Thursday, January 23, 2025
HomeHindiमहत्वपूर्ण उपायक़र्ज़ से छुटकारा पाने के उपाय, karz se chutkara pane ke upay

क़र्ज़ से छुटकारा पाने के उपाय, karz se chutkara pane ke upay

कर्ज उतारने के उपाय, Karz uttarne ke upay

दोस्तों आज के इस भौतिकवादी युग में चाहे अनचाहे हमें ऋण लेना ही पड़ता है,एक के बाद एक कर्ज़ों के जाल में अधिकतर लोग फंसे ही रहते है, इस कर्ज के दलदल से मुक्ति पाने के लिए यहाँ पर दिए गए karz se chutkara pane ke upay, क़र्ज़ से छुटकारा पाने के उपाय, कर्जा मुक्ति के उपाय से अवश्य ही लाभ उठायें।

क़र्ज़ से छुटकारा पाने के उपाय, Karz se chutkara pane ke upay


इस संसार में धन का बहुत प्रमुख स्थान है। कई बार अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के कारण, व्यापार – कारोबार को बढ़ाने के लिए अथवा नासमझी में ही हम कर्ज Karz ले लेते है, जिसकी अदायगी समय पर नहीं हो पाती है। कई बार कर्ज Karz समय पर ना चूका पाने के कारण उस पर इतना अधिक ब्याज बढ़ जाता है, कई उसे चुकाने के लिए व्यक्ति की नींद हराम हो जाती है, बढ़ते कर्ज karz का असर पूरे परिवार पर पड़ता है। पूरे परिवार को अपनी आवश्यकताओं से समझौता करना पड़ता है ।

यहाँ पर हम प्राचीन मान्यताओं और शास्त्रों के अनुसार कर्ज से छुटकारा पाने के उपाय, karz se chutkara pane ke upay, जिसको करने से कर्ज लेने वाले को निश्चय ही लाभ मिलेगा।
जानिए क़र्ज़ से छुटकारा पाने के उपाय, karz se chutkara pane ke upay, कर्ज उतारने के उपाय, karz uttarne ke upay

यह भी जाने:- अगर आपका घर है दक्षिण मुखी तो आपको यह अवश्य ही पढ़ना चाहिए, दक्षिण मुखी भवन के महत्वपूर्ण वास्तु के उपाय

* मंगलवार को शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर मसूर की दाल “ॐ ऋण-मुक्तेश्वर महादेवाय नमः”मंत्र बोलते हुए चढ़ाएं। इसे क़र्ज़ से छुटकारा karz se chutkara मिलता है ।

Tags :- कर्ज, karz, कर्ज उतारने के उपाय, karz utarne ke upay,क़र्ज़ से छुटकारा पाने के उपाय, karz se chutkara pane ke upay,कर्ज से छुटकारा कैसे पाएं, karz se chutkara kaise paye

* घर अथवा कार्यालय मे गाय के आगे खड़े होकर वंशी बजाते हुए भगवान श्री कृष्ण का चित्र लगाने से कर्जा karz नहीं चडता है,करजो से छुटकारा karjo se chutkara मिलता है | और दिए गए धन की डूबने की सम्भावना भी कम रहती है |

* कर्जे से मुक्ति karz se mukti प्राप्त करने के लिए व्यक्ति लाल वस्त्र पहनें या लाल रूमाल साथ रखें। भोजन में गुड़ का उपयोग करें।

* बुधवार को स्नान पूजा के बाद व्यक्ति सर्वप्रथम गाय को हरा चारा खिलाये उसके बाद ही खुद कुछ ग्रहण करें तो उसे शीघ्र ही कर्जे से छुटकारा karz se chutkara मिल जाता है।

* क़र्ज़ से छुटकारा karz se chutkara पाने के लिए सर्व-सिद्धि-बीसा-यंत्र धारण करें इसे अति शीघ्र सफलता मिलती है।

* हनुमानजी के चरणों में मंगलवार व शनिवार के दिन तेल-सिंदूर चढ़ाएं और माथे पर सिंदूर का तिलक लगाएं।हनुमान चालीसा या बजरंगबाण का पाठ करें|

अवश्य पढ़ें :- अगर यह रत्न पहन लिए एक साथ तो आफत का करना पड़ सकता है सामना, जानिए कौन से रत्न एक साथ पहनना वर्जित है

* ५ गुलाब के फूल, १ चाँदी का पत्ता, थोडे से चावल, गुड़ लें। किसी सफेद कपड़े में २१ बार गायत्री मन्त्र का जप करते हुए बांध कर जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा ७ सोमवार को करें।

* कर्जा karz लेने वाला व्यक्ति यदि अपनी तिजोरी में स्फुटिक श्रीयंत्र के साथ साथ मंगल पिरामिड की स्थापना करें और नित्य धूप दीप दिखाएँ तो उसे शीघ्र ही ऋण से मुक्ति मिलती है ।

* शनिवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद अपनी लंबाई के बराबर काल धागा लेकर उसे एक नारियल के ऊपर लपेट लें। फिर अपनी नियमित पूजा के साथ इसका भी पूजन करें, पूजा के बाद इस नारियल को भगवान से ऋण मुक्ति के लिए प्रार्थना करते हुए बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। इस छोटे से उपाय से आपको अपनी मेहनत के श्रेष्ठ फल मिलने के योग बनेगे और आप के ऊपर शीघ्र ही कर्ज karz का भार कम होने लगेगा ।

* यदि कोई व्यक्ति कर्ज से परेशान है और लाख प्रयास के बाद भी कर्जे से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है तो बिलकुल चुपचाप एक उपाय करें ।
थोड़ी सी फिटकरी और सिन्दूर बांध कर बुधवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे किसी बड़े पत्थर से दबा दें, फिर हाथ जोड़कर वापस आ जाएँ, पीछे मुड़कर ना देखें ।
इस उपाय को लगातार 4 बार अवश्य ही करें इससे कर्ज़ से शीघ्र ही मुक्ति मिलती है।

* नवरात्रि में ताजे आटे की लोई बना कर उसमें गुड़ भर कर अपनी मनोकामना कहते हुए उसे जल में प्रवाहित करें।
ऐसा करने से कर्ज में मुक्ति उतरने के योग बनते है ।

* यदि कोई व्यक्ति कर्ज से परेशान है और लाख प्रयास के बाद भी कर्जे से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है तो बिलकुल चुपचाप एक उपाय करें ।
थोड़ी सी फिटकरी और सिन्दूर बांध कर बुधवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे किसी बड़े पत्थर से दबा दें, फिर हाथ जोड़कर वापस आ जाएँ, पीछे मुड़कर ना देखें ।

इस उपाय को लगातार 4 बार अवश्य ही करें इससे कर्ज़ से शीघ्र ही मुक्ति मिलती है।

* यदि किसी व्यक्ति पर बहुत कर्जा हो और वह उसे चूका ना पा रहा हो तो उसे अपने घर के मंदिर में मंगल यन्त्र को प्रतिष्ठित करके उसकी नित्य पूजा करनी चाहिए, इससे कर्जा मुक्ति के योग बनते है।

जानिए कर्जा मुक्ति के उपाय पीछे जाएं

दोस्तों यह साईट बिलकुल निशुल्क है। यदि आपको इस साईट से कुछ भी लाभ प्राप्त हुआ हो , आपको इस साईट के कंटेंट पसंद आते हो तो मदद स्वरुप आप इस साईट को प्रति दिन ना केवल खुद ज्यादा से ज्यादा विजिट करे वरन अपने सम्पर्कियों को भी इस साईट के बारे में अवश्य बताएं …..धन्यवाद ।

Pandit Ji
Pandit Jihttps://www.memorymuseum.net
MemoryMuseum is one of the oldest and trusted sources to get devotional information in India. You can also find various tools to stay connected with Indian culture and traditions like Ram Shalaka, Panchang, Swapnphal, and Ayurveda.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Translate »