कोरोना वायरस का इलाज, Coronavirus ka ilaz,
👉🏽ये है सबसे अचूक कोरोना वायरस का इलाज, Coronavirus ka ilaz जी हाँ इन उपायों को करने से निश्चय ही करोना वायरस से बचाव, Corona virus se bachav होगा |
कोरोना वायरस, Corona virus आज तक की सबसे भयानक त्रासदी है, किसी भी भूकंप, सुनामी, महामारी से इसका प्रभाव बहुत ही ज्यादा है।
👉🏽दुनिया भर में प्रतिदिन कोरोना वायरस / Carona virus के लाखों मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन ये भी सच है कि बहुत बड़ी संख्या में स्वास्थ्य एजेंसियों की नज़र से मामले बच भी गए होंगे |
👉🏽अधिक उम्र वाले, जिनको कोई बीमारी हो, या जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर होता है, उन लोगो को करोना वायरस, Corona virus होने का का खतरा बहुत अधिक हो जाता है| करोना वायरस के कारण गले में इन्फेक्शन हो जाता है, जिससे सांस लेने में तकलीफ होने लगती है।
गुस्सा बहुत आता है, बिलकुल भी नियंत्रण नहीं रहता है तो गुस्सा दूर करने के लिए अवश्य करें ये उपाय
👉🏽शरीर की प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होने, गर्मी में, शरीर के अंदर का तापमान बढ़ने से कोरोना वायरस से प्रभावित होने की सम्भावना बहुत कम हो जाती है| सबसे अच्छा कोरोना वायरस का इलाज, Coronavirus ka ilaz, सोशल डिस्टेंसिंग है ।
कोरोना वायरस का खतरा इतना इतना अधिक गंभीर है कि इसमें हमारी ज़रा सी भी लापरवाही हमारे परिवार, समाज के लिए जानलेवा हो सकती है।
Coronavirus ka ilaz, कोरोना वायरस का इलाज,
👉🏽 सुबह की शुरुआत रात के रखे तीन – चार गिलास पानी को गर्म करके उसमें भी नींबू निचोड़कर उसके साथ चौथाई चम्मच हल्दी को फांकने के साथ करे।
👉🏽 प्रतिदिन सुबह नीम या गेलॉय की दातुन अवश्य करें। उससे मुंह, पेट के वायरस बहुत हद तक नष्ट हो जाते है। यह बहुत ही अच्छा करोना वायरस का इलाज, Coronavirus ka ilaz, है।
पथरी को हो समस्या, ऑपरेशन कराने की सोच रहे है तो, थोड़ा रुके, इस उपाय से पथरी की समस्या होगी जड़ से दूर,
👉🏽 एक चम्मच सरसों का तेल हल्का गर्म करें, फिर रूई से उसे अपने नथुनों में अच्छी तरह से लगाकर चार पांच बार लंबी लंबी सांस लें। इससे किसी भी प्रकार का गले, पेट का इन्फेक्शन नहीं होगा।
इसे सुबह स्नान के बाद तथा रात में सोते समय दो बार अवश्य करें, रात में इसे अच्छी तरह अपनी नाभि पर भी लगाएं। इस्तेमाल के बाद रूई को डस्टबिन में डाल दें।
👉🏽 सुबह कम से कम आधा घंटा धूप में अवश्य बैठें।
👉🏽 सुबह शाम कम से कम दो बार तुलसी, अदरक, काली मिर्च, लौंग, इलायची, दालचीनी की चाय पिएं।
दिन में हर दो घंटे के बाद गरम पेय पदार्थों जैसे गरम पानी, चाय, काफी, सूप, ग्रीन टी, लेंमन टी, आदि का सेवन अवश्य ही करते रहे।
👉🏽 दिन में जब भी पानी पिएं गरम पानी ही पिएं। ( इतना गर्म ना हो कि मुंह जले )
👉🏽 दिन में कम से कम दो बार गरारे करिए, एक बार गरम पानी में नमक डालकर, और एक बार गरम पानी में हल्दी डालकर।
👉🏽 भोजन से आधा घंटा पहले एक चुटकी अजवायन अच्छी तरह से चबाकर खा लें।
👉🏽 विटामिन सी वाले फलों, खट्टे, कड़वे पदार्थो का अधिक से अधिक सेवन करें।
मधुमेह से है परेशानी तुरंत करें ये उपाय, मधुमेह से मिलेगा छुटकारा,
👉🏽 फ्रिज, ए सी, कोल्ड ड्रिंक, आइस्क्रीम को इस बिल्कुल भूल जाएं, यह इस समय बहुत ही खतरनाक हैं।
👉🏽. लहसुन संक्रमण दूर करने में बहुत शक्तिशाली माना गया है। सुबह 3-4 लहसुन थोड़ा सा चबाएं फिर गुनगुने पानी के साथ निगल जाएं। या रात को सोते समय दो लहसुन की फली काट कर पानी के साथ निगल लें।
कोरोना वायरस में सावधानियां, Coronavirus men savdhaniyan,
👉🏽. इन बातो के आलावा सबसे अच्छी कोरोना वायरस में सावधानी, Corona virus men savdhani, सबसे अच्छा कोरोना वायरस से बचाव / Corona virus se baachav घर पर रहकर ही हो सकता है। इस समय लॉक डॉउन का पूरी तरह से पालन करें, और सुरक्षित रहें।
👉🏽 घर से बाहर कुछ अवश्य कार्य से यदि जाना भी पड़े तो चेहरे पर मास्क लगा कर ही जाएँ ।
👉🏽 सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरीके से पालन करें ।
घर पर कैसा भी हो वास्तु दोष अवश्य करें ये उपाय, जानिए वास्तु दोष निवारण के अचूक उपाय
👉🏽 बाहर से आकर अपने हाथो को अच्छी तरह से साबुन से धोएं , इसके अतिरिक्त प्रत्येक दो घंटे में अपने हाथो को अच्छी तरह से साबुन से धोते रहे ।
👉🏽 यदि ज़रा सी भी तबियत ख़राब लगे, कोरोना के लक्षण नज़र आये तो बिलकुल ना छुपाएं तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें ।
corona, corona ke ilaz, corona virus, corona virus ka upay, corona virus ka upchar, corona virus se kaise bache, covid19, कोरोना वायरस, कोरोना वायरस का इलाज, कोरोना वायरस का उपचार, करोना वायरस का उपाय, कोरोना वायरस से बचाव, Corona virus se bachav, कोरोना का उपचार, Corona ka upchar, कोरोना वायरस की दवा, Corona Virus ki dava,
Published By : Memory Museum
Updated On : 2020-12-17 08:51:50 PM
दोस्तों यह साईट बिलकुल निशुल्क है। यदि आपको इस साईट से कुछ भी लाभ प्राप्त हुआ हो , आपको इस साईट के कंटेंट पसंद आते हो तो मदद स्वरुप आप इस साईट को प्रति दिन ना केवल खुद ज्यादा से ज्यादा विजिट करे वरन अपने सम्पर्कियों को भी इस साईट के बारे में अवश्य बताएं …..धन्यवाद ।
Bahut badhiya