Thursday, March 23, 2023
Home Hindi राशिनुसार उपाय ग्रह अनुसार रत्न

ग्रह अनुसार रत्न

ग्रह अनुसार रत्न
Grah anusaar Ratn

व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों की स्थिति,उन ग्रहों के आपस में संबंध, उन ग्रहों की परस्पर दृष्टि, ग्रहों के अंश आदि का प्रभाव व्यक्ति के सम्पूर्ण जीवन पर पड़ता है। ग्रह अनुसार उपर्युक्त रत्न उन लोगों के लिए भी उपयोगी हैं जिनको अपनी जन्मकुंडली के बारे में ज्ञान नहीं है।ग्रह अनुसार सही रत्नों को धारण करके हम अपने जीवन की सभी बाधाओं को दूर करके जीवन में चौतरफा लाभ प्राप्त कर सकते है ।
ज्योतिष के प्रमुख ग्रंथ वृहद्संहिता जिसे आचार्य महर्षि वराहमिहिर ने लिखा है में सर्वप्रथम रत्नों के बारे में उल्लेख मिलता है| वृहद्संहिता के अनुसार वज्र नामक कठोर पत्थर को आज हीरा कहा जाता है, इसी तरह प्रवाल को मूंगा, मुक्ता को मोती, पुष्पराज को पुखराज, इन्द्रनील को नीलम, वैदूर्ये को लहसुनिया और गोमेदक को आज गोमेद के नाम से जाना जाता है| इसके अतिरिक्त 84 अन्य उपयोगी रत्नों का भी वृहद्संहिता में संपूर्ण विवरण दिया गया है | हमारे ऋषि मुनियों ने 84 रत्नों के ज्योतिष में लाभ के अतिरिक्त उनके औषधीय उपयोग में भी सफलता हासिल की है|

ग्रह अनुसार रत्नों का महत्व
Grah Anusar Ratno ka Mahatv

नौ प्रमुख रत्न तथा शेष उपरत्न माने जाते हैं। इन नौ प्रमुख रत्नों का नवग्रहों से संबंध माना जाता है ये है ………

kalashसूर्य –माणिक्य,

kalash चन्द्रमा –मोती,

kalash मंगल –मूंगा,

kalash बुध –पन्ना,

kalash बृहस्पति –पुखराज,

kalash शुक्र –हीरा,

kalash शनि –नीलम,

kalash राहु –गोमेद,

kalash केतु –लहसुनिया ।

Sun
Om Sign

जिनकी कुंडली में सूर्य की महादशा चल रही हो, उन्हें रविवार के दिन माणिक्य धारण करना चाहिए। रविवार को प्रात: सूर्योदय के समय माणिक्य को अनामिका उंगली यानी रिंग फिंगर में धारण करने से श्रेष्ठ लाभ मिलता है। लेकिन यदि रविवार को पुष्य नक्षत्र हो तो विशेष और शीघ्र लाभ मिलता है । माणिक्य कम से कम 3 रत्ती का सोने की अँगूठी में धारण करना चाहिए ।

Manikya
Om Sign

जिन लोगों की कुंडली में चंद्र की महादशा चल रही हो उन्हें मोती धारण करना चाहिए। मोती को किसी भी सोमवार को शाम 5 बजे से 7 बजे के बीच अनामिका यानि रिंग फिंगर अथवा कनिष्ठा यानि सबसे छोटी उंगली में धारण करना चाहिए। मोती धारण करते समय इस बात का अवश्य ही ध्यान दे कि मोती कम से कम 4 रत्ती का अवश्य ही हो और इसे चाँदी की अँगूठी में धारण करना चाहिए ।

Moti
Mangal grah
Om Sign

मंगल की महादशा में मूंगा धारण करने से उत्तम फल मिलते है। जिन लोगो की मंगल की महादशा चल रही हो उन्हें मंगलवार के दिन मूँगा धारण चाहिए । मूंगा को मंगलवार के दिन शाम 5 बजे से 7 बजे के बीच अथवा सूर्योदय से 1 घंटे के भीतर अनामिका यानी रिंग फिंगर में धारण करने पर श्रेष्ठ फल प्राप्त होते हैं। यदि मंगलवार को अनुराधा नक्षत्र हो तो बहुत उत्तम है । मूँगा धारण करते समय यह ध्यान रखें कि यह कम से कम 6 रत्ती का हो और इसे सोने की अँगूठी में पहनना चाहिए ।

Ad space on memory museum

दोस्तों यह साईट बिलकुल निशुल्क है। यदि आपको इस साईट से कुछ भी लाभ प्राप्त हुआ हो , आपको इस साईट के कंटेंट पसंद आते हो तो मदद स्वरुप आप इस साईट को प्रति दिन ना केवल खुद ज्यादा से ज्यादा विजिट करे वरन अपने सम्पर्कियों को भी इस साईट के बारे में अवश्य बताएं …..धन्यवाद ।

Pandit Jihttps://www.memorymuseum.net
MemoryMuseum is one of the oldest and trusted sources to get devotional information in India. You can also find various tools to stay connected with Indian culture and traditions like Ram Shalaka, Panchang, Swapnphal, and Ayurveda.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Karva Chauth ka Mahatv, करवा चौथ का महत्त्व, करवा चौथ 2022,

Karva Chauth ka Mahatv, करवा चौथ का महत्व,हिन्दू धर्म विशेषकर उत्तर भारत में करवा चौथ का...

सूर्य को अर्ध्य, Surya Ko Ardhya,

सूर्य को अर्ध्य, Surya Ko Ardhya,भगवान सूर्य देव को अर्ध्य देने के लाभइस...

पेट दर्द के उपाय, pait dard ke upay,

पेट दर्द के उपाय, pait dard ke upay,पेट में दर्द Pait me dard होना एक आम...

गगुरुद्वारा | गगुरुद्वारा ननकाना साहिब

गगुरुद्वारा ननकाना साहिबGurudwara Nankana Sahibननकाना साहब पाकिस्तान के पंँजाब प्रान्त के शेखपुरा जिले में स्थित है। पहले...
Translate »