टोने टोटके को दूर करने के उपाय
Tone totke ko dur karne ke upay
इस संसार में कई तरह की परेशानियाँ कई तरह के रोग है और इनमें एक बहुत बड़ी परेशानी नज़र लगने की या किसी के द्वारा जान बुझ कर किया कराया कराना अर्थात टोना टोटका कराना की होती है। हम सब लोगो की कभी न कभी डंडी वाली सूखी लाल मिर्च, फिटकरी, मुट्ठी भर नमक, तेल की बत्ती आदि से माँ, नानी-दादी नजर जरूर उतारी होगी। हमने घरों के ऊपर काली मटकी या बच्चो के माथे पर काला टीका देखा होगा या ट्रकों के पीछे “बुरी नजर वाले तेरा मुँह काला” तो अवश्य ही पड़ा होगा ।
नज़र दोष अर्थात नज़र लगना हिन्दु धर्म के आलावा इसाई और मुस्लिम धर्मं में भी माना जाता है । पश्चिमी देशो में नज़र लगने की आशंका से लोग टच वुड कह कर लकड़ी को छू लेते है जिससे उन्हें नज़र ना लगे इसाई धर्म में नज़र लगने पर गिरजाघर से पानी लाकर उसे पिलाया जाता है,
जानिए बुरी नज़र के उपाय, Buri nazar ke upay, टोने टोटके को दूर करने के उपाय, Tone totke ko dur karne ke upay ।
इस्लाम धर्म में नज़र लगने पर अंडा या जानवर की कलेजी उतारकर उसे बीच चौराहे पर रखा जाता है। इस्लाम में नज़र लगने पर दरगाह से फूल और अगरबत्ती की राख लाकर पीड़ित व्यक्ति के सिरहाने रखा जाता है या उसे खिलाते है।
नजर लगना एक बहुत ही बड़ा दोष माना जाता है जिसके कारण इन्सान का भाग्य बिलकुल सो जाता है उसके किये गए सारे काम विफल हो जाते है , सोना भी मिट्टी होने लगता है । अगर कभी कोई भी स्त्री पुरुष किसी की उन्नति, सम्रद्धि, खुशहाली, अच्छे स्वास्थ्य को देखकर ईर्ष्या करता है वा बुरी नियत के कारण कुछ गलत कह दे तो उसे नज़र लग सकती है ।
कई बार ऐसा भी देखा जाता है कि अपनों की ही नज़र लग जाती है उनकी नियत बुरी नहीं होती है लेकिन उनको लगता है कि ‘हाय’ इनके पास इतना है यह इतने खुश है काश यह सब मेरे पास भी हो । यही ‘हाय’ , यही उनके पास की सभी खुशियों की चाहत, इसी नज़र को नज़र लगना कहते है ।
नज़र लगने के कारण अच्छा खासा व्यवसाय /रोज़गार अचानक रुक सा जाता है या आकस्मिक परेशानिया आ जाती है। नज़र लगने के कारण बच्चे या बड़े दोनों की ही तबियत ख़राब हो सकती है, परिवार में कलह का स्थाई रूप से निवास हो जाता है, समाज में बदनामी और कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते है मित्रों रिश्तेदारों से सम्बन्ध ख़राब हो जाते है , कोई भी उपाय कितना भी प्रयत्न काम नहीं करता है।
आपने भी लोगो को यह कहते हुए सुना होगा कि किसी ने किसी दूसरे पर टोना टोटका कर दिया है, पूरी मेहनत के पश्चात भी उसे अपने कार्य में सफलता नहीं मिल रही है , लगता है कि जैसे किसी ने उसका व्यवसाय को बांध दिया है। इस किये कराये / बंधन के कारण ही उसका कारोवार, उसका स्वास्थ्य उसके रिश्ते सब कुछ बिगड़ जाते है कोई भी उपाय, कोई भी दवा कोई भी सब प्रकार की मेहनत सब कुछ बेकार चला जाता है, व्यक्ति अपने जीवन से बिलकुल निराश हो जाता है, उसे अपने जीवन में हर तरफ से दुःख और परेशानियाँ ही नज़र आने लगती है यदि ऐसा है तो तो जातक स्वयं ही कुछ उपायों को करके इस बन्धन, इस नज़र दोष को दूर कर सकता है।
बुरी नज़र / टोने टोटके को दूर करने के उपाय
पीली कौड़ी में छेद करके उसे बच्चे को पहनाने से उसे नजर नहीं लगती है।
बच्चों को मोती चांद का लॉकेट एवं काले-सफेद मोती का नजरबंद का ब्रेसलेट या करधनी पहनाएं इससे भी बच्चो को नज़र नहीं लगती है ।
नज़र से बचने के लिए हमें अपने दाहिने हाथ या गले में भैरों मंदिर का काला गंडा ( गांठ लगा हुआ काला धागा ) अवश्य ही धारण करना चाहिए । हाथ में पूजा का लाल कलावा बांधने से भी बुरी नज़र से बचाव होता है ।
यदि बच्चा दूध पीने या खाना खाने में आनाकानी करें तो उसके ऊपर से दूध को उसारकर कुत्ते को पिला दें और रोटी को उतारकर कुत्ते अथवा गाय को खिला दें, दूध और खाने की नज़र उतर जाएगी ।
यदि आपको किसी स्त्री या पुरुष पर संदेह हो कि उसकी नजर बच्चे को लगी हैं, तो आप उसका हाथ बच्चे के सिर पर फिरवा दें, नजर उतर जाएगी।
134 Shares Share Share Tweet Email Share
धन लाभ के उपाय, गोरा होने के उपाय, कारोबार बढाने के उपाय, मधुमेह के उपचार
आगे जाएं
दोस्तों यह साईट बिलकुल निशुल्क है। यह साइट या इस साईट से जुड़ा कोई भी व्यक्ति, आचार्य, ज्योतिषी किसी भी उपाय के लिए धन की मांग नहीं करते है , यदि आप किसी भी विज्ञापन, मैसेज आदि के कारण अपने किसी कार्य के लिए किसी को भी कोई भुगतान करते है तो इसमें इस साइट की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी । यदि आपको इस साईट से कुछ भी लाभ प्राप्त हुआ हो , आपको इस साईट के कंटेंट पसंद आते हो तो मदद स्वरुप आप इस साईट को प्रति दिन ना केवल खुद ज्यादा से ज्यादा विजिट करे वरन अपने सम्पर्कियों को भी इस साईट के बारे में अवश्य बताएं …..धन्यवाद ।।
अपने उपाय/ टोटके भी लिखे :—– नाम:
ई-मेल:
मोबाइल:
उपाय:
Submit
- All Post
- Admin Reply
No Tips !!!!
<< Previous1234567…3334Next >> Access denied for user ”@’localhost’ (using password: NO)