nav sanvatsar kaise manayen, नव संवत्सर कैसे मनाएं, nav sanvatsar 2081,
शास्त्रो में हिन्दु नव संवत्सर nav samvatsar को बहुत महत्व दिया गया है ।
कहते है इस दिन कुछ बातो का पालन करने से सम्पूर्ण वर्ष भाग्य साथ देता है शुभ समय बना रहता है , घर परिवार में प्रेम , सहयोग, और कार्यो में श्रेष्ठ सफलता मिलती है, कुंडली के ग्रह अगर अशुभ फल भी दे रहे हो तो शुभ फल देनें लगते है , समाज में मान सम्मान की प्राप्ति होती है । इस दिन शुभ कर्म करने से देवताओं का पूर्ण आशीर्वाद मिलता है ।
जानिए, नव संवत्सर कैसे मनाएं, nav sanvatsar kaise manayen,,नव संवत्सर, nav sanvatsar, नव संवत्सर 2081, nav sanvatsar 2081, नव संवत्सर के उपाय, nav sanvatsar ke upay, हिन्दू नव वर्ष, hindu nav varsh, भारतीय नव वर्ष, bhartiy nav varsh,
भारतीय नव वर्ष,नव संवत्सर कैसे मनाएं, nav sanvatsar kaise manayen,
इस दिन घर की छत पर ऊँचा लाल / केसरीया ध्वज अवश्य लगवाएं । यह ॐ , दुर्गा जी , हनुमान जी किसी का भी हो सकता है ।
इस दिन घर के बाहर दोनों तरफ घी में सिंदूर मिलाकर ॐ , स्वस्तिक का चिन्ह बनायें अथवा इनके अच्छे से स्टिकर लाकर लगाएं ।
इस दिन घर पर तुलसी, शमी , आँवले, बेल पत्र आदि के शुभ पौधे अवश्य ही लगाएं अगर पहले से ही लगे है तो उन्हें जल चढ़ाकर, तिलक लगाकर मीठा अर्पित करें एवं धूप / अगरबत्ती और सांयकाल दीपक जलाएं ।
हिन्दु नव वर्ष hindu nav varsh के प्रथम दिन मंदिर अवश्य जाएँ । वहाँ पर ब्राह्मण / पुजारी के चरण स्पर्श करके, आशीर्वाद ग्रहण करके उनसे नव वर्ष का वर्ष फल, अपना भविष्य फल सुने एवं उन्हें दान दक्षिणा भी अवश्य ही दें ।
शास्त्रो के अनुसार सूर्य जब भी मेष राशी में प्रवेश करें अर्थात चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन प्रात: काल नीम की ताजी कपोलें मिश्री / गुड़ के साथ चबा अथवा पीस कर खाने से वर्ष भर रोग दूर रहते है, इसलिए घर के आसपास नीम का पेड अवश्य ही ढूंढ कर रखिए। यह घर के सभी छोटे बड़े व्यक्तियों को खाना चाहिए । और दूसरो को बाँटना भी चाहिए ।
इस शुभ दिन अपने मित्रो, परिचितों को अच्छे शुभकामना संदेश अवश्य भेजिए , उनका मिलने पर गर्म जोशी से अभिवादन करके उन्हें शुभकामनाएं दें । इससे पुण्य मिलता है और लोगो को नव संवत्सर की जानकारी भी मिलती है ।
हिन्दु नव वर्ष hindu nav varsh के प्रथम दिन अपने घर कारोबार में रोशनी अवश्य ही करें , दीपक जलाएं । इससे देवता प्रसन्न होते है जातक को उनका और सभी शुभ शक्तियों का आशीर्वाद मिलता है ।
इस दिन सम्भव हो तो किसी ना किसी गरीब को भोजन कराएँ और मंदिर / असहाय को दान भी अवश्य करें ।
इस दिन दुर्गा सप्तशती, हनुमानचलीसा, सुन्दर काण्ड आदि का पाठ अवश्य ही करें ।
हिन्दू नव वर्ष hindu nav varsh के प्रथम दिन क्रोध भूल क़र भी ना करें । सबसे प्रेम से मिले बात करें सारा दिन प्रसन्नचित रहे । मान्यता है कि इस दिन ऐसा करने से पूरे वर्ष हर्ष, उल्लास का वातावरण बना रहता है , कोई भी संकट निकट भी नहीं आता है ।
आज नव संवंतर के पहले दिन सांय काल किसी भी हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी को मीठा पान, इत्र और गुलाब के फूल अर्पित करके लाल पेड़े का प्रशाद चढ़ाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें और उन्हें अपनी मनोकामना कहें ।
ऐसा इसके बाद लगातार 7 शनिवार तक करते रहे आपको अपने मनवाँछित कार्य में अवश्य ही सफलता मिलेगी। यह उपाय बिलकुल चुपचाप करें किस कार्य हेतु यह उपाय कर रहे है इसके बारे में किसी से भी चर्चा ना करें ।
इस वर्ष शुभ फलो के लिए कर्म के कारक शनि देव को प्रसन्न रखें । प्रत्येक शनिवार को पीपल की सेवा करें । प्रत्येक शनिवार के दिन सांय काल प्रदोष काल में पीपल के नीचे तेल का दीपक अवश्य जलाते रहे।
घर पर शमी का वृक्ष लगाएं ।
हर मंगलवार और शनिवार को मंदिर जाएँ, नित्य हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करें ।
प्रत्येक शनिवार को शनि मंदिर में शनि की प्रतिमा / शिला पर तेल चढ़ाएं और दशरथ कृत शनि स्रोत्र का पाठ करें ।
माँस – मदिरा का सेवन बिलकुल भी ना करें ।
दूसरो को धोखा ना दें, किसी का भी धन ना हड़पे ।
परिश्रम करने वालों का सम्मान करें।
पशु-पक्षियों की सेवा करें।