाई से दूर रह सकते हैं और मनोरंजन में समय बिता सकते हैं।

यह भी पढ़े :- नौकरी पाने के अचूक उपाय,

hand-logoवृषभ राशि वाले जातको को साल 2018 में परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करेंगे। ख़ासकर प्रतियोगी परीक्षाओं में आपका प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ़ होगा।

hand-logoवृषभ राशि वाले जातक वर्ष 2018 के दौरान आप कोई नया हुनर सीखेंगे जिससे आपका कौशल विकास होगा। तथा ट्रेंड से हटकर कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा।

hand-logoवृषभ राशि वाले जातको के लिए वर्ष 2018 में यही बेहतर होगा कि आप जो भी कर रहे हैं उसमें आपका पूरी तरह से समर्पण होना चाहिए, तभी आप बेहतर परिणाम प्राप्त करेंगे। अतः सभी प्रकार की चिंताओं को एक किनारे पर छोड़कर अपने लक्ष्य पर ध्यान दें।

hand-logoवृषभ राशि वाले जातक वर्ष 2018 के दौरान कला, मनोविज्ञान और मीडिया से जुड़े छात्र अच्छे परिणाम की उम्मीद कर सकते हैं।

Kalash One Image वृषभ राशिफल 2018 के अनुसार पारिवारिक भविष्यफल Kalash One Image

hand-logoवृषभ राशि वाले जातको के लिए फलादेश 2018 के अनुसार इस साल आपकी पारिवारिक स्थिति औसत रहने वाली है। जनवरी के महीने में जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। अतः आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा।

hand-logoवृषभ राशि वाले जातको के लिए जनवरी से लेकर मार्च तक की अवधि आपके लिए मुश्किल भरी होगी। आप ऐसा महसूस कर सकते हैं कि आपको कोई दबाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन आपको हतोत्साहित होने की जरुरत नहीं है। जल्द ही सब ठीक हो जाएगा और घर-परिवार में शांति का माहौल बन जाएगा।

hand-logoवृषभ राशि वाले जातक वर्ष 2018 में बच्चों और पार्टनर के साथ यादगार लम्हें बिताने के लिए कहीं घूमने की योजना बना सकते हैं। इस यात्रा से आपके संबंधों में मधुरता आएगी और रिश्ते मजबूत होंगे। इसके अलावा आप पार्टनर के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर भी जाना शुदायक रहेगा ।

hand-logoवृषभ राशि वाले जातको के लिए वर्ष 2018 में आपके जीवनसाथी की सेहत थोड़ी नाज़ुक रह सकती है। इसका कारण सिर्फ़ और सिर्फ़ तनाव होगा, इसलिए इस अवधि में उनकी की सेहत का ख़्याल रखना आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।

अवश्य जानिए :- शरीर के इस स्थान पर है तिल तो होंगे मालामाल

hand-logoवृषभ राशि वाले जातको के लिए वर्ष 2018 में ग्रहों की चाल बताती है कि, इस साल वृषभ राशि के जातकों का रुझान दान-पुण्य करने में होगा और इसके लिए समाज में आपकी प्रशंसा भी होगी। घर-परिवार में शुभ कार्य के आयोजन का योग बन रहा है।

hand-logoवृषभ राशि वाले जातको के लिए इस अवधि में आपकी रूचि आध्यात्मिक कार्यों में भी होगी और आप ख़ुद को पहले से ज़्यादा साहसी महसूस करेंगे। आपको अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाने के लिए हरसंभव प्रयास करने चाहिए।

hand-logoवृषभ राशि वाले जातको के लिए इस दौरान पार्टनर का सहयोग भी प्राप्त होगा। साथ ही आप आपको माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त होगा और भाईयों के साथ संबंध पहले से बेहतर होंगे। पढ़ाई में बच्चों का प्रदर्शन उम्मीद से बढ़िया होगा। परीक्षा में बच्चे अच्छे अंक प्राप्त करेंगे, हालाँकि इस दौरान उनके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल सकता है। अतः उनका ख़्याल रखें। उनके खानपान पर विशेष ध्यान दें।

Kalash One Image वृषभ राशिफल 2018 के अनुसार प्रेम व विवाह Kalash One Image

hand-logo वृषभ राशि वाले जातको के लिए वर्ष 2018 प्रेमी-जोड़ों के लिए किसी तोहफ़े से कम नहीं है। इस साल आप एक-दूसरे के साथ काफ़ी वक़्त गुज़ारेंगे। इसके अलावा आप अपने प्रियतम से सोशल मीडिया जैसे विभिन्न माध्यमों से लगातार जुड़े रहेंगे। साथी के साथ रोज़-रोज़ की मुलाक़ातों से रिश्तों में प्रगाढ़ता आएगी, हालाँकि नवंबर से दिसंबर तक की अवधि में कई बार आप दोनों के बीच मतभेद होने की संभावना है। वहीं आपको अपने साथी पर बेकार में शक़-संदेह करने से बचना होगा, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि बातचीत के दौरान धैर्य रखें, नहीं तो आपका बना-बनाया काम बिगड़ सकता है।

hand-logoवृषभ राशि वाले जातको के लिए वर्ष 2018 की अवधि में ग्रहो के परिवर्तन के कारण आपको अपनी लव-लाइफ को तीसरे शख़्स के साथ साझा करने से बचना होगा, क्योंकि आपका करीबी ही आप दोनों के बीच ग़लतफ़हमी पैदा कर सकता है। पार्टनर के प्रति प्यार जताने के लिए कोई महंगा तोहफ़ा उन्हें दे सकते हैं।

hand-logoवृषभ राशि वाले जातको के लिए वर्ष 2018 ग्रहों के अनुसार अगर आपको कार्यस्थल पर कोई पसंद आ गया है तो आप उससे अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। समय इसकी गवाही दे रहा है।

hand-logoवृषभ राशि वाले जातक यदि आप प्यार के बंधन को शादी के बंधन में बाँधना चाहते हैं तो यह सबसे उपयुक्त समय है। माता-पिता का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा।

यह भी देखें :- प्रतियोगी परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता के लिए करें ये उपाय,

hand-logoवृषभ राशि वाले जातको का इस साल सामाजिक दायरा बढ़ेगा, साथ ही नए रिश्तों की ओर हाथ बढ़ाने के लिए भी यह समय शानदार है।

hand-logoवृषभ राशि वाले जातक कुल मिलाकर इस साल आप अपने प्यार के प्रति काफ़ी गंभीर रहेंगे। अतः सभी प्रकार की चिंताओं को एक किनारे रखें और प्रेम जीवन का आनंद लें। यदि आप कुँवारे हैं और साथी की तलाश में हैं तो आपकी यह मुराद पूरी होगी।

Kalash One Image वृषभ राशिफल 2018 के अनुसार स्वास्थ्य Kalash One Image

hand-logoवृषभ राशि वाले जातको की कुंडली में लग्नेश शुक्र अस्त रहने के कारण ज्यादतर इस साल आपकी सेहत कुछ ठीक नहीं रहने वाली है। सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, इसलिए सेहत के मामले में किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना करें। इस साल आपको सिरदर्द, ब्लड-प्रेशर और हृदय संबंधी विकार परेशान कर सकते हैं। इसलिए नियमित रूप से डॉक्टर की सलाह लें।

hand-logoवृषभ राशि वाले जातको को मई महीने में आपको ज़्यादा सतर्क रहना होगा। इस अवधि में आपकी मानसिक शांति भंग हो सकती है, लेकिन योग और ध्यान की मदद से आप इससे उबर सकते है। काम के साथ-साथ खानपान पर भी पूरा ध्यान दें और उचित समय पर आराम करें।

hand-logo वृषभ राशि वाले जातको की कुंडली में ग्रहों की बदलती स्थिति लग्न में मंगल की दृष्टि के कारण जनवरी से मार्च की अवधि में आप ज़्यादा क्रोधित हो सकते हैं। दूसरी ओर काम के दबाव के कारण तनाव से उबरने के लिए आप कुछ दिनों के लिए छुट्टी ले सकते हैं। वाहन चलाते समय और मशीन के इस्तेमाल के दौरान सावधान रहें, क्योंकि जख़्मी होने की संभावना नज़र आ रही है।

hand-logoवृषभ राशि वाले जातक पुरानी बीमारियों से जूझ रहे जातकों को सेहत पर विशेष ध्यान देना होगा। आप में से कुछ लोगों को अनिद्रा और पेट संबंधी दिक्क़तें हो सकती हैं। साथ ही आप मोटापे के शिकार हो सकते हैं। नियमित रूप से व्यायाम करना, दौड़ना आपके लिए फ़ायदेमंद होगा। इस साल आपको फुटपाथ या सड़क किनारे बिकने वाली चीज़ों को खाने से बचना होगा। फल और हरी सब्ज़ी ज़्यादा-से-ज़्यादा खाएँ। घर या घर से बाहर किसी भी काम में जल्दबाज़ी करने से बचें।

Kalash One Image वृषभ राशि के लिए साल 2018 में किए जाने वाले उपाय Kalash One Image

साल 2018 में ग्रहों के बुरे प्रभाव से बचने और भाग्योदय के लिए, आप नीचे दिए वैदिक उपाय कर सकते हैं।

hand-logo मंगलवार को लाल मसूर की दाल दान करें।

hand-logo धतूरे की जड़ या फूल गले में धारण करें।

अवश्य जाने :- इन उपायों से मिलेगा सच्चा प्यार, सच्चा प्यार पाने के उपाय

hand-logo प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएँ।

hand-logo प्रत्येक शनिवार को शनि मंदिर में जाएँ और ज़रूरतमंदों की मदद करें

Published By : Memory Museum
Updated On : 2020-05-12 07:02:00 PM

pandit-ji

ज्योतिषाचार्य डॉ० अमित कुमार द्धिवेदी
कुण्डली, हस्त रेखा, वास्तु
एवं प्रश्न कुण्डली विशेषज्ञ

Ad space on memory museum

दोस्तों यह साईट बिलकुल निशुल्क है। यदि आपको इस साईट से कुछ भी लाभ प्राप्त हुआ हो , आपको इस साईट के कंटेंट पसंद आते हो तो मदद स्वरुप आप इस साईट को प्रति दिन ना केवल खुद ज्यादा से ज्यादा विजिट करे वरन अपने सम्पर्कियों को भी इस साईट के बारे में अवश्य बताएं …..धन्यवाद ।

वृषभ राशि का वार्षिक राशिफल

vrishabh

वृषभ राशि का 2018 का वार्षिक राशिफल

Pandit Ji
Pandit Jihttps://www.memorymuseum.net
MemoryMuseum is one of the oldest and trusted sources to get devotional information in India. You can also find various tools to stay connected with Indian culture and traditions like Ram Shalaka, Panchang, Swapnphal, and Ayurveda.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Translate »