Saturday, December 21, 2024
HomeHindiमहत्वपूर्ण उपायप्रेम में सफलता के उपाय, prem me safalta ke upay,

प्रेम में सफलता के उपाय, prem me safalta ke upay,

प्रेम में सफलता के उपाय, prem me safalta ke upay,

दोस्तों यदि आप किसी व्यक्ति को दिल से प्यार करते है, उसे अपना जीवनसाथी बनाना चाहते है, तो यहाँ पर दिए गए सिद्ध प्रेम में सफलता, prem me safalta के अचूक उपायों से जरुर लाभ प्राप्त करें।

प्रेम बहुत ही सुखद अहसास है | वर्तमान युग में लोग प्रेम में पड़ते अवश्य है लेकिन एक दूसरे से बहुत ज्यादा उम्मीदों के कारण, अहंकार के कारण, या कई बार ऐसी परिस्तिथियाँ हो जाती है कि उन्हें अलग होना पड़ता अर्थात उन्हें अपने प्रेम में सफलता, prem me saflta नहीं मिल पाती है|

यदि आप किसी से सच्चा प्रेम करते है आपको लगता है कि आप उसे प्रसन्न रख पाएंगे, तो अपने प्रेम में सफलता के लिए कुछ उपायों को भी अवश्य ही करें , आपको अवश्य ही प्रेम की प्राप्ति होगी |

दोस्तों यहाँ पर बताये गए प्रयोगों द्वारा आप निश्चित ही किसी भी वर या कन्या को अपने पक्ष में कर सकते हैं, उसके दिल में अपनी जगह बना सकते है परन्तु इनका प्रयोग तभी करना चाहिए जब आपका प्रेम सच्चा हो आपकी उसके प्रति भावना निश्चल हो, आप उसके योग्य हो और आपको लगता हो की आप उसे प्रसन्न रख पाएंगे …..ध्यान रहे इससे किसी का भी अहित करने की भावना से प्रयोग करना सर्वथा गलत होगा !

जानिए, प्रेम में सफलता, prem me saflta, प्रेम में सफलता के उपाय, prem me saflta ke upay, प्रेम विवाह के उपाय, pyar vivah ke upay, प्रेम में सफलता कैसे प्राप्त करें, prem me saflta kaise prapt karen,

यह भी जाने:- रेस्टोरेंट में ये वास्तु दोष हो तो हो सकती है बड़ी हानि, जानिए रेस्टोरेंट / खान-पान के व्यवसाय में सफलता का के वास्तु के उपाय ।

प्रेम में सफलता के उपाय, prem me safalta ke upay,

* जब भी किसी को प्रेम करें तो याद रखें कि संयम और प्रतीक्षा सबसे उत्तम उपाय है

* ईश्वर से सच्चे मन से अपने प्रेम के लिए प्रार्थना करनी चाहिए ।

* भगवान विष्णु और लक्ष्मी की मूर्ति या फोटो के सम्मुख शुक्ल पक्ष में गुरुवार से “ऊँ लक्ष्मी नारायणाय नमः।” मन्त्र की 3 माला प्रतिदिन स्फटिक की माला से जप करें और 3 महीनों तक हर गुरुवार को मंदिर में प्रसाद चढ़ायें।

* कृष्ण मंदिर में बांसुरी और पान अर्पण से प्रेम की प्राप्ति होती है ।

* यदि आप किसी को अपना बनाना चाहते हैं तो माँ दुर्गा की की पूजा करे माता को लाल रंग की ध्वजा चढ़ाएं व प्रेम में सफलता की मनोकामना मांगें।

* शुक्र ग्रह को अपने अवश्य ही अनुकूल करना चाहिए। शुक्रदेव की पूजा करने, उनके उपाय करने से निश्चय ही आपसी प्रेम में वृद्धि होती है, प्रेम में सफलता, prem me saflta मिलती है ।

* प्रेम में सफलता के लिए नित्य कत्यानी देवी की पूजा करनी चाहिए। विशेषकर नवरात्र के छठवें दिन देवी कत्यानी की उपासना करें, उनका ब्रत रखे एवं उस दिन माँ कत्यानी के मंत्रो का अधिक से अधिक जाप करें। इससे मनचाहा जीवन साथी मिलने के योग प्रबल होते है।

* शहद से रुद्राभिषेक करने से मनचाहा प्रेम मिलता है ।

* सोलह सोमवार के ब्रत से योग्य, सुन्दर, सुशील और प्रेम करने वाला जीवन साथी मिलता है ।

* हीरा या ओपल पहनने से भी प्रेम विवाह में बढ़ाएं दूर होती है । लेकिन इसको पहनने से पहले किसी अच्छे ज्योतिष से अपनी कुंडली की जाँच अवश्य करवा लें ।

* प्रेम में सफलता के लिए कन्या की कुंडली में गुरु ग्रह तथा लड़के की कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होना चाहिए।

* नित्य इत्र का प्रयोग करने, शुक्रवार को सफ़ेद वस्त्र धारण करने, शुक्रवार को गाय को सफ़ेद चावल में चीनी डालकर खिलाने, चींटियों को बूरा चीनी मिला आता खिलाने और शुक्रवार को शुक्र देव के मन्त्र ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम: का अधिक से अधिक जाप करने से निश्चय जी प्रेम में सफलता मिलती है ।

* अगर आप अपने प्रियतम या प्रेयसी को हीरा या अमरीकन डायमंड जिसे जरकन भी कहा जाता है उपहार में देते है तो आपसी सम्बन्ध बहुत मजबूत होते है ।

* नित्य काम व आकर्षण के बीज मंत्र की एक माला का अवश्य जाप करें।

मंत्र- ॐ क्लीं नम:।

* गुरुवार के दिन नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करने से प्रेम विवाह में आ रही बाधाएं समाप्त होती है।



जरुर पढ़ें :- प्रत्येक दिन शुभ और अशुभ दोनों ही मुहूर्त होते है। जानिए आज के मुहूर्त जिनसे आप अपने कार्यों में निश्चित श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त कर सकते है।
जानिए सच्चा प्यार पाने के उपाय >>


<< Previous12345673334Next >> Access denied for user ”@’localhost’ (using password: NO)

Pandit Ji
Pandit Jihttps://www.memorymuseum.net
MemoryMuseum is one of the oldest and trusted sources to get devotional information in India. You can also find various tools to stay connected with Indian culture and traditions like Ram Shalaka, Panchang, Swapnphal, and Ayurveda.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Translate »