समझौते का मुहूर्त Samjhauta ka Muhurt
ज्योतिष शास्त्र ( Jyotish Shastr ) में समझौते के मुहूर्त ( Samjhaute ka Muhurat ) को भी बहुत महत्व दिया गया है । पुरानी कहावत है कि लकड़ी को जितना काटा जाता है वह उतना ही पतली होती जाती है और बातों को जितना काटा जाय वह उतना ही मोटा होता जाता है। इस कहावत का तात्पर्य है कि जीवन में लड़ाई झगड़े से कुछ भी हासिल नहीं होता है जितना ही हम बातों को बढ़ाएंगे हमारा मनमुटाव उतना ही बढ़ता जाएगा। मनमुटाव व संधर्ष को समाप्त करने का सबसे आसान तरीका है समझौता करना ( Samjhauta karna ) ।
ज्योतिषशास्त्री कहते हैं कि समझौता करने ( Samjhuta Karne ) से पहले मुहुर्त ( Muhurat ) का विचार अवश्य ही करना चाहिए। मुहुर्त का विचार करके अगर हम समझौता करते है तो समझौता दोनों पक्षों में परस्पर मित्रता को बढ़ाता है व उसे लम्बे समय तक कायम भी रहता है इसलिए समझौता करने से पहले हमको शुभ मुहुर्त ( Shubh Muhurat ) का आंकलन अवश्य कर लेना चाहिए ।
समझौता के लिए रिक्ता तिथियों यानी चतुर्थी, नवमी एवं चतुदर्शी और इसके अतिरिक्त अमावस्या का त्याग करने में ही बुद्धिमानी है । जहाँ तक सम्भव हो समझौता सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच अर्थात दिन में सूर्य देव कि रौशनी में ही करना चाहिए, रात्रि में नहीं और समझौता हो जाने के बाद दोनों पक्षों को एक दूसरे का मुँह अवश्य ही मीठा कराना चाहिए ।
सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार समझौता करने के लिए शुभ दिन माने गये हैं । जिस दिन आप समझौता करने जा रहे हैं उस दिन इन चारों वारों में से कोई भी वार हो यह जरूर देख लें, इससे समझौता के सफल होने कि सम्भावना बड़ जाती है ।
रविवार, मंगलवार एवं शनिवार इन तीन दिन में समझौता एवं संधि नहीं करनी चाहिए।
दिन, तिथि व नक्षत्र का योग भी जिस दिन 13 आए उस दिन भी समझौता या कोई मांगलिक आयोजन नहीं करना चाहिए।
समझौता करने के लिए जब भी आप पहल करें तब नक्षत्र, वार का विचार करने के पश्चात तिथि का भी आंकलन करना चाहिए।
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार समझौता के लिए अष्टमी और द्वादशी तिथि बहुत ही शुभ होती है अत: इस तिथि के रहते ही समझौता करना चाहिए।
इसका अर्थ यह है की सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को यदि अष्टमी और द्वादशी तिथि पड़े तो यह समझौता के लिए बहुत ही शुभ माना गया है ।
दोस्तों यह साईट बिलकुल निशुल्क है। यदि आपको इस साईट से कुछ भी लाभ प्राप्त हुआ हो , आपको इस साईट के कंटेंट पसंद आते हो तो मदद स्वरुप आप इस साईट को प्रति दिन न केवल खुद ज्यादा से ज्यादा विजिट करे वरन अपने सम्पर्कियों को भी इस साईट के बारे में अवश्य बताएं …..धन्यवाद ।