कर्ज मुक्ति के उपाय, Karz mukti ke upay,
मित्रों हमारे शास्त्रों में कहा गया है की व्यक्ति को यथासंभव कर्जा लेने से बचना चाहिए। कर्ज Karz लेना किसी को भी अच्छा नहीं लगता लेकिन कई बार मज़बूरी वश या अपनी आवश्यकताओं के कारण लोगो को कर्जा लेना ही पड़ता है। कर्ज मुक्ति Karz mukti के लिए कर्ज लेने वाले व्यक्ति को सामने वाले की बहुत सी सही / गलत मनमानी शर्तों को भी मानना पड़ता है। आजकल तो हर छोटा बड़ा आदमी कहीं न कहीं से मकान, गाड़ी,गृह उपोयोगी वस्तुओं,शिक्षा, व्यापार आदि के लिए कर्ज लेता है ।
कई बार गलत समय पर कर्ज लेने के कारण या किसी भी अन्य कारण से कर्ज लेने के बाद उसे लौटाना व्यक्ति को भारी हो जाता है वह लाख चाहकर भी कर्ज समय पर नहीं चुका पाता है उस पर कर्ज लगातार बहुत अधिक बड़ता ही जाता है और कई बार तो उसकी पूरी जिंदगी कर्ज चुकाते-चुकाते समाप्त हो जाती है।
यहाँ पर हम शास्त्रों और प्राचीन मान्यताओं के अनुसार कर्ज लेने व देने संबंधी कुछ आसान से उपाय बता रहे है इन पर अमल करने पर निश्चित ही आपका कर्ज, बिलकुल समय से सुविधानुसार आपके सिर से उतर जाएगा। जानिए कर्ज मुक्ति के उपाय, Karz mukti ke upay,
Karz mukti ke upay, कर्ज मुक्ति के उपाय,
कर्जा मुक्ति मन्त्र :-
1 – “ॐ ऋण-मुक्तेश्वर महादेवाय नमः”
2 – “ॐ मंगलमूर्तये नमः।”
3 – “ॐ गं ऋणहर्तायै नमः।”
इनमे से किसी भी मन्त्र के नित्य कम से कम एक माला के जप से व्यक्ति को अति शीघ्र कर्जे से मुक्ति मिलती है ।
* पूर्णिमा व मंगलवार के दिन उधार दें और बुधवार को कर्ज लें।
* कभी भूलकर भी मंगलवार को कर्ज न लें एवं लिए हुए कर्ज की प्रथम किश्त मंगलवार से देना शुरू करें। इससे कर्ज शीघ्र उतर जाता है।
* कर्ज मुक्ति के लिए ऋणमोचन मंगल स्तोत्र का पाठ करें |
* कर्जे से मुक्ति पाने के लिए लाल मसूर की दाल का दान दें।
* अपने घर के ईशान कोण को सदैव स्वच्छ व साफ रखें।
* ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का शुक्लपक्ष के बुधवार से नित्य पाठ करें।
* बुधवार को सवा पाव मूंग उबालकर घी-शक्कर मिलाकर गाय को खिलाने से शीघ्र कर्ज से मुक्ति मिलती है|
अवश्य पढ़ें :-अपनी राशी के हिसाब से अपने विवाह के दिन इस देवी देवता की अर्चना करके अपने पूरे दाम्पत्य जीवन को प्रेम और सहयोग से परिपूर्ण करें
* सरसों का तेल मिट्टी के दीये में भरकर, फिर मिट्टी के दीये का ढक्कन लगाकर किसी नदी या तालाब के किनारे शनिवार के दिन सूर्यास्त के समय जमीन में गाड़ देने से कर्ज मुक्त हो सकते हैं।
* घर की चौखट पर अभिमंत्रित काले घोड़े की नाल शनिवार के दिन लगाएं।
* यदि किसी व्यकित के ऊपर कर्ज है और लाख चाहने के बाद भी उतर नहीं पा रहा है तो वह जीवन भर का एक नियम बना ले कि उसे नित्य चींटीयों को शक्कर मिलाकर आटा / या पंजीरी ( आटे में चीनी को भून कर ) किसी पेड़ के नीचे या जहाँ पर चींटियों का बिल है वहाँ पर डालना है ।
इस प्रयोग को लगातार करते रहने से कर्ज समाप्त हो जाता है फिर इतनी आमदनी होने लगती है कि कर्ज की भविष्य में लेने की जरूरत ही नहीं रहती है। इस प्रयोग को अगर किसी शुभ मुहूर्त , नवरात्र में किया जाय तो इसका शीघ्र ही फल मिलता है ।
* दीपावली की रात्रि में 12 बजे अपने दाहिने हाथ में काली राई लेकर अपने घर की छत पर तीन चक्कर उलटे काटे, फिर दसो दिशाओं में हाथ की राई के दाने “ऊँ हीं ऋणमोचने स्वाहा”॥ ‘मन्त्र का जप करते हुए फेंकते जाय, इस उपाय से धन हानि बंद होती है ,ऋण के उतरने के योग प्रबल होते है।
यह बहुत ही अमोघ प्रयोग है इसे किसी भी अमावस्या को किया जा सकता है लेकिन दीवाली की रात में इसे करने से शीघ्र ही फल मिलता है। और अधिक उपायों के लिए इस साइट पर दीपावली के अचूक उपायों पर जाय
* कर्जो से मुक्ति पाने के लिए नित्य रात्री में सोने से पहले घर की रसोई में बाल्टी में पानी भरकर रखें इससे क़र्ज़ से शीघ्र मुक्ति मिलती है। इसके अतिरिक्त बाथरूम में भी बाल्टी को पानी से भरकर रखें इससे जीवन में उन्नति मिलती है , कार्यों में आने वाली बाधाएं दूर होती है ।
जरूर पढ़े :- जानिए ईशान मुखी भवन के वास्तु टिप्स, कैसा हो ईशान मुखी भवन का वास्तु , जिससे जीवन में सर्वत्र लाभ ही लाभ मिले
* यदि आप कर्ज से अत्यधिक परेशान हैं तो अपने घर की ढलान ईशान दिशा की ओर करा दें,यदि है तो उसे और नीचा कर दें इससे कर्ज से मुक्ति मिलेगी।
ध्यान दें कि अपने घर में पूर्व तथा उत्तर दिशा में भूलकर भी को भारी वस्तु न रखें अन्यथा आपको कर्ज वा हानि का सामना करना पड सकता है ।
* यदि व्यक्ति अपने घर के मंदिर में माँ लक्ष्मी की पूजा के साथ 21 हक़ीक पत्थरों की भी पूजा करें फिर उन्हें अपने घर में कहीं पर भी जमीन में गाड़ दे और ईश्वर से कर्जे से मुक्ति दिलाने के लिए प्रार्थना करें तो उसे शीघ्र ही कर्जे से छुटकारा मिल जायेगा ।
जानिए क़र्ज़ से छुटकारा पाने के उपाय >>
दोस्तों यह साईट बिलकुल निशुल्क है। यह साइट या इस साईट से जुड़ा कोई भी व्यक्ति, आचार्य, ज्योतिषी किसी भी उपाय के लिए धन की मांग नहीं करते है , यदि आप किसी भी विज्ञापन, मैसेज आदि के कारण अपने किसी कार्य के लिए किसी को भी कोई भुगतान करते है तो इसमें इस साइट की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी ।
यदि आपको इस साईट से कुछ भी लाभ प्राप्त हुआ हो , आपको इस साईट के कंटेंट पसंद आते हो तो मदद स्वरुप आप इस साईट को प्रति दिन ना केवल खुद ज्यादा से ज्यादा विजिट करे वरन अपने सम्पर्कियों को भी इस साईट के बारे में अवश्य बताएं …..धन्यवाद ।।