मीन राशि 2018, Meen Rashi 2018 मीन राशि Meen Rashi के जातको का राशि-स्वामी गुरु है । आप शान्त,सरलस्वभाव,धार्मिक प्रवृत्ति,परोपकारी होते हैं । आपकी बौद्धिक व मानसिक शक्ति प्रबल होती है ।
जानिए, 2018 का राशिफल, 2018 ka rashifal, मीन राशि का 2018 का राशिफल, meen rashi ka 2018 ka rashifal, वार्षिक राशिफल, varshik rashifal, मीन राशि का राशिफल, meen rashi ka rashifal, 2018 का मीन राशि का राशिफल, 2018 ka meen rashi ka rashifal ।
मीन राशि के जातको का राशिरत्न पुखराज है l 24,28,33,38 वें वर्ष भाग्योदय होता है l
मीन राशि के जातको को वर्ष के प्रारम्भ से ही 10 अक्तूबर तक राशि स्वामी गुरु अष्टम भाव में शत्रु राशि में संचार करने से गुप्त परेशानियाँ रहेंगी l अपने भी पराया जैसा ही व्यवहार करेंगे l घरेलू तथा व्यावसायिक उलझनों में वृद्धि होने के संकेत हैं l
अवश्य पढ़ें :- इन उपायों से मिलेगा योग्य और मनचाहा जीवन साथी, जानिए शीघ्र विवाह के उपाय,
मीन राशी का 2018 का राशिफल ( Meen rashi ka 2018 ka rashifal ) कहता है की मीन राशि के जातको का 07 मार्च से 01 मई तक मंगल की चतुर्थ दृष्टि तथा 11 अक्तूबर से वर्ष के अंत तक गुरु भाग्यस्थ होकर मित्र राशिगत तथा गुरु की स्वगृही दृष्टि रहने से भग्योन्नति एवं धन प्राप्ति के विशेष योग बनेंगे l
2018 का राशिफल ( 2018 ka rashifal ) के अनुसार मीन राशि के जातको के लिए यह वर्ष धन प्राप्ति का है। चल और अचल संपत्ति के क्रय का है।
मीन राशि के जातको को रियल स्टेट और शेयर में इन्वेस्टमेंट का है। मार्च तक थोड़ा धन का व्यय कुछ ज्यादा ही है।
मीन राशि के जातको का मई से सितंबर फिर अक्टूबर से दिसंबर तक का समय धन वर्षा का है। आप इस वर्ष कोई बड़ा पुरस्कार भी प्राप्त करेंगे।
मीन राशि के जातको को संतान की शिक्षा में मई से जून तक का समय थोड़ा धन के व्यय का योग बन रहा है।
यह भी पढ़े :- नौकरी पाने के अचूक उपाय,
मीन राशिफल 2018 के अनुसार कैरियर
मीन राशी का 2018 का राशिफल ( Meen rashi ka 2018 ka rashifal ) कहता है की मीन राशि के जातको का भविष्यफल 2018 के मुताबिक इस साल आप अपनी मेहनत के बदौलत ही पैसे कमा पाएँगे। कुछ बड़े अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। ऐसे में आपको अपना नज़रिया बदलना होगा और सतर्क भी रहना होगा।
2018 का राशिफल ( 2018 ka rashifal ) के अनुसार मीन राशि के जातकों के लिए नए साल का पहला महीना परेशानियों भरा होगा। वे मानसिक रूप से कुछ उलझे हुए रह सकते हैं। इसका असर उनके काम पर भी पड़ सकता है। इसे लेकर अधिकारियों से बहस भी हो सकती है।
यह भी देखें :- प्रतियोगी परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता के लिए करें ये उपाय,
मीन राशी का 2018 का राशिफल ( Meen rashi ka 2018 ka rashifal ) कहता है की मीन राशि के जातकों को अप्रैल से सितंबर तक की अवधि में कार्य-स्थल पर विशेष ध्यान देना होगा। काम की अधिकता और व्यस्तता के कारण आपको थकावट महसूस हो सकती है, हालाँकि अक्टूबर के बाद समय बदलेगा और आपको सुकून मिलेगा। पेशेवर ज़िन्दगी में कई सुनहरे मौक़े मिलेंगे, इसलिए उनका फ़ायदा उठाने के लिए पहले से ही तैयार रहें।
2018 का राशिफल ( 2018 ka rashifal ) के अनुसार मीन राशि के जातको को दिसंबर महीने में आपको सोच-समझकर चलना होगा, अन्यथा भारी नुक़सान झेलना पड़ सकता है।
मीन राशि के जातकों का इस समय आपको कार्यक्षेत्र या घर में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है। कार्यस्थल पर अपने काम से काम रखेंगें तो हितकर रहेगा, सहकर्मियों से वाद-विवाद बढ़ने के आसार हैं।
मीन राशि के जातक सीनियर्स से वाद-विवाद ना करें, नहीं तो मुश्किलें बढ़ सकती हैं। जन्म-कुण्डली में छोटी दूरी की यात्रा के योग हैं और ये यात्राएँ मई महीने में काम के सिलसिले मे होंगी।
मीन राशि के जातक जो मल्टी-नेशनल कंपनी में काम कर रहे उन जातकों के लिए समय अनुकूल है। उनकी सैलरी बढ़ेगी और पदोन्नति होगी। कारोबार में कुछ उतार-चढ़ाव आएँगे जिनका आपको डटकर सामना करना होगा।
अवश्य जाने :- इन उपायों से मिलेगा सच्चा प्यार, सच्चा प्यार पाने के उपाय
मीन राशि के जातकों को व्यापार में साझेदारी के लिए समय शुभ नहीं है, इसलिए क़दम आगे ना बढ़ाएँ। वहीं अगर आप पहले से ही पार्टनरशिप में है तो अच्छे परिणाम की आशा छोड़ दें।
मीन राशि के जातक अपनी कड़ी मेहनत और निष्ठापूर्ण रवैये के चलते ऑफिस में अपनी खास जगह बनाने में सफल होंगे। उन्हें उच्च अधिकारियों से सहयोग मिलेगा।
मीन राशि के जातक इस साल धन का भी अच्छा संचय करेंगे। हालांकि शेयर बाजार एवं अनियमित आय के स्त्रोतों से मीन जातक दूर रहें, इसमें उनका पैसा फंस सकता है। वैवाहिक दृष्टि से भी मीन जातकों का समय अच्छा है।
मीन राशिफल 2018 के अनुसार आर्थिक स्थिति—-
मीन राशि वालों के लिये वर्ष 2018 का समय आर्थिक तौर पर विकसित होने के संकेत कर रहा है। नववर्ष का आगमन कन्या लग्न में हो रहा है। इसी समय मीन राशि के स्वामी बृहस्पति वर्ष लग्न से द्वितीय भाव में विराजमान होंगे जो कि आपके धन का क्षेत्र भी है। यही कारण है कि वार्षिक राशिफल 2018 के अनुसार मीन राशि वालों की धन संपदा में वृद्धि होने के आसार नज़र आ रहे हैं।
मीन राशि के जातकों को जुलाई माह के दूसरे सप्ताह के मध्य में आपकी राशि से आठवें स्थान में वक्री होकर गोचर कर रहे बृहस्पति मार्गी हो जायेंगें जिससे स्वास्थ्य संबंधि दिक्कतों से आपको राहत मिलेगी। यदि किसी नई परियोजना में धन निवेश करने के इच्छुक हैं तो समय उचित है।
अवश्य पढ़ें :- क्या सपने सच होते है ? अपने सभी सपनो के अर्थ जानिए,
मीन राशि के जातकों को इस साल मुनाफ़ा और नुक़सान दोनों होंगे, हालाँकि ऐसा भी नहीं है कि आपकी स्थिति ऐसी ही रहेगी। जल्द ही स्थिति में सुधार होगा और अच्छे परिणाम मिलेंगे।
मीन राशि के जातकों के ग्रहों की स्थिति बता रही है कि आपका शानदार आइडिया आपको अपार धन-लाभ कराएगा। पैसे कमाने के लिए आप अपने स्तर पर भी पूरी कोशिश करेंगे और यही समर्पण आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारेगा। उम्मीद से ज़्यादा लाभ होगा, लेकिन फ़ैसले समझदारी पूर्वक लें।
मीन राशि के जातकों को इस साल ज़रूरी काम के लिए क़र्ज़ भी लेना पड़ सकता है। किसी को उधार में पैसे देते समय सावधान रहें और अपने ख़र्चों पर ध्यान दें।
मीन राशि के जातकों का जनवरी से मार्च तक की अवधि निवेश करने के लिए अच्छा नहीं है, जबकि मार्च के बाद का समय शानदार है। इस दौरान आप लॉटरी और सट्टेबाज़ी से भी पैसे कमाएँगे, लेकिन ऐसे ग़ैरकानूनी काम से दूर ही रहें तो अच्छा होगा।
अवश्य जानिए :- अगर विवाह में आती को रुकावटें तो करें ये उपाय,
मीन राशि के जातकों को पार्टनरशिप के लिए समय अनुकूल नहीं है, क्योंकि पार्टनर आपको धोख़ा दे सकता है। कुछ सावधानी बरतें और नए साल का आनंद लें।
मीन राशिफल 2018 के अनुसार शिक्षा
मीन राशि के जातकों का राशिफल 2018 के अनुसार यह साल विद्यार्थियों के लिए बेहद ही फ़ायदेमंद रहने वाला है, लेकिन पढ़ाई में समय देना होगा, तभी बढ़िया परिणाम मिलेगा।
मीन राशि के जातक शुरुआत में आप थोड़े आलसी हो सकते हैं और सोच सकते हैं कि बिना मेहनत किए ही अच्छे अंक मिल जाएँगे। आप कुछ ट्रिक भी अपनाएँगे, लेकिन एक बात सदा याद रखिए कि आपको झोपड़ी नहीं, महल बनना है और आप भी जानते हैं कि महल बनने में समय लगता है।
मीन राशि के जातकों को एकाग्रता और याददाश्त कमजोर रहने से कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अतः परेशान होने से अच्छा है कि पढ़ाई के लिए समय निकालें और माता-पिता की मदद लें। इसके अलावा आप अपने गुरुजनों से भी सलाह ले सकते हैं।
अवश्य पढ़ें :- इन उपायों से आँखों की रौशनी होगी तेज,
मीन राशि के जातकों का फ़रवरी के बाद अच्छे दिनों की शुरुआत होगी और आपकी सफलता से लोग आश्चर्यचकित रह जाएँगे। वहीं मार्च से मई तक की अवधि में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मौक़ा मिलेगा और प्रारंभिक पढ़ाई में सफलता मिलेगी।
मीन राशि के वो जातक जो सिविल सेवा की तैयारी कर रहे है वो छात्र सफलता की प्राप्ति करेंगे।
मीन राशि के जातक अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो समय शानदार है। एमबीए, बायोटेक, मीडिया और फ़ाइन आर्ट के छात्रों को सफलता मिलेगी। कुल मिलाकर यह साल आपके लिए विकासशील रहने वाला है।
मीन राशिफल 2018 के अनुसार पारिवारिक भविष्यफल
मीन राशि के जातकों का भविष्यफल 2018 कहता है कि इस वर्ष आपका गृहस्थ जीवन आनंद के साथ व्यतीत होगा। परिवार में हँसी-ख़ुशी का माहौल बना रहेगा और परिवार के सदस्य एक-दूसरे को प्यार करेंगे।
मीन राशि के जातक आपका जीवनसाथी आपके लिए हर मोड़ पर खड़ा रहेगा। आप दोनों के रिश्तों में मधुरता आएगी और आप एक-दूसरे की मदद करेंगे। जीवन में भरपूर रोमांस रहेगा।
मीन राशि के जातकों का वैवाहिक जीवन में ख़ुशियाँ-ही-ख़ुशियाँ रहेंगी। आप दूसरों की मदद के लिए हमेशा आगे रहेंगे, इस वजह से समाज में आपकी इज्ज़त बढ़ेगी।
मीन राशि के जातकों को मंगल का परिवर्तन आपकी राशि से दसवें स्थान में हो रहा है जहां शनि भी उनके साथ होंगे। मंगल व शनि की युति से यह समय आपकी सेहत के लिये विशेष रूप से हानिकारक हो सकता है इसलिये सेहत का ध्यान रखें।
यह भी पढ़े :- शरीर के किसी भी हिस्से पर तिल अवश्य ही कुछ कहता है, जानिए तिल विचार
मीन राशि के जातकों को माता से आपको पूर्ण सहयोग मिलेगा लेकिन पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं। इस समय संतान को लेकर भी चिंतित हो सकते हैं। अविवाहित प्रेमी जातक अपने संबंध को लेकर असमंजस में हो सकते हैं।
मीन राशि के जातकों को कारोबार में पिता का सहयोग आपको अच्छा मुनाफ़ा देगा। बच्चों और जीवनसाथी के साथ घूमने जाने की योजना बन सकती है आध्यात्म की ओर रुझान होगा और घर पर धार्मिक कार्य का आयोजन होगा।
मीन राशि के जातक काम की अधिकता के बावजूद आप परिवार के लिए समय निकालने में सफल रहेंगे, क्योंकि आप परिवार की अहमियत समझते हैं। निजी और पेशेवर ज़िन्दगी के बीच तालमेल बिठाने में आप सफल रहेंगे। इस साल आप अपने सपनों का घर भी ख़रीदेंगे। माता जी की सेहत पर ध्यान देना होगा। उनकी सेहत थोड़ी नाजुक हो सकती है।
मीन राशिफल 2018 के अनुसार प्रेम व विवाह
मीन राशि के जातकों को राशिफल 2018 के अनुसार इस साल प्रेम-संबंधों में आपको मिले-जुले परिणाम मिलने वाले हैं। इस वर्ष आपको सावधान रहने की ज़रूरत है, क्योंकि साथी के साथ ग़लतफ़हमियाँ हो सकती हैं। बातचीत के दौरान सतर्क रहें और नाप-तौल कर बोलें, नहीं तो आपके रिश्ते ख़राब हो सकते हैं।
मीन राशि के जातक पार्टनर के ऊपर बेकार में शक़-संदेह करने से बचें। रिश्तों में पारदर्शिता रखें और एक-दूसरे पर यक़ीन करें। साथ में समय बिताने की कोशिश करें। फ़रवरी से मार्च तक और सितंबर से नवंबर तक की अवधि में आप दोनों को शारीरिक सुःख प्राप्त होगा।
अवश्य जानें :- मिल गया, मिल गया सदा जवान रहने का नुस्खा, जवानी का उपाय
मीन राशि के जातकों को 6 नवंबर को मंगल आपकी राशि से 12वें स्थान में आ जायेंगें। इस समय नये व्यापार में धन व्यय के योग आपके लिये बन रहे हैं। अपनी बचत में भी इजाफा कर सकते हैं। शत्रु व रोगों से भी यह समय आपको निजात दिलाने वाला रह सकता है।
मीन राशि के जातकों का दांपत्य जीवन में आपके रिश्ते मधुर रहने के आसार हैं। वर्ष के अंतिम दिनों में 23 दिसंबर को मंगल आपकी ही राशि में आ रहे हैं। इस समय आपके जीवन में किसी मांगलिक कार्य के योग बन रहे हैं।
मीन राशि के जो जातक अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं या हाल ही में किसी के प्रेमपाश में बंधे हैं उनके लिये भी यह समय बहुत अच्छा कहा जा सकता है।
मीन राशि के जातकों की पार्टनर के साथ सैर-सपाटे की प्लानिंग भी बन सकती है। इससे आपके रिश्तों में मिठास और मजबूती आएगी। साल के अंत तक आप एक-दूजे के और करीब आएँगे और एक-दूसरे को पहले से बेहतर समझने लगेंगे।
मीन राशि के जातकों को रोमांस भरपूर रहेगा और रोमांटिक डेट पर मुलाक़ातों का दौर जारी रहेगा। साथी के लिए कोई महंगा गिफ़्ट ख़रीद सकते हैं। अगर प्यार को एक स्तर और आगे ले जाना चाहते हैं तो समय अनुकूल है।
मीन राशि के जातक अगर आप सिंगल हैं और पार्टनर की तलाश में हैं तो आपकी यह मुराद पूरी होगी। भाग्य आपके साथ रहेगा और प्रेम-संबंधों में संतुलन बना रहेगा। कुल मिलाकर यह साल उतार-चढ़ावों के साथ बितने वाला है।
मीन राशिफल 2018 के अनुसार स्वास्थ्य
मीन राशि के जातकों को सितारों की चाल कहती है कि, अपने स्वास्थ्य पर इस साल आपको विशेष ध्यान देना होगा। सेहत के मामले में लापरवाही आपको गंभीर मुसीबत में डाल सकती है। कुछ गंभीर बीमारियाँ आपको परेशान कर सकती हैं।
मीन राशि के जातकों को इस साल काम की अधिकता और आराम ना मिलने की वजह से भी आपकी सेहत कमज़ोर हो सकती है। अतः काम के बीच में आराम के लिए समय निकालें और समय पर खाना खाएँ।
मीन राशि के जातकों को मंगल के परिवर्तन के दो दिन पश्चात बृहस्पति वक्री हो जायेंगें जो कि आपकी राशि से अष्टम भाव मे विराजमान हैं। यह समय किडनी, पेट आदि से संबंधित रोगों के प्रति जागरूक रहने का है लापरवाही न बरतें। मोटापा बढ़ने की चिंता भी आपको सता सकती है। इस समय अनावश्यक रूप से धन खर्च होने के आसार हैं अपनी जेब जरा संभाल कर रखें साथ ही भौतिक सुखों का अभाव भी आपको हो सकता है।
मीन राशि के जातक कई बार आप तनाव के भी शिकार हो सकते हैं। आपकी सेहत के ख़राब होने की सबसे बड़ी वजह खानपान में लापरवाही होगी।
मीन राशि के जातकों को आँत संबंधी भी कुछ परेशानियाँ हो सकती हैं। आप भी इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि स्वास्थ्य ही धन है, इसलिए इस साल सेहत के मामले में किसी प्रकार की कोई कोताही ना करें। बाक़ी सब बढ़िया ही रहने वाला है।
मीन राशि के लिए साल 2018 में किए जाने वाले उपाय
मीन राशि के जातकों को साल 2018 में ग्रहों के बुरे प्रभाव और भाग्योदय के लिए नीचे लिखे उपायों को करें।
भगवान राम और भगवान विष्णु की पूजा करें और पीला चंदन लगाएँ।
गले में भारंगी की जड़ धारण करें।
गुरुवार के दिन उपवास रखें व गुरुवार की कथा सुने।
केले के पेड़ की जड़ में जल चढ़ाएँ और केला खाने से परहेज करें।
अवश्य पढ़ें :- इन उपायों से परीक्षा में मिलेगी श्रेष्ठ सफलता,
एक बोतल में काले कंचे भर कर रखें।
कुशोदक से शुभ मुहूर्त में और शिववास में रुद्राभिषेक कराएं।
श्री हनुमानबाहुक का पाठ आपको शारीरिक कष्ट से मुक्ति दिलाते हुए स्वास्थ्य सुख प्रदान करेगा।
Published By : Memory Museum
Updated On : 2020-05-12 07:02:00 PM
ज्योतिषाचार्य डॉ० अमित कुमार द्धिवेदी
कुण्डली, हस्त रेखा, वास्तु
एवं प्रश्न कुण्डली विशेषज्ञ
दोस्तों यह साईट बिलकुल निशुल्क है। यदि आपको इस साईट से कुछ भी लाभ प्राप्त हुआ हो , आपको इस साईट के कंटेंट पसंद आते हो तो मदद स्वरुप आप इस साईट को प्रति दिन ना केवल खुद ज्यादा से ज्यादा विजिट करे वरन अपने सम्पर्कियों को भी इस साईट के बारे में अवश्य बताएं …..धन्यवाद ।