तिजोरी के उपाय, tijori ke upay,
हर घर में धन रखने का एक नियत स्थान होता है, समान्यता धन को हम किसी तिजोरी, संदूक, अलमारी या अलमारी में रखते है। ज्योतष शास्त्र में धन रखने के स्थान, तिजोरी के उपाय बताये गए है जिनका ध्यान रखने से घर में धन रुकता है, धन में बरकत होती है।
जानिए तिजोरी के उपाय, tijori ke upay, तिजोरी का कमरा कैसा हो, tijori ka kamra kaisa ho, तिजोरी के टिप्स, tijori ke tips,
तिजोरी के उपाय, tijori ke upay,
तिजोरी ( Tijori ) का कमरा चौकोर या आयताकार होना अच्छा रहता है । इसकी ऊंचाई भी अन्य कमरों से कम नहीं होनी चाहिए। इस कमरे दहलीज़ होना शुभ होता है ।
तिजोरी ( Tijori ) के कमरे का रंग हल्का विशेषकर पीला रंग रखना बहुत शुभ होता है । ध्यान रहे इस कमरे का रंग काला, लाल या नीला नहीं होना चाहिए।
तिजोरी ( Tijori ) रखने के लिए सोमवर, बुधवार , बृहस्पतिवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहता हैं।
तिजोरी ( Tijori ) रखने के लिए श्रवण, धनिष्ठा, स्वाति, पुनर्वसु, शतभिषा, उत्तरा, रोहिणी नक्षत्र शुभ माने जाते हैं।
इन दिनों में तिजोरी अथवा अलमारी में धन रखना आरम्भ करना उचित रहता है। इससे धन की लगातार वृद्धि होती है।
कमरे में तिजोरी ( Tijori ) असमतल धरातल पर नहीं सपाट भाग पर ही रखी होने चाहिए ।
ध्यान रहे वह किसी भी दिशा में झुकी न हो। यदि ऐसा हो तो उसे हिलने से बचाने के लिए ईंट-पत्थर की जगह लकड़ी को सहारे के लिए लगाना चाहिए।
तिजोरी ( Tijori ) के सामने भगवान की कोई तस्वीर ना लगाये । हाँ पूर्व या पश्चिम की दीवार पर चाहे तो तस्वीर टाँग सकते है।
तिजोरी ( Tijori ) के नीचे पाये अवश्य ही होने चाहिए। बिना पैर की तिजोरी / अलमारी में रखा पैसा टिकता नहीं है ।
घर की तिजोरी ( Tijori ) के दरवाजे पर कमल पर बैठी हुई तथा सफेद हाथियों के झुन्ड के अग्र भाग से नहलाई जाती हुई लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाएं इससे घर में निरंतर धन की वृद्धि होती है।
तिजोरी के उपाय, tijori ke upay, तिजोरी का कमरा कैसा हो, tijori ka kamra kaisa ho, तिजोरी के टिप्स, tijori ke tips,
दोस्तों यह साईट बिलकुल निशुल्क है। यदि आपको इस साईट से कुछ भी लाभ प्राप्त हुआ हो , आपको इस साईट के कंटेंट पसंद आते हो तो मदद स्वरुप आप इस साईट को प्रति दिन ना केवल खुद ज्यादा से ज्यादा विजिट करे वरन अपने सम्पर्कियों को भी इस साईट के बारे में अवश्य बताएं …..धन्यवाद ।