Thursday, March 23, 2023
Home पर्व त्योहार Holi, होली होली के उपाय, Holi ke upay, Holi 2023,

होली के उपाय, Holi ke upay, Holi 2023,

होली के उपाय, Holi ke upay,

होली के दिन Holika ke Din लोग दूसरों के अहित के लिए टोने टोटके बहुत करते है और इसके लिए सफेद खाद्य पदार्थों का प्रयोग ज्यादा किया जाता है इसीलिए होलिका दहन Holika Dahan वाले दिन सफेद खाद्य पदार्थों का सेवन यथा सम्भव नहीं ही करना चाहिये।

होली वाले दिन पूरे दिन अपनी जेब में किसी काले रुमाल या काले कपड़े में काले तिल बांधकर रखें और रात को उसे जलती हुई होलिका में डाल दें। इससे यदि पहले से भी किसी ने कोई टोटका किया होगा तो वह भी समाप्त हो जाएगा।

होली के दिन Holi Ke Din प्रातः से ही किसी भी ऐसे व्यक्ति से जिससे आपका मनमुटाव हों कोई भी वस्तु जैसे पान, इलायची, लौंग, मिठाई आदि न लें,। इस दिन यथासंभव अपना सर भी ढककर रखें ।

राशि नुसार ऐसे खेलें होली जीवन में सुख – समृद्धि, हर्ष – उल्लास का बना रहेगा समय,

यदि आपको लगता है कि लाख प्रयास के बाद भी आपका व्यापार बढ़ नहीं रहा है तो होलिका दहन Holika Dahan के दिन या उससे एक दिन पहले फिटकरी के 6 टुकड़े अपनी दुकान / कार्यालय में छोड़ दें और होलिका दहन के दिन उन्हें लेकर होलिका दहन Holika Dahan के समय कपूर और किसी अनाज के साथ चुपचाप जलती हुई होलिका में डाल दें।

आपके कारोबार को किसी की नज़र नहीं लगेगी, अगर नज़र लगी होगी तो उतर जाएगी, और कारोबार फलना फूलना शुरू हो जाएगा ।

होली वाले दिन प्रात: एक एकाक्षी नारियल लेकर उस पर सिंदूर, धूप, दीप, नैवेद्य चढ़ा कर उसे लाल वस्त्र में बांधकर माता लक्ष्मी से अपने यहाँ पर वास करने की प्रार्थना करते हुए उस नारियल को अपने व्यवसाय स्थल पर रखें, व्यवसाय दिन दूनी रात चौगनी रफ़्तार से बढ़ेगा ।

होली के दिन होलिका की राख ला कर उसकी स्याही बना कर लोहे की कील या सिलाई से एक साफ सफेद कागज पर अपना मुकदमा नम्बर और शत्रु का नाम लिखकर दोबारा जाकर होलिका में डाल दें और हाथ जोड़कर मन ही मन अपनी विजय के लिए प्रार्थना करें आपको अवश्य ही सफलता मिलेगी। ध्यान रहे यह क्रिया बिलकुल चुपचाप करें ।

होलिका दहन Holika Dahan के बाद रात में वहां से आग लाकर उससे घर में गोबर के कंडे जलाकर उसमें नारियल की गिरी और गेंहूँ की बालियाँ भून कर खानी चाहिए इससे धन यश और निरोगिता की प्राप्ति होती है ।

होलिका दहन के दिन यह अति शुभ और दुर्लभ योग भी होंगे उपस्थित, जानिए होलिका दहन का शुभ मुहूर्त

अगर आप चाहते है कि आपका यौवन लंबे समय तक बरक़रार रहे तो आपको होलिका दहन Holika Dahan के बाद घर में सूर्योदय से पहले एक चौकोर टुकड़ा साफ करके उस पर अबीर गुलाल, पुष्प एवं मिठाई अर्पित करके कामदेव का पूजन करना चाहिए इससे पति पत्नी के बीच में हमेशा आकर्षण बना रहता है।

यदि पति पत्नी में आपस में अनबन रहती हो तो होली के दिन 5-5 रत्ती के 5 मोतियों का ब्रेसलेट पहनें, दामपत्य जीवन में मधुरता आ जाएगी ।

अगर तमाम कोशिशो के बाद भी धन बरकत नहीं रहती है तो होली के दिन हनुमानजी के किसी सिद्ध-प्राचीन मन्दिर में 7 बताशे, एक पान और एक पीला जनेऊ, अर्पित करें। तत्पश्चात इसे तीन मंगलवार लगातार हनुमान मंदिर में चढ़ाएं।
आपके घर में धन का अनावश्यक व्यय रुक जायेगा, धन में बरकत होगी ।

कई बार आपको अचानक से सफलता मिलते-मिलते रह जाती है, विवाह में विलम्ब होता है, लगता है जैसे धन को कोई टोक लग गई है धन में बरकत नहीं होती है, परिवार के सदस्यो में आपस में नहीं बनती है तो होली के दिन काले कपड़े में 5, 7 काली हल्दी को बांधकर 7 बार अपने ऊपर से उतार कर मन ही मन में अपनी मनोकामना कहते हुए होली की अग्नि में डाल दें।
इस उपाय के बारे में किसी से भी चर्चा ना करे । सभी काम बनने लगेंगे ।

सुख – समृद्धि, कार्यो में श्रेष्ठ सफलता के लिए होली की रात को अवश्य ही करें ये उपाय

अगर आपको अपने व्यापार , नौकरी से लाभ नहीं मिलता हैं, आर्थिक तंगी बनी रहती है तो होलिका दहन Holika Dahan होने के बाद घर के पूजा स्थल पर नारियल चढ़ायें।
इससे घर में स्थापित देवता प्रसन्न होते है, कार्यो में धन लाभ होने लगता है।

अगर लाख प्रयास के बाद भी किसी विद्यार्थी के परीक्षा में अच्छे नंबर नहीं आते है तो वह होलिका दहन स्थल पर जाकर नारियल, पान तथा सुपारी अर्पित करें। इस उपाय को अभिभावक स्वयं भी अपनी संतान के लिए कर सकते है, लेकिन इस उपाय के प्रयोजन की ( यह उपाय किस लिए कर रहे है ) चर्चा नही करनी चाहिए ।

पूर्णिमा को होली दहन Holi Dahan / होली Holi के दिन रात्रि में चांदी के पात्र में कच्चा दूध में थोड़ी से चीनी और चावल डालकर पति पत्नी चन्द्रमा को अर्ध्य अवश्य ही दें, इससे पति-पत्नी के संबंधों में प्रगाढ़ता आती है।

दांपत्य जीवन में प्रेम बनाये रखने के लिए होलिका दहन की रात एक सूखा नारियल लेंकर उसमें चीनी भर दें। फिर होलिका दहन के समय उसे होलिका की आग में रख दें।
मान्यता है कि ऐसा करने से दांपत्य जीवन सुखमय होता है, आर्थिक पक्ष भी मजबूत होता है।

यहाँ बताये गए उपाय होली के दोनों ही दिन ( होलिका दहन और धुलंडी / रंग वाली होली के दिन ) किये जा सकते है ।

होली, Holi, होली 2023, holi 2023, होली के उपाय, Holi ke upay,

tripathi-ji
कुंडली एवं वास्तु विशेषज्ञ
पंडित पंडित ज्ञानेंद्र त्रिपाठी जी
Pandit Jihttps://www.memorymuseum.net
MemoryMuseum is one of the oldest and trusted sources to get devotional information in India. You can also find various tools to stay connected with Indian culture and traditions like Ram Shalaka, Panchang, Swapnphal, and Ayurveda.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

पेट में गैस, pet me gas,

पेट में गैस, pet me gas,पेट में गैस Pet me gas बनने की समस्या से कई...

pitron ka shradh kaise karen, पितरों का श्राद्ध कैसे करें, pitron ka shradh 2022,

pitron ka shradh kaise karen, पितरों का श्राद्ध कैसे करें,अश्विन माह में पितरों...

सुरीली आवाज के उपाय, surili awaz keupay,

सुरीली आवाज के उपाय, Surli awaz ke upayआवाज़ किसी भी व्यक्ति की पहचान होती है । मीठी,स्पष्ट और...

शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं | Shivling Pe Kya Chaday

शिवपुराण के समस्त मनोकामनाएँ पूर्ण करने के उपायजानिए सावन में शिवलिंग पर क्या चढ़ाने से क्या...
Translate »