Tuesday, December 3, 2024
HomeHindiघरेलु उपचारझुर्रियों से बचाव के घरेलु उपचार, jhuriyon se bachaav ke ghareloo upchaar,

झुर्रियों से बचाव के घरेलु उपचार, jhuriyon se bachaav ke ghareloo upchaar,

झुर्रियों से बचाव के घरेलु उपचार, jhuriyon se bachaav ke ghareloo upchaar,

झुर्रियां (jhurriyan, wrinkle) अकसर बढ़ती उम्र में सभी में होती है। विशेषकर ज्यादा गर्मी या ज्यादा सर्दी के दौरान चेहरे पर झुर्रियों (jhurriyon, wrinkles) यानी बूढी रेखाओं के पड़ने की संभावना अधिक बढ़ जाती है, लेकिन आज की जीवनशैली में लगातार बदलाव होने के कारण अब असमय भी झुर्रियां (jhurriyan, wrinkle) होने लगी हैं।

आइए जानें झुरिर्यों के घरेलू उपचार (Jhuriyon Ke Gharelu Upchar) जो आपके लिए बहुत ही लाभदायक हो सकते हैं।

झुर्रियों से बचाव के घरेलु उपचार, Jhuriyon se bachav ke gharelu upchar

1. चेहरे से झुर्रियों को दूर करने के लिए, त्वचा में कसाव लाने के लिए नारियल के तेल में विटामिन ई के कैपसूल का पाउडर मिलाकर उसे रात में चेहरे पर झुर्रियों वाले हिस्से में और हाथो की उँगलियों में लगाकर सो जाएँ फिर सुबह उसे पानी से धो लें।
यह उपाय त्वचा के लिए रामबाण का काम करता है । इससे त्वचा को पोषण मिलता है त्वचा में कसाव आता है, झुर्रियाँ दूर होती है।
इस उपाय को 40 वर्ष की उम्र के बाद हफ्ते में 2-3 बार करने से चेहरे पर लम्बे समय तक उम्र का असर नहीं मालूम पड़ता है।

पेट एक बार में साफ नहीं होता है तो करे ये उपाय, ये है कब्ज का बहुत अचूक उपाय,

2. गुलाबजल को फ्रीजर में जमाकर इसे नियमित रूप से झुर्रियों वाली जगह पर मलें। त्वचा टाइट रहेगी ।

3. गुनगुने पानी से चेहरा अच्छी तरह धोएं फिर उसे खुरदरे तौलिए से रगड-रगड़ कर सुखा लें। आधा चम्मच दुध की ठंडी मलाई में नींबु के रस की चार पाँच बूंदें मिलाकर झुर्रियाँ (jhurriya ) तब तक मलते रहें जब तक कि मलाई घुलकर त्वचा में समा न जाए।आधा घण्टे बाद पानी से धो डालें परन्तु साबुन का प्रयोग न करें।
एक माह तक नियमित इस प्रयोग से झुर्रियाँ दुर होती हैं तथा चेहरे के दाग धब्बे भी गायब हो जाते हैं।

4. खीरे के रस या फिर खीरे के छोटे-छोटे पीस काटकर झुर्रियों वाली जगह पर लगाकर उसकी मसाज करें।

5. हल्दी या चंदन का लेप लगाने से भी झुर्रियों में लाभ मिलता हैं।

गुस्सा बहुत आता है, बिलकुल भी नियंत्रण नहीं रहता है तो गुस्सा दूर करने के लिए अवश्य करें ये उपाय

6. अंडे के सफेद हिस्से से झुर्रियों (jhurriyon) वाले हिस्से पर मालिश करने से आप जल्दी ही इस परेशानी पर विजय प्राप्त कर लेंगे।

7. आंवले का जूस, शहद और मिश्री इन सभी को दस – दस ग्राम मात्रा में लेकर इसको बीस ग्राम घी के साथ मिलाकर मित्य रात को सोते समय लेने से यौवन हमेशा बना रहता है,
शरीर के अंग अंग में ऊर्जा रहती है , चेहरे पर झुर्रियाँ नहीं पड़ती है, त्वचा चमकदार बनी रहती है।

8. एक कटोरी में थोड़ी सी मलाई लेकर उसमें दो चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस अच्छी तरह से मिला लें। फिर इसे फेस पैक की तरह अपने चेहरे पर लगाकर चेहरे का मसाज करें और कुछ समय के लिए यूं ही छोड़ दें।
जब फेस पैक सुख जाए तो कुछ समय बाद चेहरे को धो लें। इससे चेहरे से झुर्रियां दूर होती है चेहरे चमकने लगता है ।

धन चाहिए तो माँ लक्ष्मी के 18 पुत्रो का स्मरण कीजिये, हर माँ अपने पुत्रो से बहुत प्रेम करती है, जानिए माँ लक्ष्मी के 18 पुत्रो के नाम

9. हर मनुष्य चाहता है कि वह सदा जवान रहे । अपनी युवावस्था / यौनावस्था को लम्बे समय तक बनाए रखने के लिए रात के समय में ताम्बे के पात्र में जल भरकर उसे एक धातु के पिरामिड के नीचे रख दें ।
सुबह उठकर पानी से मुँह धोएं , आँखों में उस पानी का छींटा डालें और खाली पेट वही पानी पिएं और थोड़ी देर हल्का फुल्का व्यायाम करें ।

इसको नियमित रूप से करते रहने से यौवन बरक़रार रहता है , चेहरे पर चमक रहती है, झुर्रियां नहीं पड़ती है , आँखों की रौशनी तेज बनी रहती है और शरीर दिन भर तरोताजा बना रहता है ।

बी पी हाई रहता हो तो ना हो परेशान, इन उपायों से बी पी की समस्या निश्चित रूप से होगी दूर

झुर्रियों का इलाज, jhuriyon ka ilaz, चेहरे की झुर्रियां, chehre ki jhuriyan, झुर्रियों का उपाय, jhuriyon ke upay, झुर्रियों की दवा, jhuriyon ki dava, झुर्रियों को कैसे दूर करें, jhuriyon ko kaise dur karen,

इस साइट के सभी आलेख शोधो, आयुर्वेद के उपायों, परीक्षित प्रयोगो, लोगो के अनुभवों के आधार पर तैयार किये गए है। किसी भी बीमारी में आप अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य ही लें। पहले से ली जा रही कोई भी दवा बंद न करें।
इन उपायों का प्रयोग अपने विवेक के आधार पर करें,असुविधा होने पर इस साइट की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी ।

Pandit Ji
Pandit Jihttps://www.memorymuseum.net
MemoryMuseum is one of the oldest and trusted sources to get devotional information in India. You can also find various tools to stay connected with Indian culture and traditions like Ram Shalaka, Panchang, Swapnphal, and Ayurveda.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Translate »