हर दिन का अपना अलग महत्व अपना एक अलग ही प्रभाव होता है । किसी भी जातक के पैदा होने के दिवस से आप उसके व्यक्तित्व के बारे में काफी कुछ पता लगा सकते है । कोई व्यक्ति किस दिन पैदा हुआ है इस बात पर बहुत हद तक उसका व्यक्तित्व, उसका व्यवहार, उसका भविष्य निर्भर करता है। यहाँ पर हम ऐसी ही उपयोगी जानकारी दे रहे है ।
1. सोमवार: सोमवार को चन्द्रमा का दिन माना जाता है । इस दिन जन्मे जातक ठिगने, मझोले किन्तु बड़ी आँखों वाले होते है। यह लोग बहुत हँसमुख होते हैं और बहुत मीठा बोलते हैं। वह हर हाल में अपने को ढाल लेते है।यह लोग बहुत बुद्धिमान, कला का ज्ञान इनका रखने वाले और साहसी होते हैं। इन्हें सर्दी खाँसी और कफ रोगों से परेशानी बनी रह सकती है। ये अपने जीवन में किसी भी उतार चढ़ाव किसी भी परेशानी का बहुत ही साहस से सामना करते है । इनके लिए 9, 12 और 27 साल की उम्र में परेशानी आ सकती है। सामान्यता इनका जीवन बहुत ही ऐश और आराम से व्यवतीत होता है।
2. मंगलवार : मंगलवार हनुमान जी का दिन है। इस दिन जन्मे जातक सावंले/गेंहुए रंग के लेकिन बहुत बहादुर होते है। मंगलवार के दिन पैदा हुए लोग स्वभाव से बहुत उग्र होते है इन्हे गुस्सा बहुत ही जल्दी आ जाता है, यह किसी कि भी बात या कोई भी मजाक जल्दी बर्दाश्त नहीं कर पाते है लेकिन दिल के बहुत साफ होते हैं। क्रोधी स्वभाव के कारण इनकी लोगों से ज्यादा नहीं बनती है। यह अपने रोजग़ार के क्षेत्र में बहुत ही जल्दी सफलता प्राप्त कर लेते है अत: इन्हे धन कि कमी नहीं रहती है।यह किसी कि भी मदद करने को तुरंत तैयार हो जाते है। इन्हें खून और त्वचा सम्बन्धि रोग हो सकते है इस सम्बन्ध में इन्हे समय समय पर परेशानियाँ उठानी पड़ती है ।
3. बुधवार: बुधवार भगवान गणपति गणेश जी का दिन है।इस दिन जन्मे लोग भी सामान्यता छोटे कद के, सावंले रंग वाले बहुत अच्छे और ज्यादा बोलने वाले होते है । बुधवार को जन्म लेने वाले जातक धर्म-कर्म में बहुत ज्यादा आस्था रखने वाले होते हैं। भगवान गणपति कि कृपा से ये मीठी जबान वाले और बहुत बुद्धिमान होते हैं।अपनी वाणी और व्यवहार से यह शीघ्र ही लोगो कि पसंद बन जाते है। ये अपने परिवार,रिश्तेदारों और दोस्तों से बहुत प्यार करते हैं। इन्हें 8 और 22 साल की उम्र में परेशानी उठानी पड़ सकती है।
जानिए गुरुवार ,शुक्रवार , शनिवार ,रविवार के बारे में
दोस्तों यह साईट बिलकुल निशुल्क है। यदि आपको इस साईट से कुछ भी लाभ प्राप्त हुआ हो , आपको इस साईट के कंटेंट पसंद आते हो तो मदद स्वरुप आप इस साईट को प्रति दिन ना केवल खुद ज्यादा से ज्यादा विजिट करे वरन अपने सम्पर्कियों को भी इस साईट के बारे में अवश्य बताएं …..धन्यवाद ।