राशिनुसार कार्यो में सफलता के उपाय, rashi anusar karyon men safalta ke upay,
हर मनुष्य अपने जीवन में धन,वैभव,सुख शांति,निरोगिता और सफलता प्राप्त करना चाहता है, कई बार चाहकर भी पूरी सफलता नहीं मिल पाती है और कई बार कार्यों में घर परिवार में अचानक कोई ऐसी घटना घटित हो जाती है जिससे हमारा पूरा अस्तित्व ही हिल जाता है, बने बनाये कार्यो में अडचने आ जाती है।
ऐसी अवस्था का सामना करने के लिए यदि मनुष्य अपनी राशि के अनुसार कुछ उपाय करने लगे, उन्हें अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बना लें तो जातक के जीवन की राह निश्चित ही आसान हो जाएगी।
यहाँ पर दिए गए उपाय राशि के हिसाब से है ………आप अपनी राशि के हिसाब से उपाय करें, आपको अपने कर्मों के अति उत्तम फल प्राप्त होने लगेंगे।
1. मेष राशि : मेष राशि का स्वामी मंगल है। मेष राशि के लोग अपने घर में नियमित (या सप्ताह के किसी निश्चित दिन में ) रूप से गौ मूत्र छिडकें और शाम को अपने घर, कार्य क्षेत्र में गुग्गल जलाकर उसे सभी स्थान में घुमाएँ। घर , रोज़गार नज़र से बचा रहेगा, धन में सदैव बरकत बनी रहेगी।
2. वृष राशि : इस राशि का स्वामी शुक्र है इसलिए इस राशी के जातकों को शुक्रवार को लक्ष्मी मन्दिर में गाय का घी दान करना चाहिए।
यह भी देखें :- प्रतियोगी परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता के लिए करें ये उपाय,
3. मिथुन राशि : मिथुन राशि का स्वामी बुध ग्रह होता है। इस राशि के जातक बुधवार को बुध से संबंधीत वस्तुओं ( हरे मूंग, हरा वस्त्र, हरा फल, पन्ना, केसर, कपूर, घी, मिश्री, )का दान दें तो इन्हें सदैव लाभ मिलता रहेगा। ( याद रहे यदि आपकी राशि में बुध उच्च का है तो दान भूल कर भी न दें ) इस राशि के जातक अपनी सुविधा सामर्थ्य के अनुसार किन्नरों को हरे वस्त्र के साथ हरी चुड़ीयां भी दान दें, जीवन में कभी भी आभाव का सामना नहीं करना पड़ेगा।
4. कर्क राशि :कर्क राशि पर चंद्रमा का विशेष प्रभाव रहता है। चंद्रमा की शुभता के लिए इस राशी के जातक 10 वर्ष से कम उम्र की कन्याओं को भोजन कराएं, उपहार दें,,,,,,,उत्तम लाभ की प्राप्ति होगी ।
दोस्तों यह साईट बिलकुल निशुल्क है। यदि आपको इस साईट से कुछ भी लाभ प्राप्त हुआ हो , आपको इस साईट के कंटेंट पसंद आते हो तो मदद स्वरुप आप इस साईट को प्रति दिन ना केवल खुद ज्यादा से ज्यादा विजिट करे वरन अपने सम्पर्कियों को भी इस साईट के बारे में अवश्य बताएं …..धन्यवाद ।