हनुमान जयंती 2020
Hanuman Jayanti 2020
प्रत्येक वर्ष चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान जयंती Hanuman jayanti, arthat, ‘हनुमान जन्मोत्सव’ ‘Hanuman janmotsav’ का पर्व मनाया जाता है । वर्ष 2020 में यह पर्व 19 अप्रैल शुक्रवार को मनाया जायेगा । हनुमानजी बहुत ही शीघ्र प्रसन्न होने वाले देवता हैं , हनुमान जी को कलयुग के साक्षात देवता कहा गया है अर्थात हनुमान जी कलयुग में भी जीवित देवता है।
शास्त्रों के मुताबिक मंगलवार और शनिवार हनुमान जी का दिन होता है और उस दिन उनकी अराधना का साधक को विशेष लाभ होता है मान्यता है कि हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी की अराधना या किये गए उपाय उनके भक्तो को अति विशेष फल प्रदान करते है।
यहाँ पर हम हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कई सिद्ध उपाय बता रहे है जिनको हनुमान जयंती, मंगलवार और शनिवार के दिन करने से हनुमान जी की निश्चित ही कृपा मिलती है।
जानिए हनुमान जयंती के उपाय, hanuman jayanti ke upay, हनुमान जी को प्रसन्न करने के उपाय, hanuman ji ko prasann karne ke upay,
हनुमान जयंती के उपाय
हनुमान जयंती Hanuman Jayanti के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाएं , उन्हें केसरी रंग का चोला चढ़ाएं और बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं।
हनुमान जी के मंदिर में चमेली के तेल का दीया अर्पित करें और शनि देव के मंदिर में सरसों के तेल का दिया जलाएं।
हनुमान जी को लौंग लगे मीठे पान का भोग लगाएं।
हनुमान जन्मोत्सव Hanuman Janamutsav के दिन सिर से 8 बार नारियल वारकर हनुमान जी के चरणों में रखें।
हनुमान जन्मोत्सव, Hanuman Janamutsav के दिन उड़द के दानों पर सिंदूर लगाकर हनुमान जी की प्रतिमा पर अर्पित करें।
हनुमान जयंती, Hanuman Jayanti के दिन 5 देसी घी के रोटी का भोग हनुमान जयंती पर लगाने से दुश्मनों से मुक्ति मिलती है।
कारोबार में वृद्धि के लिए हनुमान जयंती Hanuman Jayanti को सिंदूरी रंग का लंगोट हनुमानजी को पहनाइए।
संकटमोचन के सामने किसी भी मंत्र का जाप पांच बार या पांच के गुणांक में करना चाहिए।
हनुमानजी को केवड़ा, चमेली आैर अंबर की खुशबू बहुत पसंद है, एेसे में इनकी महक वाली धूप या अगरबत्ती से हनुमानजी जल्द प्रसन्न होते है।
हनुमान जन्मोत्सव, Hanuman Janamutsav के दिन हनुमानजी को सिंदूर अत्यधिक प्रिय होता है एेसे में उन्हें सिंदूर चढ़ाने से विशेष फल मिलता है। हनुमान जयंती Hanuman Jayanti के दिन हनुमान जी पर चढ़े सिंदूर को मस्तक पर लगाने से भक्त हनुमानजी की तरह शक्तिशाली, ऊर्जावान आैर संयमित बनता है।
हनुमान जी के प्रसिद्द मंदिर :-
मध्यप्रदेश के सतना जिले में स्थित चित्रकूट धाम में ‘हनुमान धारा’,
अयोध्या में ‘हनुमान गढ़ी’,
बनारस में ‘संकटमोचन हुनमान मंदिर’,
राज्यस्थान के दौसा जिले में ‘ मेहँदी पुर बालाजी’,
राजस्थान के चूरू जिले के सालासर में ‘ सालासर बालाजी’ आदि हनुमान जी के प्रमुख प्रसिद्ध मंदिर है ।
हनुमान जयंती Hanuman Jayanti पर हनुमान जी की पूजा करते समय अपना तन मन पूरी तरह स्वच्छ कर लें।अर्थात इस दिन मांस या मदिरा इत्यादि का सेवन ना करें ।
पूजन के दौरान गलत विचारों की ओर भी मन को भटकने न दें।
इस दिन स्त्री प्रसंग ना करें।
‘हनुमान जयंती व प्रत्येक मंगलवार को ‘ॐ क्रां क्रीं क्रों स: भौमाय नम:’ मंत्र की एक माला का जाप करना बहुत शुभ होता है।
आकस्मिक संकटों से मुक्ति के लिए हनुमान जयंती पर मंदिर की छत पर लाल रंग का झंडा लगाएं ।
पं मुक्ति नारायण पाण्डेय
( कुंडली, ज्योतिष विशेषज्ञ ) Published By : Memory Museum
Updated On : 2020-03-18 02:09:55 PM
दोस्तों यह साईट बिलकुल निशुल्क है। यह साइट या इस साईट से जुड़ा कोई भी व्यक्ति, आचार्य, ज्योतिषी किसी भी उपाय के लिए धन की मांग नहीं करते है , यदि आप किसी भी विज्ञापन, मैसेज आदि के कारण अपने किसी कार्य के लिए किसी को भी कोई भुगतान करते है तो इसमें इस साइट की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी । यदि आपको इस साईट से कुछ भी लाभ प्राप्त हुआ हो , आपको इस साईट के कंटेंट पसंद आते हो तो मदद स्वरुप आप इस साईट को प्रति दिन ना केवल खुद ज्यादा से ज्यादा विजिट करे वरन अपने सम्पर्कियों को भी इस साईट के बारे में अवश्य बताएं …..धन्यवाद ।