पेट दर्द के उपाय, pait dard ke upay,
पेट में दर्द Pait me dard होना एक आम समस्या है ,जिससे लगभग सभी व्यक्तियों को जीवन में बार बार सामना करना पड़ता है | इनके कई अलग अलग काऱण हो सकते है । पेट दर्द Pait dard के मुख्य कारण कब्ज का होना, ज्यादा गैस बनना, अपच, विषाक्त भोजन सेवन करना आदि सकता हैं । पेट दर्द Pait dard कई बार बहुत खतरनाक भी हो सकता है ।
यहाँ पर हम कुछ आसान से पेट दर्द के उपाय, Pait dard ke upay बता रहे है जिसको करके आप पेट दर्द Pait dard में निश्चित रूप से आराम प्राप्त कर सकते है,
जानिए, पेट दर्द के उपाय, Pait dard ke upay, पेट दर्द के उपचार, Pait dard ke upchar ।
पेट दर्द के उपाय, pait dard ke upay,
* पेट दर्द ( Pait Dard ) मे हींग बहुत ही लाभकारी है। 5 ग्राम हींग थोडे पानी में पीसकर पेस्ट बनाएं। इसे नाभी पर और उसके आस पास लगायें फिर क़ुछ देर लेटे रहें। इससे 10 मिनट में पेट की गैस निकल जायेगी और पेट दर्द Pait Dard में राहत मिलेगी ।
* पानी में थोडा सा मीठा सोडा डालकर पीने से पेट दर्द में मिनटों में फ़ायदा Pait Dard m en minto me fayda होता है।
अवश्य पढ़ें :- अपने प्रेम में सफलता, मनचाहा जीवन साथी पाना चाहते है तो इस लिंक पर अवश्य क्लिक करें
* जीरा पेट के दर्द ( Pait ke Dard ) मे बहुत ही लाभदायक है । जीरा को तवे पर भून ले । 2-3 ग्राम की मात्रा गरम पानी के साथ दिन मे 3-4 बार लें या वैसे ही चबाकर खाये, पेट दर्द में शीघ्र लाभ प्राप्त होता है।
* 10 ग्राम तुलसी का रस पीने से पेट की मरोड़ व दर्द जल्दी ही ठीक होता है।
* त्रिफला का 100 ग्राम चूर्ण में 75 ग्राम चीनी मिलालें इस चुर्ण का 5 ग्राम की मात्रा में दिन में 2 -3 बार पानी के साथ सेवन करें। इससे पेट की सभी बीमारियां समाप्त होती हैं।
* सूखा अदरक को मुहं मे चूसने से पेट दर्द में तुरन्त राहत मिलती है।
* बिना दूध की चाय पीने से भी पेट दर्द में आराम मेहसूस होता हैं।
* अजवाईन तवे पर भून लें। इसको काला नमक के साथ मिलाकर 2-3 ग्राम गरम पानी के साथ दिन में 3 बार लेने से पेट के दर्द में शीघ्र आराम मिलता है।
अवश्य पढ़ें :- अगर धन की लगातार परेशानी रहती है, धन नहीं रुकता हो, सर पर कर्ज चढ़ा तो अवश्य करें ये उपाय
* एक चम्मच अदरक के रस में 2 चम्मच नींबू का रस और थोडी सी चीनी मिलाकर दिन मे 3 बार लेने से भी पेट दर्द में आराम मिलता है।
* किसी भी पेट दर्द में केला खाना लाभकारी होता है। केला एक पोषक आहार होता है। केले का सेवन से पेट दर्द में शीघ्र आराम मिलता है।
* नींबू के रस में काला नमक, जीरा, अजवायन चूर्ण मिलाकर दिन में तीन चार बार लेने से पेट दर्द से आराम मिलता है।
* हरा धनिया का रस एक चम्मच शुद्ध घी मे मिलाकर लेने से पेट के दर्द में शीघ्र आराम मिलता है।
* अनार पेट दर्द मे बहुत लाभदायक माना गया है। अनार के बीज थोडी मात्रा में नमक और काली मिर्च के साथ दिन में दो तीन बार लें।
* मूली की चटनी, अचार, सब्जी या मूली पर नमक, काली मिर्च डालकर खाने से पेट के सभी रोग दूर होते है।
* चौलाई की सब्जी बनाकर खाने से पेट की सभी बीमारियां समाप्त होती है।
* सौंठ का 1 चम्मच चूर्ण और सेंधा नमक को एक गिलास पानी में गर्म करके पीने से पेट दर्द खत्म हो जाता है।
* इसबगोल को दूध के साथ रात को सोते वक्त लेते रहने से पेट के दर्द में आराम मिलता है ।
अवश्य पढ़ें :- इन उपायों से पीलिया / जॉन्डिस से होगा बचाव, जानिए पीलिया के अचूक उपाय
* प्याज को आग में गर्म करके रस निकाल लें और इस रस में नमक मिलाकर पीएं। इससे भी पेट का दर्द ठीक हो जाता है।
* दो चम्मच ग्राम सौंफ़ रात भर एक गिलास पानी में गलाएं इसे सुबह खाली पेट छानकर पीयें पेंट दर्द मे आराम मिलता है ।
पेट दर्द के उपाय, Pait dard ke upay, पेट दर्द के उपचार, Pait dard ke upchar, पेट दर्द का इलाज, Pait dard ke ilaj,
इस साइट के सभी आलेख शोधो, आयुर्वेद के उपायों, परीक्षित प्रयोगो, लोगो के अनुभवों के आधार पर तैयार किये गए है। किसी भी बीमारी में आप अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य ही लें। पहले से ली जा रही कोई भी दवा बंद न करें। इन उपायों का प्रयोग अपने विवेक के आधार पर करें,असुविधा होने पर इस साइट की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी ।