<< मिथुन राशि का आज का राशिफल
मिथुन राशि के 2018 के उपाय >>
2018 का राशिफल , मिथुन राशि का वार्षिक राशिफल 
2018 का राशिफल , Mithun Rashi ka varshik Rashifal 

मिथुन राशि 2018, मिथुन राशि का 2018 का राशिफल 
Mithun Rashi 2018, Mithun Rashi ka 2018 ka Rashifal 
Shares Share
Share
Tweet
Email
Share
धन लाभ के उपाय, गोरा होने के उपाय, कारोबार बढाने के उपाय, मधुमेह के उपचार मिथुन राशि 2018 का वार्षिक राशिफल
मिथुन राशि 2018 Mithun Rashi 2018 :- मिथुन राशि ( Mithun Rashi ) आपका राशि स्वामी बुध है । मिथुन राशि के जातक बुद्धिमान,मधुरभाषी,तीव्र बुद्धि,विवेकशील,तर्क-वितर्क करने में कुशल होते हैं,
जानिए, 2018 ka rashifal, 2018 का राशिफल, राशिफल, rashifal, राशिफल 2018, rashifal 2018, मिथुन राशि 2018, 2018 में मिथुन राशि, वार्षिक राशिफल, varshik rashifal, मिथुन राशि का राशिफल, mithun rashi ka rashifal, 2018 का मिथुन राशि का राशिफल, 2018 ka mithun rashi ka rashifal, मिथुन राशि का 2018 का राशिफल, mithun rashi ka 2018 ka rashifal, वार्षिक भविष्यफल, varshik bhavishfal, मिथुन राशि का वार्षिक राशिफल, mithun rashi ka varshik rashifal । ।
आपका राशि रत्न पन्ना है l 22,32,35,36,42 वें वर्ष आपके लिए भाग्यकारक होते हैं ।
यह भी पढ़े :- नौकरी पाने के अचूक उपाय,
इस राशि पर वर्ष भर शनि की दृष्टि तथा केतु अष्टम भाव में होने से व्यर्थ की भाग-दौड़,मानसिक उच्चाटन तथा निकट सम्बन्धियों से मनमुटाव रहेगा । गुप्त परेशानियाँ,स्वास्थ्य हानि,रोग आदि की सम्भावना रहेगी ।
मिथुन राशी का 2018 का राशिफल ( Mithun rashi ka 2018 ka rashifal ) कहता है की 02 सितम्बर से 05 अक्तूबर तक बुध की स्थिति शुभ होने से धन प्राप्ति के मार्ग प्रशस्त रहेंगे । सुख साधनों के क्षेत्र में वृद्धि होगी ।
2018 का राशिफल ( 2018 ka rashifal ) के अनुसार मुताबिक़ इस साल आपके पर्सनल और प्रोफे़शनल लाइफ़ में कई सकारात्मक बदलाव होंगे। वर्ष 2018 क्र ग्रह गोचर की स्थिति के अनुसार इस साल आप ऊर्ज़ा से भरे रहेंगे और आपकी कोशिशें बेकार नहीं जाएँगी। सभी क्षेत्र में आपको सफलताएँ मिलेंगी। जैसा कि सभी लोग जानते हैं कि मिथुन राशि के जातक दोहरे स्वभाव के होते हैं, ऐसे में आपको बातचीत के दौरान अपने शब्दों पर ध्यान देना होगा। ख़ासकर जब आप अपने सीनियर या पार्टनर से बात कर रहे हों। किसी को ठेस लगने वाले शब्दों का प्रयोग ना करें और ना ही किसी बात को लेकर ज़िद करें। ऐसा करने से आपका बना-बनाया काम ख़राब हो सकता है। वहीं दूसरी ओर पहले किए गए काम के लिए आपकी तारीफ़ होगी और सम्मान के तौर पर आपकी पदोन्नति भी होगी।
मिथुन राशिफल 2018 के अनुसार कैरियर / कार्यक्षेत्र
मिथुन राशी का 2018 का राशिफल ( Mithun rashi ka 2018 ka rashifal ) कहता है की आपका कर्म भाव का स्वामी गुरु ग्रह शुभ स्थान में स्थित होकर भाग्य भाव में दृस्टि डाल रहा है फलस्वरूप इस साल कार्यस्थल पर आपको सुखःद परिणाम प्राप्त होंगे।
2018 का राशिफल ( 2018 ka rashifal ) के अनुसार जो लोग मिथुन राशि के जातकों को जानते हैं वे यही कहेंगे कि यह शख़्स बहुत ही ऊर्ज़ावान और मेहनती है।
अवश्य जानिए :- शरीर के इस स्थान पर है तिल तो होंगे मालामाल
मिथुन राशी का 2018 का राशिफल ( Mithun rashi ka 2018 ka rashifal ) कहता है की सीनियर्स आपके काम की तारीफ़ करेंगे और सहकर्मी आपके मनोबल को बढ़ाएँगे। आप सकारात्मक ऊर्ज़ा से लबरेज़ रहेंगे। इस दौरान आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के कई सुनहरे मौक़े मिलेंगे।
2018 का राशिफल ( 2018 ka rashifal ) के अनुसार आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। सितारों का कहना है कि इस साल बॉस आपके ऊपर पूरी तरह से मेहरबान रहेंगे।
यह भी देखें :- प्रतियोगी परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता के लिए करें ये उपाय,
सफलता आपके क़दमों को चूमेगी और पैसे भी ख़ूब कमाएँगे। इस दौरान आप नई नौकरी की तलाश कर सकते हैं या फिर तबादले के बारे में सोच सकते हैं।
साल 2018 में कॅरियर के मामले में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव होंगे और सैलरी में वृद्धि होगी। बुध ग्रह आपकी राशि का स्वामी है जो बुद्धि और ज्ञान का कारक है। बुध के प्रभाव से आप अपने विवेक और उचित फ़ैसले से लाभ कमाएँगे। आपके कार्य कौशल में विकास साफ़-साफ़ नज़र आएगा और आप अपनी ज़िम्मेदारियों को अच्छी तरह से निभाएँगे। यदि आप ऑफ़िस में वास्तु उपाय करते हैं तो आप नौकरी और बिज़नेस में ख़ुद ही बड़े बदलाव को महसूस करेंगे, हालाँकि बड़ा निवेश करने से पहले अनुभवी लोगों से सलाह ज़रूर लें और सोच-समझकर ही पैसे लगाएँ क्यंकि बुध ग्रह शनि ग्रह से पीड़ित है जो की आपको हानि भी करा सकता है या बिज़नेस पार्टनर के साथ कुछ अनबन हो सकती है, लेकिन जल्द ही मामला सुलझ भी जाएगा। यदि आप अपने कारोबार का विस्तार करना चाहते हैं तो समय अच्छा है। विदेशी कारोबार से आपको अच्छा लाभ प्राप्त होगा।
मिथुन राशिफल 2018 के अनुसार आर्थिक स्थिति
इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति इस साल अच्छी रहने वाली है। आय के कुछ नए स्रोत भी आपको मिलेंगे जिससे आपकी आय में वृद्धि होगी, हालाँकि आपको अपने ख़र्च पर नियंत्रण रखना होगा, क्योंकि आपके ख़र्च में पिछले साल के मुक़ाबले इस साल वृद्धि होने वाली है। अगर इस समय आप पैसा बचाने में सफल होते हैं तो आपकी आज की बचत आपको भविष्य में बहुत काम आने वाली है। वहीं दूसरी ओर साल की शुरुआत में आपको पैसों के लिए मेहनत करनी पडे़गी, लेकिन ऐसी स्थिति ज़्यादा नहीं रहने वाली है। जल्द ही आप अपने लक्ष्य तक पहुँचने में कामयाब हो जाएँगे और पैसे भी ख़ूब कमाएँगे।
मई से नवंबर की अवधि में आप निश्चित तौर पर अच्छे पैसे कमाएँगे , भाग्येश गुरु व लाभेश मंगल का स्थान संबंध होने से आप विदेशी व्यापार से अपार मुनाफ़ा कमाएँगे और यह मुनाफ़ा व्यापार के विस्तार में भी आपकी मदद करेगा, हालाँकि इस दौरान आपकी स्थिति में कई उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल सकते हैं, लेकिन पैसों की कमी के चलते आपका कोई काम नहीं रुकेगा। आर्थिक लेन-देन में थोड़ी ऐहतियात बरतें। जुआ और लॉटरी से आपको अच्छे पैसे मिलने वाले हैं, लेकिन आपके लिए बेहतर होगा कि ऐसी गतिविधियों से दूर ही रहें।
अवश्य जाने :- इन उपायों से मिलेगा सच्चा प्यार, सच्चा प्यार पाने के उपाय
स्टॉक मार्केट में पैसा लगाना मुनाफ़े का सौदा होगा। भाग्येश व लाभेश का संबंध शुक्र की राशि में होने से इस वर्ष के दौरान आप इस्पात, कपड़े, ब्यूटी प्रॉडक्ट्स, दुग्ध और पर्यटन से जुड़े कारोबार में पैसे लगाएँगे और इससे आपको अपार फ़ायदा भी होगा किन्तु शनि की भाग्य भाव में दृस्टि होने से जोख़िम भरे मामलों में निवेश करना ठीक नहीं है। ऐसी स्थिति में अनुभवी लोगों की सलाह ज़रूरी है। उनकी सलाह आपकी सफलता की कुंजी साबित होगी। ख़ुद को पहचानें और आगे क़दम बढ़ाएँ। सफलता आपके क़दमों को चूमेगी।
मिथुन राशिफल 2018 के अनुसार शिक्षा
साल 2018 में आपकी शिक्षा-दीक्षा की बात करें तो यह वर्ष बेहतरीन रहने वाला है। ज्योतिष के मुताबिक़ आपकी राशि मिथुन है और राशि स्वामी बुध है जो कि बुद्धिमता का प्रतीक है तथा ग्रहो की स्थिति के अनुसार पढ़ाई-लिखाई में आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। इस अवधि में पढ़ाई की ओर आपका ध्यान पहले से ज़्यादा रहेगा और इसके फलस्वरूप आपको बेहतर परिणाम भी मिलेंगे। परीक्षा में आप अच्छे अंक प्राप्त करेंगे और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मेंं सफल रहेंगे।
जनवरी के मध्य का समय आपके लिए वाक़ई बहुत ही शानदार रहेगा। यदि आप अपनी पढ़ाई को जारी रखना चाहते हैं तो आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी। वहीं दूसरी ओर आपका एडमिशन मनचाहे कॉलेज में होगा। आप अपने काम को लेकर बहुत ही सक्रिय रहेंगे, लेकिन आपके लिए ज़रूरी है कि आप अपनी रूचि के क्षेत्र की पढ़ाई करें। इससे आपकी सफलता की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी।
अवश्य पढ़ें :- क्या सपने सच होते है ? अपने सभी सपनो के अर्थ जानिए,
इस समय आपको मस्तिष्क की शक्ति बढ़ाने के लिए योग करना चाहिए क्योंकि दत्वितीय भाव का राहु आपको मष्तिष्क संबंधी बिमारी दे सकता है जिससे आपकी पढ़ाई में व्यवधान आयेगा ।
आपके आइडिया में आपका आत्मविश्वास साफ़-साफ़ नज़र आएगा और शिक्षक आपके आइडिया को आगे बढ़ाने में आपकी मदद भी करेंगे। इसके अलावा दोस्तोंं और परिवार का भी सहयोग मिलेगा। इस दौरान आप नए हुनर को सीखेंगे। इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, चित्रकला और मनोविज्ञान के छात्रों को इस साल निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी।
मिथुन राशिफल 2018 के अनुसार पारिवारिक भविष्यफल
भविष्यवाणी 2018 के अनुसार पारिवारिक मामलों में इस साल आपको मिले-जुले परिणाम मिलेंगे। व्यस्त दिनचर्या के कारण परिवार के साथ समय बिताने का वक़्त कम ही मिलेगा। इसके पीछे पार्टनर के साथ विवाद भी हो सकता है। विवाद को आगे बढ़ाने से अच्छा है कि बैठकर आपसी बातचीत से मुद्दे का समाधान निकाला जाए। वहीं कार्य की अधिकता के कारण भी आपको परिवार से दूर रहना पड़ सकता है। परिवार के अन्य सदस्यों के बीच भी कहा-सुनी हो सकती है। इससे तनाव बढ़ सकता है, हालाँकि आपके लिए एक ख़ुशी की बात ये है कि आपके पार्टनर को कोई बड़ी सफलता मिलने वाली है। साथी की मदद करें और लक्ष्य को प्राप्त करने में उनकी मदद करें।
ग्रहों की चाल कहती है कि साल 2018 में घर पर किसी शुभ कार्य का आयोजन होगा और धीरे-धीरे परिवार के लोगों के बीच प्यार-मोहब्बत भी बढ़ेगी। पैतृक संपत्ति को लेकर चला आ रहा विवाद दूर होगा। परिवार के साथ कहीं घूमने की योजना भी बन सकती है। साथ ही आप नया मकान या ज़मीन भी ख़रीद सकते हैं। सितारों का कहना है कि आप पार्टनर और बच्चों को ख़ुश करने के लिए महंगे उपहार और गहने ख़रीद सकते हैं। आपके साथ-साथ परिवार के लोगोंं का भी झुकाव धार्मिक कार्यों की ओर होगा। आपके परिवार का कोई सदस्य गुप्त विद्या का अध्ययन कर सकता है। वहीं इस साल आपका सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा और नए लोगों से संपर्क बनेंगे।
पढ़ाई में बच्चों का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ़ होगा, हालाँकि उनकी सेहत में उतार-चढ़ाव की संभावना भी है। बदलते मौसम के कारण उनकी तबियत भी ख़राब हो सकती है। भाईयों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। माता-पिता का सहयोग प्राप्त होगा और उनकी सेहत भी अच्छी रहेगी। वहीं दूसरी तरफ़ सामाजिक कार्यों के कारण समाज में आपकी इज्ज़त बढ़ेगी। आपकी संतान प्राप्ति की चाहत पूरी होगी।
मिथुन राशिफल 2018 के अनुसार प्रेम व विवाह
साल 2018 में आपके प्रेम राशिफल की बात करें तो यह बेहद ही ख़ूबसूरत रहने वाला है। साथी के साथ आपके संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। मिथुन राशि के महिला और पुरुष दोनों को अपने प्रियतम के साथ ख़ूबसूरत वक़्त व्यतीत करने का मौक़ा मिलेगा। पार्टनर के लिए कोई महंगा उपहार ख़रीद सकते हैं औ उन्हें रोमांटिक जगह पर घूमाने ले जा सकते हैं।
अवश्य जानिए :- अगर विवाह में आती को रुकावटें तो करें ये उपाय,
यदि आप सिंगल हैं और पार्टनर की तलाश में हैं तो आपकी यह ख़्वाहिश पूरी होगी। इसके अलावा यदि आप किसी को पसंद करते हैं और उन्हें प्रपोज़ करना चाहते हैं तो आपको कुछ समय इंतज़ार करना होगा, क्योंकि समय इसकी गवाही नहीं दे रहा है। साथी की बातों को सम्मान दें और उनकी इज्ज़त करें।
मिथुन राशिफल 2018 के अनुसार स्वास्थ्य
सेहत के मामले में वर्ष 2018 आपके लिए कुछ ख़ास नहीं है। स्वास्थ्य का ख़्याल रखना होगा और समय-समय पर डॉक्टर की सलाह लेनी होगी, नहीं तो आगे चलकर परेशानी बढ़ सकती है। आपकी सेहत में पूरे साल उतार-चढ़ाव बना रहेगा। इस वजह से आप कार्य-स्थल पर मन से काम नहीं कर पाएँगे। इस वजह से आपकी शिक़ायत सामने आएगी।
अप्रैल के महीने में आपको बेहद ही सतर्क रहने की दरकार है, क्योंकि इस दौरान आपको गंभीर चोट लगने की संभावना है। क्रोध पर काबू रखें, नहीं तो कोई महत्वपूर्ण काम ख़राब हो सकता है। आपको मोटापा और अनिद्रा की समस्या हो सकती है। अतः नियमित रूप से चिकित्सक की सलाह लें। साथ में योग, व्यायाम और ध्यान भी करें। यदि आप डायबिटिज़ के मरीज़ हैं तो आपको सतर्क रहने की ज़रूरत है।
अवश्य पढ़ें :- इन उपायों से आँखों की रौशनी होगी तेज,
इस वर्ष की अवधि में शुगर लेवल कम हो सकता है, इसलिए दवा साथ में रखें। वहीं दूसरी ओर परिवार में अशांति की वजह से आपको मानसिक पीड़ा हो सकती है। ऐसे में आपके लिए बेहतर होगा कि किसी शांत जगह पर घूमने जाएँ और नियमित रूप से योग करें।
साल 2018 में मिथुन राशि के लिए उपाय
वर्ष 2018 में ग्रहोंं के बुरे प्रभाव से बचने और भाग्योदय के लिए नीचे लिखे उपाय करें।
नियमित रूप से श्री विष्णु सहस्त्रनाम स्त्रोत का पाठ करें।
गले में विधारा जड़ धारण करें।
भाई-बहन और परिवार के लोगों की मदद करें।
किन्नरों का आशीर्वाद लें।
रविवार को भैरव मंदिर में जाएँ और दूध चढ़ाएँ।
Published By : Memory Museum
Updated On : 2020-05-12 07:02:00 PM

ज्योतिषाचार्य डॉ० अमित कुमार द्धिवेदी
कुण्डली, हस्त रेखा, वास्तु
एवं प्रश्न कुण्डली विशेषज्ञ

दोस्तों यह साईट बिलकुल निशुल्क है। यदि आपको इस साईट से कुछ भी लाभ प्राप्त हुआ हो , आपको इस साईट के कंटेंट पसंद आते हो तो मदद स्वरुप आप इस साईट को प्रति दिन ना केवल खुद ज्यादा से ज्यादा विजिट करे वरन अपने सम्पर्कियों को भी इस साईट के बारे में अवश्य बताएं …..धन्यवाद ।
- मेष राशि का वार्षिक राशिफल
- वृष राशि का वार्षिक राशिफल
- मिथुन राशि का वार्षिक राशिफल
- कर्क राशि का वार्षिक राशिफल
- सिंह राशि का वार्षिक राशिफल
- कन्या राशि का वार्षिक राशिफल
- तुला राशि का वार्षिक राशिफल
- वृश्चिक राशि का वार्षिक राशिफल
- धनु राशि का वार्षिक राशिफल
- मकर राशि का वार्षिक राशिफल
- कुम्भ राशि का वार्षिक राशिफल
- मीन राशि का वार्षिक राशिफल
- मेष राशि का वार्षिक राशिफल
- वृष राशि का वार्षिक राशिफल
- मिथुन राशि का वार्षिक राशिफल
- कर्क राशि का वार्षिक राशिफल
- सिंह राशि का वार्षिक राशिफल
- कन्या राशि का वार्षिक राशिफल
- तुला राशि का वार्षिक राशिफल
- वृश्चिक राशि का वार्षिक राशिफल
- धनु राशि का वार्षिक राशिफल
- मकर राशि का वार्षिक राशिफल
- कुम्भ राशि का वार्षिक राशिफल
- मीन राशि का वार्षिक राशिफल