मस्सो को हटाने के उपाय, masso ko hatane ke upay,
कई बार लोगो के चेहरे, काँख ( बाँहो के बगल में ), त्वचा पर जगह जगह मस्से (Masse) हो जाते है जो बड़ी मुश्किल से जाते है और यदि चले भी जाते हो तो कुछ समय बाद दोबारा वापस निकल आते है, यह समस्या 40-45 वर्ष के बाद बहुत ज्यादा होती है। मस्से, masse, ना केवल देखने में ही ख़राब लगते है वरन इनके कारण बहुत ही असहजता का सामना भी करना पड़ता है,
जानिए मस्सो को हटाने के उपाय, masso ko hatane ke upay, मस्से हटाने के उपाय, Masse Hatane Ke upay, मस्सों से जड़ से कैसे छुटकारा पाएं, Masso se jad se chutkara payen ।
मस्सो को हटाने के उपाय, masso ko hatane ke upay,
मस्सो, masso, को हमेशा के लिए जड़ से हटाने के लिए एक आसान सा उपाय करें।
* मस्सो masso,पर सेब का सिरका किसी रुई से लगाएं, इससे हल्की जलन होगी लेकिन वह थोड़ी देर में ही शान्त हो जाएगी फिर इसे किसी टेप से कवर कर लें । इस टेप को पूरा दिन लगाएं रखें। अगले दिन टेप हटा कर कम से कम आधे घण्टे मस्से को खुला छोड़ दें फिर दोबारा मस्से पर विनिगर को लगा लें।
जलने पर कभी भी भूल कर भी ना करें ये गलतियाँ, अवश्य जानिए कैसे करें जलने के उपचार
ऐसा 3-4 दिन तक करने से मस्से पूरे तरीके से सूख जाएँगे फिर उसे आसानी से किसी नुकीली चीज़ से खुरच दें चूँकि मस्से, masse वाली स्किन डैड हो जाती है इसलिए दर्द नही होगा और उसको खुरचने के बाद भी 2-3 दिन तक एप्पल विनिगर लगाते रहे जिससे वह वहां पर वापस ना आये ।
* अगर चेहरे या शरीर के किसी भी हिस्से में मस्से हो गए है तो उस पर ताजा चूना लगाएं और सूखने पर उसे पान की डांडी से साफ करें मस्से शीघ्र ही जड़ से गायब हो जायेंगे ।
* फिटकरी और काली मिर्च को समान भाग में लेकर, पीसकर दिन में 3 – 4 बार मस्सो और मुहाँसों पर लगाने से वह 2 -3 दिन में ही समाप्त हो जाते है ।
* मस्सो को जड़ से साफ करने के लिए मस्सो पर अरंडी का तेल नियमित रूप से लगायें। इससे धीरे धीरे मस्से नरम पड़ के गायब हो जायेंगे।
इसलिए राहु काल में नहीं करने चाहिए कोई भी शुभ काम, जानिए प्रत्येक दिन का राहु काल का समय
अगर अरंडी का तेल ना मिले तो उसकी जगह कपूर के तेल का भी प्रयोग कर सकते हैं।
यह साधारण और आसान तरीके से मस्से (Masse) ना केवल जड़ से ही गायब हो जायेंगे वरन उस जगह पर दोबारा आएंगे भी नहीं ।