daridrata dur karne ke upay, दरिद्रता दूर करने का उपाय,
* प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि उसे इस जीवन में धन समृद्धि की कोई भी कमी नहीं हो, लेकिन कई बार लाख प्रयासों के बाद भी कार्यो में अड़चने, धन हानि और आर्थिक संकट बना ही रहता है। चाहे कोई भी काम किया जाय लेकिन असफलता ही हाथ लगती है, जातक के सिर पर कर्जा बना रहता है, घर का आवश्यक खर्च भी उठाना मुश्किल हो जाता है, परिवार समाज में धन के आभाव के कारण अपमानित होना पड़ता है।
* इस बुरी स्थिति, इस आर्थिक संकट मुक्ति पाने के लिए शास्त्रो में एक बहुत ही अचूक उपाय बताया गया है।
* एकादशी के दिन एक उपाय ऐसा है जिसके बारे में विष्णु धर्मेत्तर पुराण में लिखा है कि जो व्यक्ति इस उपाय को करता है उसको जीवन में कभी भी आर्थिक संकट नहीं रहता है।
* यह उपाय केवल माह की दोनों एकादशी के दिन ही करना होता है। मेरूतंत्र के अनुसार इस उपाय से कुण्डली की अशुभ से अशुभ ग्रह दशाओं में भी धन की देवी माता लक्ष्मी का आशीर्वाद निश्चय ही मिलता है।
Published By : Memory Museum
Updated On : 2020-02-15 06:28:00 PM
दोस्तों यह साईट बिलकुल निशुल्क है। यदि आपको इस साईट से कुछ भी लाभ प्राप्त हुआ हो , आपको इस साईट के कंटेंट पसंद आते हो तो मदद स्वरुप आप इस साईट को प्रति दिन ना केवल खुद ज्यादा से ज्यादा विजिट करे वरन अपने सम्पर्कियों को भी इस साईट के बारे में अवश्य बताएं …..धन्यवाद ।