सावन में राशिनुसार शिव पूजा
Sawan Me Rashi anusar Shiv Pooja
सावन माह में भगवान शंकर की पूजा आराधना का विशेष महत्व है। सावन में प्रतिदिन भगवान की शिव की पूजा बहुत ही फलदायी है । जो व्यक्ति प्रतिदिन पूजा नहीं कर सकते है, उन्हे सावन के सोमवार के दिन शिव पूजा और व्रत अवश्य ही रखना चाहिए। भगवान शिव के सबसे प्रिय पुष्पों में कनेर, बेल पत्र, शमी पत्र तथा मौलसिरी है । लेकिन पूजन विधान में शमी पत्र का सबसे प्रमुख है । भगवान शिवजी पर पका आम चढ़ाने से विशेष फल प्राप्त होता है । शिवलिंग पर चढ़ाए गए पुष्प, फल तथा जल को ग्रहण नहीं करना चाहिए।
Tags: सावन में राशिनुसार शिव पूजा, Sawan Me Rashinusar Shiv Pooja, Sawan Me Shiv ji ki Puja Kaise Kare, शिव पूजा कैसे करे, Shiv Puja Kaise Kare, Sawan Me Shiv ki Puja Kaise Kare, भगवान शिव को प्रसन्न करने के उपाय
भगवान शिव बहुत ही भोले और शीघ्र प्रसन्न होने वाले है । इनके भक्तों को किसी भी प्रकार के संकट या भय नहीं सताते है। विशेषकर सावन मास में भक्तजन इनकी पूजा करके अपनी सभी मनोकामनाएँ पूर्ण कर सकते है।
Sawan me rashi anusar shiv pooja, सावन में राशिनुसार शिव पूजा,
यहाँ पर हम आपकी राशि के अनुसार भगवान शिव की पूजा, अर्चना बता रहे है जिसे श्रद्धा पूर्वक करके आप निश्चय ही भगवान भोलेनाथ की कृपा प्राप्त कर सकते है ।
अपने कार्यो में सफलता पाने के लिए इन उपायों को अनिवार्य रूप से करें
1. मेष राशि (Mesh Rashi) : इस राशि के लोग भगवान शिव जी को शहद मिश्रित कच्चे दूध से अभिषेक करके लाल चन्दन व लाल रंग के फूल चढ़ायें तथा नागेश्वराय नमः का जाप करें। सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी ।
2. वृष राशि (Vrish Rashi): इस राशि के लोगों के लिए दही से शिव का अभिषेक शुभ फल देता है. इससे धन संबंधी समस्या का निदान होता है. साथ ही भगवान शिव की स्तुति करें, चमेली के फूल चढ़ायें तथा रूद्राष्टाकर का पाठ करें व बिल्व पत्र भी चढ़ाएं तो और जल्दी फल प्राप्त होगा।
अपने कार्यो में सफलता पाने के लिए इन उपायों को अनिवार्य रूप से करें
3. मिथुन राशि (Mithun Rashi) : इस राशि का लोग गन्ने के रस से भगवान शिव का अभिषेक रोज एक महीने तक करें तो जल्दी ही उसकी हर मनोकामना पूरी हो जाएगी. भगवान शिव को धतूरा, भांग चढ़ायें साथ में शिव के पंचाक्षरी मन्त्र का जाप करें।
4. कर्क राशि (Kark Rashi) : इस राशि के शिवभक्त अपनी राशि के अनुसार भांग,शक्कर मिश्रित दूध से भगवान शिव को अभिषेक करें और रूद्राष्टाधयी का पाठ करें। साथ ही आंकड़े के फूल भी अर्पित करें।
5. सिंह राशि (Singh Rashi) : सिंह राशि के व्यक्ति लाल चंदन के जल से शिव जी का अभिषेक करें, भगवान शिव को कनेर के लाल रंग फूल अर्पित करे तथा शिव चालीसा का पाठ करें इससे इनकी हर मनोकामना पूरी होगी।
6. कन्या राशी (Kanya Rashi) : इस राशि के व्यक्तियों को विजया(भांग) मिश्रित जल से भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए इससे यदि इन्हें कोई रोग होगा तो वह समाप्त हो जाएगा, इस राशि के शिवभक्त भगवान शिव को बेलपत्र, धतूरा, भांग आदि चढ़ायें और पंचाक्षरी मन्त्र का जाप करें।
7. तुला राशि (Tula Rashi) : इस राशि के तो लोग भगवान शिव का गाय के घी और इत्र या सुगंधित तेल या मिश्री मिले दूध से अभिषेक करें, केसर मिश्रित मिठाई का भोग भी लगाएं. तथा भगवान शिव के सहस्त्रनाम का जाप करें. इससे इनके जीवन में सुख-समृद्धि आएगी।
8. वृश्चिक राशि (Vrischik Rashi) : शहद मिश्रित जल से भगवान शिव जी का अभिषेक वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शीघ्र फल देने वाला माना जाता है. शहद न हो तो शक्कर का उपयोग भी कर सकते हैं.भगवान शिव को गुलाब का फूल व बिल्वपत्र की जड़ चढ़ायें और रूद्राष्टक का पाठ करें।
9. धनु राशि (Dhanu Rashi) : इस राशि के जातकों को दूध में केसर मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए. साथ ही शिव पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ करना चाहिए.आप भगवान को पीले फूल अर्पित करें एंव खीर का भोग लगायें और शिवाष्टक का पाठ करें।
10. मकर राशि (Makar Rashi ) : आप अपनी राशि के अनुसार तिल्ली के तेल से शिव जी का अभिषेक करें तो आपको हर काम में सफलता मिलेगी.भगवान शिव जी को बिल्व पत्र, धूतरा, फूल, भांग एंव अष्टगंध चढ़ायें और पार्वतीनाथाय नमः का जाप करें।
11. कुम्भ राशि (Kumbh Rashi) : इस राशि के व्यक्तियों को पूरे सावन माह में नारियल के पानी, गन्ने के रस, सरसों के तेल से भगवान शिव का अभिषेक एंव शिवाष्टाक का पाठ करें। इससे इन्हें धन लाभ होगा।
12. मीन राशि (Meen Rashi) : इस राशि के जातक पानी में केशर मिलाकर भगवान शिव जी का अभिषेक करे.शिव जी पर पंचामृत, दही, दूध व पीले फूल चढ़ायें एंव चन्दन की माला से 108 बार पंचाक्षरी मन्त्र का जाप करें।