बालों को घना मज़बूत करने के उपाय,
Balo ko ghana mazboot karne ke upay,
हर व्यक्ति चाहता है कि उसके बाल मजबूत,( baal mazboot ) मुलायम रहे लंबे समय तक बाल गिरे नहीं, वह बालों को घना मज़बूत करने के उपाय, Balo ko ghana mazboot karne ke upay, भी करता है लेकिन आज की अति व्यस्त दिनचर्या, तनाव, पोषण की कमी आदि के कारण बाल कमजोर, ( baal kamzoor ) पतले होने लगते है।
असमय ही बाल गिरने ( baal girne ) लगते है, लोग कम उम्र में ही गंजेपन का शिकार ( ganjepan ka shikar ) हो जाते है।
इस समस्या से निपटने के लिए लोग महंगे महंगे इलाज और दवाइयों का भी प्रयोग करते है लेकिन अब आप अपने घर पर ही आसानी से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है, बालों को घना मज़बूत ( balo ko ghane mazboot ) कर सकते है।
राशिनुसार इन वृक्षों की करें सेवा, भाग्य लगेगा चमकने,
जानिए, बालों को घना मज़बूत करने के उपाय, Balo ko ghana mazboot karne ke upay, बालो का झड़ना दूर करने के उपाय, Balo ka jadna dur karne ke upay,बालो को लम्बा करने के उपाय, balo ko lamba karne ke upay,
बालों को घना मज़बूत करने के उपाय,
Balo ko ghana mazboot karne ke upay,
बालो के पोषण में, उनको लंबे समय तक मजबूत रखने, बालो को मुलायम बनाने ( balo ko mulayam bnane ) और बालो को गिरने से रोकने ( balo ko girne se rokne ) के लिए मेथी रामबाण का काम करती है ।
अवश्य पढ़ें :- मधुमेह से है परेशानी तुरंत करें ये उपाय, मधुमेह से मिलेगा छुटकारा,
मेथी में कई औषधीय गुण हैं जो बाल झड़ने, पकने, बालो के पतले होने और गंजेपन की समस्याओं में बहुत सहायता प्रदान करते है, बालों को घना मज़बूत, Balo ko ghana mazboot बनाते है।
मेथी में निकोटिनिक एसिड और प्रोटीन पाया जाता है जो बालों को अत्यंत लाभ प्रदान करने वाला होता है। मेथी बालों को मजबूती करती है। अगर सर में रूसी है तो मेथी को पीस कर लगाने से सिर की खुशकी दूर होती है, रुसी समाप्त हो जाती है । मेथी के नियमित प्रयोग से बाल मुलायम बनते है बालों को झड़ना भी दूर होता है।
मेथी को बालो में लगाने के लिए रात में एक कप मेथी के दानो को पानी में भिगो दें। प्रात: उसे पीस कर एक पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को अपनी बालो की जड़ो में बहुत अच्छी तरह से लगा लें और लगाने के बाद लगभग 30-40 मिनट के लिए छोड़ दें।
इतना समय गुजरने के बाद अपने सर को ठन्डे पानी से अच्छी तरह धो लें। इस प्रक्रिया को सप्ताह में 3 बार करें और इसे डेढ़ दो महीने तक करते रहे ।
इस प्रयोग को करने से बाल मजबूत और मुलायम बनेगे , बालों का टूटना , गिरना कम होगा एवं बालो की नयी ग्रोथ भी नज़र आएगी ।
इसके अतिरिक्त मेथी को रात में गरम नारियल के तेल में भिगो दे और फिर सुबह इस तेल को छानकर इसे अपने सर पर लगाएं ।
मेथी के गुणों से युक्त नारियल के तेल के इस्तेमाल से सिर से रूसी बहुत शीघ्र ख़त्म होती है, बाल मुलायम होते है, नए बाल निकलने लगते है, बाल मजबूत होते है, और बालो का टूटना , झड़ना भी बंद होता है।
तो सोच क्या रहे है अपने बालो को लंबे समय तक मजबूत, मुलायम और चमकदार बनाये रखने के लिए मेथी का इस्तेमाल आज से ही करना शुरू करें ।
बालों को घना मज़बूत करने के उपाय, Balo ko ghana mazboot karne ke upay, बालो का झड़ना दूर करने के उपाय, Balo ka jadna dur karne ke upay,बालो को लम्बा करने के उपाय, balo ko lamba karne ke upay,
इस साइट के सभी आलेख शोधो, आयुर्वेद के उपायों, परीक्षित प्रयोगो, लोगो के अनुभवों के आधार पर तैयार किये गए है। किसी भी बीमारी में आप अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य ही लें। पहले से ली जा रही कोई भी दवा बंद न करें। इन उपायों का प्रयोग अपने विवेक के आधार पर करें,असुविधा होने पर इस साइट की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी ।