अमावस्या पर दैवीय कृपा प्राप्त करें, amavasya par devi kripa prapt kare,
ज्योतिष एवं तंत्र शास्त्र में अमावस्या amavasya तिथि का बहुत महत्व है । अमावस्या, amavasya, तिथि को हर तरफ घोर अन्धकार छाया होता है , ऐसे में यदि कोई मनुष्य नियमपूर्वक स्वच्छ वस्त्र धारण करके अमावस्या की रात्रि में कुछ स्थानों में दीपक का प्रकाश करें तो उस जातक को ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त होता है ।
शास्त्रों के अनुसार अमावस्या, amavasya, को साँयकाल में इन पाँच स्थानों में तेल का दीपक जलाकर अमावस्या पर दैवीय कृपा प्राप्त करें, amavasya par devi kripa prapt kare, ऐसा करने से घर कारोबार में माँ लक्ष्मी का स्थाई वास होता है ।
1. तुलसी जी पर दीपक जलाएं :- हिंदू धर्म में तुलसी को सर्वाधिक पवित्र तथा माता स्वरुप माना जाता है। सामान्यता सभी हिन्दु परिवारों में तुलसी अवश्य ही मिलती है, तुलसी माँ को घर-घर में पूजा जाता हैं। भगवान श्री विष्णु और उनके सभी अवतारों को तुलसी के बिना भोग सम्पूर्ण ही नहीं समझा जाता है।
शास्त्रों के अनुसार अमावस्या की रात में तुलसी के निकट एक दीपक अवश्य ही जलाना चाहिए। इससे भगवान विष्णु अति प्रसन्न होते है एवं माँ लक्ष्मी भी उस घर को कभी भी छोड़ कर नहीं जाती है ।
इन उपायों से धन संपत्ति खींची चली आएगी, किसी चीज़ का नहीं रहेगा अभाव
2. मुख्य द्वार के दोनों ओर दीपक जलाएं :- हिन्दु धर्म शास्त्रों एवं वास्तु के अनुसार घर के मुख्य द्वार को बहुत साफ और सजा कर रखना चाहिए, इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा रहती है। शास्त्रों के अनुसार अमावस्या की रात में घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर एक एक दीपक अवश्य ही जलाएं।
इससे घर में प्रेम, हर्ष – उल्लास और ऊर्जा का वातावरण बनता है, माँ लक्ष्मी की असीम कृपा बनती है ।
3. छत पर दीपक जलाएं :- शास्त्रों के अनुसार अमावस्या की रात में घर की छत पर भी एक दीपक अवश्य ही जलाएं इससे घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है, घर में किसी भी अशुभ शक्तियों का प्रवेश नहीं होता है ।
अमावस की रात में घर की छत पर दीपक जलाने से माँ लक्ष्मी की सदैव कृपा बनी रहती है ।
4. मंदिर में दीपक जलाएं :- अमावस्या की रात्रि को सर्वत्र गहन अंधकार होता है। अमावस्या की गहन अँधेरी रात को घर के मंदिर / मंदिर में भी एक दीपक अवश्य ही जलाएं, इससे हमें अपने इष्ट देवता, कुल देवता और सभी देवताओं की पूर्ण कृपा प्राप्त होती है घर धन धान्य से भरा रहता है ।
इन उपायों से हर कोई आपकी तरह खींचा चला आएगा, जानिए लोगो को कैसे आकर्षित करें
5. पीपल पर दीपक जलाएं :- पीपल पर देवताओं और पितरों दोनों का वास माना गया है । अमावस्या की रात को पीपल के नीचे एक दीपक अवश्य ही जलाना चाहिए।
इससे शनि, राहु – केतु का प्रकोप शान्त होता है, कुंडली के ग्रहों के शुभ फल मिलते है एवं पितरों की भी पूर्ण कृपा मिलती है।
यदि पीपल का पेड़ किसी मंदिर में हो तो और भी उत्तम है ।
amavas, amavasya, amavasya ke upay, amavasya ke achuk upay, amavasya ke totke, अमावस, अमावस्या, अमावस्या के उपाय, अमावस्या के टोटके, अमावस्या के अचूक उपाय, अमावस्या पर दैवीय कृपा, amavasya par devi kripa,अमावस्या पर दैवीय कृपा प्राप्त करें, amavasya par devi kripa prapt kare, अमावस्या पर प्राप्त करें दैवीय कृपा,
आचार्य मुक्ति नारायण पाण्डेय
( हस्त रेखा, कुंडली, ज्योतिष विशेषज्ञ )
Published By : Memory Museum
Updated On : 2023-01-18 11:57:55 PM
दोस्तों यह साईट बिलकुल निशुल्क है। यदि आपको इस साईट से कुछ भी लाभ प्राप्त हुआ हो , आपको इस साईट के कंटेंट पसंद आते हो तो मदद स्वरुप आप इस साईट को प्रति दिन ना केवल खुद ज्यादा से ज्यादा विजिट करे वरन अपने सम्पर्कियों को भी इस साईट के बारे में अवश्य बताएं …..धन्यवाद ।