Thursday, March 23, 2023
Home Grahan, ग्रहण सूर्य ग्रहण का प्रभाव, Sury grahan ka prahav,

सूर्य ग्रहण का प्रभाव, Sury grahan ka prahav,

सूर्य ग्रहण का प्रभाव, Sury grahan ka prahav,

ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण का बहुत बड़ा महत्त्व माना गया है। सूर्य ग्रहण का प्रभाव, ( sury grahan ka prabhav) विभिन्न राशियों पर व्यापक रूप से पड़ता है अत: सभी को इसका ज्ञान होना आवश्यक है ।

( हस्त रेखा, कुंडली, ज्योतिष विशेषज्ञ ) ज्योतिषाचार्य मुक्ति नारायण पाण्डेय जी से जानिए, 4 दिसंबर शनिवार को लगने वाले सूर्य ग्रहण का प्रभाव, ( sury grahan ka prabhav), सूर्य ग्रहण का राशि नुसार प्रभाव, ( sury grahan ka rashinusar prabhav)

राशिनुसार सूर्य ग्रहण का प्रभाव, Rashinusar surygrahan ka prabhav,


मेष राशि :- यह सूर्य ग्रहण मेष राशि के लिए शुभ नहीं है। यह सूर्य ग्रहण मेष राशि वालो के 8 वे स्थान पर लगेगा, यह स्थान आयु और स्वास्थ्य से सम्बंधित है । ग्रहण के कारण इनको अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए, वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं । सूर्य ग्रहण के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए इनको काली गाय की सेवा करनी चाहिए ।

 सुख – समृद्धि, धन – लक्ष्मी की है अभिलाषा तो शुक्रवार / सूर्य ग्रहण के दिन अवश्य ही करें श्री सूक्त का पाठ,

वृष राशि :- वृषभ राशि वालो के लिए यह सूर्य ग्रहण शुभ नहीं है । वृषभ राशि वालों को इस समय सावधान रहना होगा, यह लोग अनावश्यक किसी से भी झगड़ा मोल ना लें । इस राशि के जातको के लिए इस सूर्यग्रहण के प्रभाव से आर्थिक एवं मानसिक परेशानियां हो सकती है ।

मिथुन राशि- मिथुन राशि के लिए भी यह सूर्यग्रहण अच्छा नहीं है । मिथुन राशि के लोगों को इस समय धन हानि, वाहन दुर्घटना और क़ानूनी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है ।

अवश्य ही पढ़ें :-घर में कलह, रोग, धन की कमी है तो रसोई घर में है दोष, जानिए रसोई घर का वास्तु, और उपाय

कर्क राशि :- कर्क राशि वालों को व्यवहार में संयम बरतने की आवश्कता है। इस समय टकराव को टालें, इन लोगो को अपने स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए।

सिंह राशि :- सिंह राशि वालो के लिए यह समय अनुकूल है । इस राशि वालो को धन लाभ के साथ सम्मान की भी प्राप्ति होगी, इनको दाम्पत्य जीवन का भी पूर्ण सुख मिलेगा।

कन्या राशि :- कन्या राशि वाले लोगों के लिए भी यह सूर्यग्रहण शुभ साबित होगा । इस राशि के लोगो को योजना बना कर कार्य करना चाहिए आसानी से सफलता मिलने लगेगी ।

तुला राशि :- तुला राशि वालों को सावधान रहने की आवश्यकता है, इन्हे परिवारिक कलह का सामना करना पड़ सकता है, शत्रु सक्रीय रहेंगे। इन्हे अपने खर्चो पर भी कंट्रोल रखना होगा वरना अनावश्यक धन हानि हो सकती है ।

वृश्चिक राशि :- वृश्चिक राशि के लोगो को सोच-समझ कर फैसले करने होंगे, अनावश्यक वाद विवाद और आर्थिक नुकसान की आशंका है, अपनी वाणी पर नियंत्रण रखे । इस समय किसी भी काम में बहुत सोच विचार कर ही निवेश करें ।

सूर्य ग्रहण के बुरे प्रभाव से है बचना तो राशिनुसार अवश्य ही करें ये उपाय,

धनु राशि :- धनु राशि के लोगों को इस समय किसी भी प्रकार का टकराव टालना चाहिए वरना अपने भी विरुद्ध में हो सकते है । पारिवारिक जीवन में तनाव हो सकता है इसलिए शांत रहे, आर्थिक पक्ष सामान्य रहेगा ।

मकर राशि :- मकर राशि वालों के लिए यह सूर्यग्रहण शुभ है, इस समय मित्रो,परिजनों का पूर्ण सहयोग मिलेगा, धन लाभ के योग बन रहे है लेकिन अहंकारी ना बने ।

कुम्भ राशि :- कुम्भ राशि के लोगों के लिए यह सूर्य ग्रहण अच्छा नहीं है, इन्हे मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है । इस समय बिलकुल नम्र रहे किसी भी किस्म का वाद विवाद ना कार्यं । कुम्भ राशि वालो को अपने स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए ।

मीन राशि :- मीन राशि वालों के लिए भी यह ग्रहण अच्छा नहीं प्रतीत होता है । अनावश्यक व्यय धन हानि का सामना करना पद सकता है अत: सावधान रहे, फिजूल खर्ची ना करें। इस दौरान इस राशि वालों मानसिक तनाव का सामना भी कर पड़ सकता है।

परिवार में सुख शांति चाहते है तो अवश्य ही करें ये उपाय,

ज्योतिषाचार्य मुक्ति नारायण पाण्डेय
( हस्त रेखा, कुंडली, ज्योतिष विशेषज्ञ )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

काल सर्प योग के उपाय, kaal sarp yog ke upay,

कालसर्प दोष शांति के उपाय, ( Kaal Sarp Dosh Shanti ke upay ),जिन व्यक्तियों की जन्म पत्रिका...

सावन / सावन 2021 | Savan/ Savan 2021

सावन मास ( savan mas ) भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। मान्यता है भगवान शिव भक्तो द्वारा इस माह किये गए...

घर के लिए शुभ वृक्ष, ghar ke liye shubh vraksh,

घर के लिए शुभ वृक्ष, ghar ke liye shubh vraksh,हर व्यक्ति चाहता है कि यदि उसके पास...

Kalash Sthapana in Navratri,

Kalash Establishing in Navratri,Establishing the ‘Kalash’ has its own significance in the Navratri.On the first day of...
Translate »