आकर्षण शंक्ति कैसे बढाएं, Akarshan Shakti kaise Badhaye,
हर व्यक्ति चाहता है कि वह जहां भी जाएं लोग उसकी तरफ आकर्षित हो जाएं, उसकी बातो का सामने वाले पर अच्छा प्रभाव पड़े, लोग उसकी तरफ खिंचे चले आएं।
तंत्र शास्त्र में ऐसे कई उपाय बताये गए है जिनको करने से आकर्षण शक्ति, Akarshan Shakti बढ़ती है सामने वाले पर चुंबकीय प्रभाव पड़ता है । यहाँ पर हम आपको ऐसे ही आकर्षण शक्ति बढ़ाने के उपाय, Akarshan Shakti badane ke upay, बता रहे है जिनको विधि पूर्वक करने से निश्चय ही आपका प्रभाव सामने वाले पर सकारात्मक रूप से पड़ेगा ।
जानिए, आकर्षण शक्ति बढ़ाने के उपाय, Akarshan Shakti badane ke upay, आकर्षण शक्ति कैसे बढ़ाएं, Akarshan Shakti kaise Badhaye, आकर्षित करने के उपाय, aakarshit karne ke upay,
आकर्षण शंक्ति कैसे बढाएं, Akarshan Shakti kaise Badhaye,
* अगर पति या प्रेमी का अपनी पत्नी या प्रेमिका के प्रति प्यार कम हो गया हो तो स्त्री भगवान श्री कृष्ण का स्मरण कर अपने प्रेम सम्बन्ध की प्रगाड़ता की प्रार्थना करते हुए तीन इलायची अपने बदन से स्पर्श करती हुई शुक्रवार के दिन छुपा कर रखें।
जैसे अगर साड़ी पहनतीं हैं तो अपने पल्लू में बांध कर या इसे रूमाल में बांध कर रखे, शनिवार की सुबह वह इलायची पीस कर किसी भी व्यंजन में मिलाकर पति या प्रेमी को खिला दें। अति शीघ्र संबंधों में पुन: प्रगाड़ता आ जाएगी।यह क्रिया पाँच शुक्रवार तक अवश्य करें ।
अवश्य पढ़ें :- इन उपायों से थायरॉइड रहेगा बिलकुल कण्ट्रोल में, यह है थायरॉइड के अचूक उपचार
* कही भी जाते समय मोर की कलगी पीले रेशमी वस्त्र में बाँधकर अपने साथ रख लें. इससे आकर्षण शक्ति, Akarshan Shakti बढ़ती है।
* श्वेत अपामार्ग की जड़ को घिसकर माथे पर तिलक लगायें. इससे व्यक्ति की आतंरिक प्रभाव, आकर्षण शक्ति, Akarshan Shakti शक्ति में निरन्तर वृद्धि होती है|
* एक केले में गोरोचन मिलाकर लेप बनाएं। इस लेप को रात के वक्त सिर पर लगाएं। ऐसा करने से व्यक्ति में आकर्षण शक्ति, Akarshan Shakti आ जाती है।
* नारियल, धतूरे के बीज, कपूर को पीस लें। इसमें शहद मिलाएं। नियमित इसका तिलक करने से जिसे आप प्यार करते हैं वह आपको कभी छोड़कर नहीं जाएगा।
* केसर, सिंदूर और गोरोचन को आवंले के साथ पीसकर तिलक लगाने से आपका प्यार कभी भी आपका अनदेखा नहीं कर सकता है।
अवश्य पढ़िए :- एक माह में 4 किलो वजन घटाने का अचूक उपाय,
* भगवान विष्णु की पूजा में रखे हुए गेंदे के फूलों को एक बर्तन में रखकर उस पर हल्दी छिड़कें और फिर इसमें थोड़ा गंगाजल मिलाकर इसे पीसकर किसी डिबिया में भरकर रख लें। इसके बाद इसे नित्य अपने कार्य से बाहर जाते हुए इसे अपने मस्तक पर लगाएं।
इससे आकर्षण शक्ति पैदा होती है।
* हत्था जोड़ी एक विशेष प्रकार की जड़ी होती है। हत्था जोड़ी किसी जानवर के दो जुड़े हुए पंजों की तरह मालूम देती है। हत्था जोड़ी को किसी शुभ मुहूर्त में बाजार से लाकर उसे गंगाजल से पवित्र करके किसी डिबिया में रखकर उस पर सिंदूर चढ़ाकर अपने पास रखे इससे आकर्षण शक्ति बढ़ती है।
कार्यो में अड़चने दूर होती है, किसी विशेष काम से घर से बाहर जाते हुए इसे लाल कपड़े में लपेट कर अपने पास रखे, इससे सामने वाले पर बहुत प्रभाव पड़ता है ।
यह भी जानिए :- पेट में गैस की हो परेशानी तो तुरंत करें ये उपाय, गैस की समस्या से शर्तिया मिलेगा आराम
आकर्षण शक्ति बढ़ाने के उपाय, Akarshan Shakti badane ke upay, आकर्षण शक्ति कैसे बढ़ाएं, Akarshan Shakti kaise Badhaye,