अमावस्या के महत्वपूर्ण उपाय, Amavasya ke Mahatvapurn Upay
हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक मास के कृष्ण पक्ष के अंतिम दिवस को अमावस्या amavasya तिथि कहते है। amavasya ke mahatvapurn upay, अमावस्या के महत्वपूर्ण उपाय बहुत ही श्रेष्ठ माने गए है । सामन्यता: एक वर्ष में 12 अमावस्या आती है।
अमावस्या के उपाय ( amavasya ke upay ) इतने महत्वपूर्ण , इतने दिव्य कहे गए है कि इनको करने से दुर्भाग्य भी सौभाग्य में बदल जाता है | इस दिन पूर्ण श्रद्धा एवं विश्वास से किसी भी उपाय को करने से अवश्य ही कार्य सिद्ध होते है ।
अमावस्या के महत्वपूर्ण उपाय, Amavasya ke Mahatvapurn Upay
अमावस्या /(Amavasya) की रात्रि में 12 बजे अपने दाहिने हाथ में काली राई लेकर अपने घर की छत पर तीन चक्कर उलटे काटे, फिर दसो दिशाओं में हाथ की राई के दाने “ऊँ हीं ऋणमोचने स्वाहा”॥ मन्त्र का जप करते हुए फेंकते जाय, इस उपाय से धन हानि बंद होती है ,ऋण के उतरने के योग प्रबल होते है। यह बहुत ही अमोघ प्रयोग है इसे किसी भी अमावस्या को किया जा सकता है।
अमावस्या ( amavasya ) के दिन चींटियों की बाम्बी के पास पंजीरी अथवा आटे में महीन चीनी मिलाकर जरूर डालनी चाहिए , इससे कार्यो में अड़चने दूर होती है, पापो का नाश होता है ।
अमावस्या ( Amavasya ) की रात्रि में 8 बादाम और 8 काजल की डिबिया काले कपडे में बांध कर संदूक में रखे, इससे शीघ्र ही आर्थिक समस्याओं का समाधान होता है ।
प्रत्येक अमावस्या ( Amavasya ) को गाय को पांच फल भी नियमपूर्वक खिलाने चाहिए, इससे भी घर में शुभता एवं हर्ष का वातावरण बना रहता है ।
अमावस्या ( Amavasya ) के दिन किसी सरोवर पर गेहूं के आटे की गोलियां ले जाकर मछलियों को डालें। इस उपाय से पितरों के साथ ही देवी-देवताओं की कृपा भी प्राप्त होती है, धन सम्बन्धी सभी समस्याओं का निराकरण होता है।
अमावस्या ( Amavasya ) के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नित्यकर्मों से निवृत्त होकर पवित्र होकर जो व्यक्ति रोगी है उसके कपड़े से धागा निकालकर रूई के साथ मिलाकर उसकी बत्ती बनाएं। फिर एक मिट्टी का दीपक लेंकर उसमें घी भरकर, रूई और धागे की बत्ती लगाकर यह दीपक हनुमानजी के मंदिर में जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें। इस उपाय से रोगी की तबियत जल्दी ही सुधरने लगती । यह उपाय उसके बाद कम से कम 7 मंगलवार और शनिवार को भी नियमित रूप से करना चाहिए।
अमावस्या ( Amavasya ) के दिन एक कागजी नींबू लेंकर शाम के समय उसके चार टुकड़े करके किसी भी चौराहे पर चुपचाप चारों दिशाओं में फेंक दें। इस उपाय से जल्दी ही बेरोजगारी की समस्या दूर हो जाती है।
Published By : Memory Museum
Updated On : 2021-9-5 01:18:55 PM
दोस्तों यह साईट बिलकुल निशुल्क है। यदि आपको इस साईट से कुछ भी लाभ प्राप्त हुआ हो , आपको इस साईट के कंटेंट पसंद आते हो तो मदद स्वरुप आप इस साईट को प्रति दिन ना केवल खुद ज्यादा से ज्यादा विजिट करे वरन अपने सम्पर्कियों को भी इस साईट के बारे में अवश्य बताएं …..धन्यवाद ।